रवि खरे
शादी की पहली सालगिरह होगी खास, विक्की संग पहुंचीं हिल स्टेशन
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो किसी हिल स्टेशन की हैं। उन तस्वीरों से साफ है कि शादी की पहली सालगिरह विक्की और कैटरीना किसी हिल स्टेशन पर मनाने वाले हैं। दुनिया और मीडिया की भीड़ से दूर। 9 दिसंबर को इनकी शादी को एक साल पूरा होने वाला है। शादी की पहली एनिवर्सरी हर किसी के लिए सबसे खास होती है। लिहाजा बिजी शेड्यूल में से थोड़ा समय निकालकर दोनों ने ये खास दिन एक दूसरे के साथ ही सेलिब्रेट करने का फैसला किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर 3 तस्वीरें शेयर की हैं जो किसी हिल स्टेशन की है बेहद ही खूबसूरत नजारा, आलीशान प्रॉपर्टी और मानो धरती आसमान से मिल रही हो.. इतनी खूबसूरत लोकेशन पर पहुंचकर कैटरीना और भी हसीन लग रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा पहाड़ों में.. साथ ही उन्होंने कैमरे की इमेज शेयर की और लिखा हसबैंड.. यानि कैटरीना की इतनी खूबसूरत तस्वीरें किसी और ने नहीं बल्कि विक्की ने क्लिक की हैं। आपको बता दें कि बीत साल कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर को शादी की थी।
पाक सिंगर के न्यूड वीडियो.. बोली वायरल करने वालों के लिए काबे में जाकर बद्दुआएं कीं
पाकिस्तान की मशहूर सिंगर राबी पीराजादा साल 2019 में अपने न्यूड वीडियो और तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर छा गई थीं। उनके वायरल हुए वीडियोज में देखा जा सकता है कि वो खुद फ्रंट कैमरे से वीडियो शूट कर रही हैं पूरी तरह से न्यूड हैं। कई वीडियोज में उन्हें खुद अपने कपड़े उतारते हुए देखा जा सकता है। उस वक्त सिंगर ने कहा था कि यह तमाम वीडियो मैंने खुद अपने मोबाइल से बनाई थीं जो बाद में डिलीट कर दी थी लेकिन मैंने अब वो मोबाइल बेच दिया और किसी ने उसका डाटा रिकवर करने के बाद उन्हें वायरल कर दिया। अपने साथ हुई इस घटना को लेकर सिंगर राबी पीरजादा ने यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की है। राबी पीरजादा ने कहा कि परिवार में सब जानते हैं कि क्या हुआ था, लेकिन परिवार के बाहर लोगों ने मेरे साथ क्या किया, यह मैं नहीं बता सकती, उस वक्त मेरा सबको गोली मारने का मन करता था। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मैं खाना-ए-काबा (मक्का) गई और उन लोगों के लिए बद्दुआएं कीं।
कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस ने कही बड़ी बात, अजय के साथ लॉन्च होने से किया था इंकार
साउथ फिल्मों की स्टार कीर्ति सुरेश ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। इन दिनों साउथ का सिनेमा तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और तमाम भाषाओं की अभिनेत्रियां वहां काम करने के लिए इच्छुक हैं। ऐसे में कीर्ति सुरेश के इस बयान ने हर किसी को हैरान किया है कि साउथ की इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का अस्तित्व मौजूद है। उन्होंने कास्टिंग काउच से जुड़े अपने अनुभवों को एक इंटरव्यू में शेयर किया है। तेलुगु फिल्म महानटी के लिए 2018 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं कीर्ति सुरेश ने साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की मौजूदगी पर कहा कि मेरे साथ काम कर चुकीं कई अभिनेत्रियों ने मुझसे अपने अनुभव बांटे हैं। लेकिन अभी तक मैं ऐसे किसी अनुभव से नहीं गुजरी। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से भद्र ढंग से पेश आती हूं और अपनी बात साफ शब्दों में कहती हूं, इसलिए शायद मेरे संग कभी किसी ने गलत इरादे से ऐसी-वैसी बात करने की कोशिश नहीं की।
अपने से 24 साल छोटी पूजा हेगड़े को डेट कर रहे सलमान खान
पूजा हेगड़े को सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ के लिए चुना गया है, फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इन सबके बीच एक अफवाह ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। सलमान और पूजा पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। वो इन दिनों अचानक से बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ एक जबरदस्त अफवाह का पार्ट बन गई हैं। उमैर संधू नाम के एक स्वयंभू फिल्म समीक्षक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस भयावह अफवाह को पोस्ट किया कि सलमान खान और पूजा हेगड़े टिनसेल शहर में नए कपल हैं। यहां उन्होंने अपने हैंडल पर लिखा है, ब्रेकिंग न्यूज: टाउन में न्यू कपल !!! मेगा स्टार सलमान से प्यार हो गया !! उनके प्रोडक्शन हाउस ने भी उन्हें अगली 2 फिल्मों के लिए साइन किया है …