बिच्छू इंटरटेंमेंट/मैं अपनी टीम को लेकर प्रोटेक्टिव हूं: जान्हवी

  • रवि खरे
जाह्नवी कपूर

मैं अपनी टीम को लेकर प्रोटेक्टिव हूं: जान्हवी
वर्तमान में सितारों की बढ़ती फीस और उनकी टीम के खर्चों को लेकर हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने बात की । एक्ट्रेस ने कहा कि वह खुद प्रोड्यूसर की बेटी हैं और समझती हैं कि इन खर्चों का कैसे प्रोड्यूसर पर दबाव बनता है। साथ ही उन्होंने बचाव में कहा कि हर कोई यहां सिर्फ पैसों के लिए काम नहीं कर रहा है। हाल ही में जाह्नवी कपूर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि फिल्म सेट पर हर कोई एक कलाकार है। मैं अपनी टीम को लेकर प्रोटेक्टिव हूं और उनके अधिकारों की रक्षा करूंगी। हालांकि, एक प्रोड्यूसर की बेटी होने के नाते मैं यह भी जानती हूं कि ये सभी चीजें एक फिल्ममेकर पर किस तरह का बोझ और दबाव डाल सकती हैं।’ उन्होंने कहा कि मेकर्स के साथ खुलकर बातचीत करना जरूरी है। हर कोई जो एक एक्टर की टीम का हिस्सा है, वह सिर्फ पैसों के लिए काम नहीं करता है। एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘मान लीजिए कि अगर यह वह फिल्म नहीं है, जिससे आपको सब मिल सकता है, तो आप वो एडजस्टमेंट कर सकते हैं और यदि यह वह फिल्म है, जहां आपकी टीम को वह मिल सकता है जो आप चाहते हैं, तो आप उन्हें वह दीजिए। सब लोग यहां सिर्फ पैसों के लिए काम नहीं कर रहे हैं। कुछ लोग काम पाने के लिए भी काम कर रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि इन चीजों के बारे में समझना आसान है।’वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव ने काम किया है।

केडी – द डेविल में सभी का दिल जितने के लिए तैयार है शिल्पा शेट्टी
बालीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी केडी – द डेविल में सत्यवती के रूप में सभी का दिल जितने के लिए तैयार है। शिल्पा शेट्टी ने मैसूर में ध्रुव सरजा और संजय दत्त स्टारर इस फिल्म का आखिरी शेड्यूल पूरा कर लिया है। मार्च में, यह घोषणा की गई थी कि अभिनेत्री सत्यवती के रूप में केडी के बैटलफील्ड में शामिल होंगी। पोस्टर में शिल्पा रेट्रो लुक रिलीज किया गया था, जिसमे वे पोल्का डॉट्स साड़ी और ओवरसाइज्ड चश्मा पहने हुए नजर आईं थीं। केडी – द डेविल के निर्देशक प्रेम ने शिल्पा को एक पावर हाउस कहा था और लिखा था, युद्ध राज्यों के बीच होता है और एक राज्य को एक शक्तिशाली सत्यवती की आवश्यकता होती है। शिल्पा पहले भी कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं, इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और नोरा फतेही भी होंगी। 1970 के दशक की बैंगलोर की सच्ची घटनाओं पर आधारित एक पीरियड एक्शन एंटरटेनर, केडी – द डेविल में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, संजय दत्त और वी रविचंद्रन भी हैं।

कंगना रनौत मंडी की बन गईं क्वीन, पहले ही चुनाव में हुई एक्ट्रेस की धाकड़ जीत
क्वीन, पंगा, और मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली कंगना अब पॉलिटिक्स में अपनी धाक जमाने के लिए तैयार हैं। कंगना रनौत को जबसे बीजेपी ने मंडी से टिकट दी थी, तबसे ही एक्ट्रेस लगातार चर्चा में बनी रहीं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपनी रैली और प्रचार को लेकर एक्ट्रेस सुर्खियों में छाई रहीं। वहीं इस कड़ी मेहनत के बाद अब कंगना को इसका फल भी काफी अच्छा मिला है। एक्ट्रेस की राजनीति डेब्यू हिट हो गई है। मंडी सीट से उन्होंने विक्रमादित्य सिंह को हराकर 537022 वोटों से धाकड़ जीत हासिल कर ली है। बता दें कि देश भर में छोटी काशी के नाम से मशहूर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट रही, जहां भाजपा से कंगना रनौत और कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। बता दें कि विक्रमादित्य सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बेटे हैं। ऐसे में विक्रमादित्य सिंह को हराकर जीत हासिल करना कंगना के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है।

Related Articles