बिच्छू इंटरटेंमेंट/द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल की रिलीज से बढ़ेगा विवाद? सुर्खियों में फिल्म

  • रवि खरे
द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल की रिलीज से बढ़ेगा विवाद? सुर्खियों में फिल्म
बांग्लादेश का मुद्दा इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। वहां भडक़ी हिंसा की आग में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हमले हो रहे हैं। इस तरह की सत्य घटनाओं को सिनेमा पर अक्सर दिखाया जा चुका है। द कश्मीर फाइल्स इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। इसी कड़ी में अब वेस्ट बंगाल पर आधारित एक मूवी इसी महीने रिलीज के लिए तैयार है। निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल बंगाल की सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म होगी, जिसमें पश्चिम बंगाल में फैले हिंदुओं के प्रति हिंसा, लव जिहाद और बिगड़ी कानून व्यवस्था को दिखाया जाएगा। यानी पश्चिम बंगाल के लोगों की समस्याओं को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने इस बारे में कहा, हमने जितनी मेहनत से इस फिल्म को बनाया है, उससे कहीं अधिक मेहनत इसकी रिलीज करने के लिए करनी पड़ी। फिल्म के कई सीन ऐसे हैं, जिन्हें रीशूट करना पड़ा। हमने फिल्म को सेंसर बोर्ड में पहले ही रिव्यू के लिए दे दिया था, जिसमें हमें काफी लंबा समय तक इंतजार करना पड़ा। आखिरकार हमारी फिल्म को हर तरफ से रिलीजिंग के लिए ग्रीन सिग्नल मिल गया है। 30 अगस्त को ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज के लिए शेड्यूल की गई है।

हुमा कुरैशी अपना स्ट्रगल देख हुईं हैरान, बोलीं- मेरा शरीर कितना कुछ सहता है
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हुमा कुरैशी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने व्यस्त दिन की एक झलक शेयर की और बताया कि कैसे वो अपने शरीर को अलग- अलग चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं। उन्होंने कहा कि कभी-कभी उन्हें खुद भी यकीन नहीं होता कि वह अपने शरीर से कितना कुछ करवा लेती हैं। हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर अपने दिनचर्या की कुछ झलकियां का जिक्र करते हुए बताया कि वह दिनभर कैसे एक्सरसाइज, शूटिंग, और प्रमोशनल इवेंट्स में जुटी रहती हैं। हुमा कुरैशी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे एक मंद रोशनी वाली जगह पर बैठी हुई हैं। पोस्ट के साथ अभिनेत्री ने कहा कि कभी-कभी तो उन्हें भी यकीन नहीं होता कि उनका शरीर ये क्या- क्या सह जाता है। उन्होंने ये भी बताया कि वे एक दिन में क्या-क्या करती हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वे इससे खुश हैं। हुमा कुरैशी ने कैप्शन में कहा, कभी-कभी तो मुझे यकीन ही नहीं होता कि मेरा शरीर मुझे कैसा सहता है… अजमेर के पास पूरा दिन शूटिंग, पैक अप के बाद कार्डियो, ओलंपिक देखना (जाहिर है), जयपुर के लिए तीन घंटे की ड्राइव, सुबह 6 बजे फ्लाइट पकड़ना, सुबह 8 बजे उतरना और सीधे शूटिंग पर जाना। हालांकि, हुमा को इससे कोई ऐतराज नहीं है, क्योंकि उन्होंने इसे अपनी बेहतरीन जिंदगी बताया है। एक्ट्रेस ने आगे कहा, मैं किससे मजाक कर रही हूं? बेहतरीन जिंदगी है… मैं इसे किसी और तरीके से नहीं चाहती हूं। मेरी जिंदगी में हर चीज के लिए आभारी हूं।

इमरान खान ने बॉडी बनाने के लिए लिया था स्टेरॉइड्स का सहारा
बॉलीवुड के कई सितारे अक्सर अपनी फिटनेस और बॉडी के लिए सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन कभी-कभी ये फिटनेस पीछे एक कड़वा सच भी छिपा होता है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला खुलासा हाल ही में अभिनेता इमरान खान ने किया है। एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी माचो लुक पाने के लिए स्टेरॉइड्स का सहारा लिया था। हालांकि, उन्हें आज इस बात का पक्षतावा भी है, क्योंकि फायदेमंद साबित नहीं हुआ। इमरान खान ने मर्दाना दिखने के दबाव पर चर्चा करते हुए कहा, पिछले 2010-20 के सालों में ये पुरुषों के लिए भी दबाव का  कारण बनने लगा है। खास तौर पर सुपरहीरो जॉनर के आने के बाद और ऋतिक इसके सपोर्टर थे। 90 के दशक में भी, सलमान खान और संजय दत्त बड़े पैमाने पर मैस्कुलिन डूड थे। जब आप इसे ज्यादा से ज्यादा देखते हैं, तो आप दबाव महसूस करने लगते हैं और खुद से कहते हैं, मुझे भी ऐसा दिखना चाहिए। सोशल मीडिया ने भी इसे और बढ़ा दिया है। इमरान खान ने फिल्म किडनैप के लिए अपना वजन बढ़ाया था। इमरान ने ये भी खुलासा किया कि बॉलीवुड में फेमस मैस्कुलिन इमेज में फिट होने के लिए उन्होंने स्टेरॉयड का सहारा लिया। इमरान खान ने कहा, लंबे समय तक, मैंने इसके हिसाब से होने की कोशिश की, लेकिन मैं कैप्टन अमेरिका जैसा नहीं बना हूं, मेरे पास थॉर जैसा शरीर नहीं है। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। मैंने सभी चीजें लीं। मैंने स्टेरॉयड का भी सहारा लिया, लेकिन ये टिकाऊ नहीं है।

Related Articles