- रवि खरे
मैं कड़ी मेहनत करती रहूंगी: मृणाल ठाकुर
अपनी नवीनतम फिल्म द फैमिली स्टार को लेकर भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची। एक्ट्रेस ने कहा, मुझे इतना प्यार देने के लिए मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं। मुझे दर्शकों के दिलों तक पहुंचने में काफी समय लगा लेकिन अब जब मैंने लोगों के दिलों में जगह बना ली है तो मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। मैं कड़ी मेहनत करती रहूंगी और ज्यादा से ज्यादा फिल्में लेकर आऊंगी। एक्ट्रेस ने आगे कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस फिल्म को ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा। मैंने पहले कभी कोई रॉम-कॉम (रोमान्स कॉमेडी) नहीं किया है। यह मेरा पहला अनुभव है, और लोग इसे पसंद कर रहे हैं। मुझे कॉमेडी करने में बहुत मजा आया। मेरी पिछली सभी भूमिकाएं गंभीर थीं। इस फिल्म पर काम करना मेरे लिए वाकई हवा के झोंके जैसा था। जल्द ही फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी और हिंदी दर्शक भी इसका लुत्फ उठा सकेंगे। द फैमिली स्टार एक तेलुगु भाषा की रोमांटिक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जो परशुराम द्वारा लिखित और निर्देशित है और यह श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के तहत दिल राजू और सिरीश द्वारा निर्मित है। एक्ट्रेस ने कहा कि वक्त तो लगा लेकिन आखिरकार मैंने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली। मृणाल को दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है।
हुमा ने मनाया भाई का जन्मदिन, की मस्ती
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने हाल ही अपने भाई का शाकिब का जन्मदिन मनाया। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बर्थडे बॉय को परेशान करती नजर आ रही हैं। हुमा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में साकिब को अपनी शर्ट पर हैप्पी बर्थडे साकिब का स्टिकर लगाकर गंभीर बातचीत करते हुए दिखाया गया है। हुमा कुरैशी को हाल ही में महारानी के तीसरे सीजन में देखा गया था। इस सीरीज में उन्होंने रानी भारती का किरदार निभाया था। इसमें अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास फिल्म पूजा मेरी जान भी है। मालूम हो कि साल 2011 में मुझसे फ्रेंडशिप करोगे से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाले साकिब को पिछली बार बड़े पर्दे पर 2021 की फिल्म 83 में रणवीर सिंह के साथ देखा गया था।
शूटिंग के लिए मस्कट जा रही सनी लियोन
एक्ट्रेस सनी लियोन फिल्म कैनेडी की शूटिंग के लिए मस्कट जा रही हैं। यह प्रोजेक्ट प्रभुदेवा के साथ सनी का दूसरा सहयोग है। दोनों ने पहले पेट्टा रैप नामक फिल्म में एक गाने के लिए सहयोग किया था। लेकिन, दर्शकों को पहली बार सनी और हिमेश रेशमिया को एक साथ देखने का मौका मिलेगा। सनी लियोन वर्तमान में लोकप्रिय डेटिंग शो, स्प्लिट्सविला के 15वें सीजन की मेजबानी कर रही हैं। इससे पहले शो के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि एमटीवी स्प्लिट्सविला प्यार की विकसित होती गतिशीलता, वास्तविक बने रहने और रिश्तों में बदलते रुझानों के साथ जुड़े रहने का सच्चा रास्ता है।
शेफाली शाह को नेशनल अवॉर्ड जीतने का नहीं मिला कोई फायदा
डार्लिंग्स, दिल धडक़ने दो फिल्मों की अभिनेत्री शेफाली शाह दर्शकों से प्रशंसा चाहती हैं। उनका कहना है कि उन्हें दर्शकों से प्रशंसा मिलना अच्छा लगता है। शेफाली शाह कहती हैं, एक लहर चली थी कि आपको किसी और से परमीशन क्यों चाहिए, आप खुद के लिए काफी हैं। इस बात में दम है, लेकिन मुझे दर्शकों से अप्रूवल चाहिए , जिनसे मैं प्यार करती हूं, उनसे तो सराहना, अप्रूवल सब चाहिए। ये बातें न केवल कलाकार के लिए, बल्कि हर इंसान के लिए मायने रखती हैं। इससे कुछ अच्छा करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, कई साल से मैं काम कर रही हूं, पर पहचान अब मिली है। सत्या फिल्म के लिए मुझे पुरस्कार मिला था। मैंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है, लेकिन उससे काम के प्रस्तावों पर असर नहीं पड़ा। जिस तरह का काम मुझे करना है, उम्मीद है कि वह अब मिल सकेगा। शेफाली शाह ने आगे कहा, जब मेरा अच्छा काम लोगों तक पहुंचेगा, तो उसे देखकर अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में भी कास्ट किया जाएगा। मैं दक्षिण भारतीय, मराठी, बंगाली फिल्में भी करना चाहूंगी। एक्टर के लिए लोगों तक पहुंचना जरूरी है।