- रवि खरे
तूफान ला दिया अनुष्का और कार्तिक की तस्वीरों ने
हाल ही में बालीवुड कपल अनुष्का सेन और कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया और फैन्स फोटो में कैप्चर की गई उनकी आकर्षक केमिस्ट्री को देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। अनुष्का सेन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्तिक आर्यन संग लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों स्टार्स का बेहद क्यूट अंदाज नजर आया हैं। तस्वीरों में दुनिया भर में लोकप्रिय यह जोड़ी एक साथ बेहद प्यारी लग रही है और उनकी केमिस्ट्री को नजरअंदाज करना मुश्किल है। ऐसे में यह कोई हैरानी की बात नहीं कि फैन्स पहले से ही दोनों की एक साथ और तस्वीरों की डिमांड कर रहे हैं। अनुष्का और कार्तिक दोनों की दुनिया भर में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके फैन्स उन्हें एक साथ देखने के लिए बेताब हैं। फिलहाल फैंस को इन स्टार्स की इस झलक से ही तसल्ली करनी होगी। हालांकि, अनुष्का और कार्तिक दोनों में नेचुरल चार्म और करिश्मा है जो उन्हें स्क्रीन पर चमकाता है, और उन्हें एक प्रोजेक्ट में एक साथ देखना उनके प्रशंसकों के लिए एक सपने के सच होने जैसा होगा।
दिल को छू लेने वाली कहानी है फिल्म ब्लैक की
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा, संजय लीला भंसाली की जीवंत प्रतिभा और उनकी अवधारणा और अहसास की सुंदरता में अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक को रिलीज हुए आज 19 साल हो गए हैं। बॉलीवुड फिल्म निर्माता भंसाली की फिल्म ब्लैक के नेटफ्लिक्स पर पहले डिजिटल प्रीमियर के मौके पर बिग बी ने कहा कि यह एक ऐसी टाइमलेस फिल्म है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। फिल्म में विजनरी फिल्म मेकर की बेजोड़ नजर, सिनेमेटिक ब्रिलियंस, और कहानी सुनाने का शानदार तरीके का उदाहरण भी देखने मिलता है। ब्लैक के रिलीज के लगभग 20 साल बाद भी, दर्शक फिल्म से अपना जुड़ाव महसूस करते हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज और रानी मुखर्जी जैसी बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस को एक्टिंग को आज भी दर्शकों द्वारा याद किया जाता है। फिल्म की श्रेष्ठता सच में भंसाली की फिल्मों के बनाने के तरीके का सबूत है, जिसमें वे एक दिल को छू लेने वाली कहानी सुनाते हैं जो मानव भावनाओं की जटिलताओं में गहराई से उतरती है।
सलार: पार्ट 1 सीजफायर का दुनिया भर में जलवा
साउथ के स्टार प्रभास की बेहतरीन अदाकारी से सजी सलार: पार्ट 1 सीजफायर ने अपना जलवा दुनिया भर में बिखेरा है। इससे पहले दर्शकों ने कभी ऐसी एक्शन सीक्वेंस, मजबूत स्टोरीटेलिंग, इमोशनल फैक्टर नहीं देखे। फिल्म में प्रभास और पृथ्वी सुकुमारन के धमाकेदार प्रदर्शन को पेश किया है। यहीं नहीं, इस फिल्म ने अपने थिएट्रेकिल रिलीज के साथ, अपनी डिजिटल स्ट्रीमिंग में भी अपना दम दिखाया है। दरअसल, फिल्म को हाल ही में तमिल, तेलुगु कन्नड़ और मलयालम में प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया, और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल हुई। इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि फिल्म टॉप 10 स्थानों पर ग्लोबल चार्ट पर छा गई है। ये फिल्म असल में एक इंटरनेशनल सफलता के रूप में उभरी है क्योंकि देश के अलावा, दुनिया भर के दर्शकों ने प्रशांत नील की फिल्म को पसंद किया है।
31 साल बड़े एक्टर के साथ इंटीमेट हुईं एक्ट्रेस जेना ओरटेगा
नेटफ्लिक्स की सीरीज वेडनेसडे से दुनियाभर में लोकप्रिय हुईं एक्ट्रेस जेना ओरटेगा इस वक्त सोशल मीडिया में लोगों के निशाने पर हैं। वजह है उनकी आने वाली फिल्म मिलर्स गर्ल में उनका एक बोल्ड सीन, जो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहा है। इस सीन के बाहर आने से जेना के फैंस सदमे में हैं और सोशल मीडिया में इसकी निंदा कर रहे हैं। मिलर्स गर्ल ब्लैक कॉमेडी ड्रामा है। फिल्म में जेना 18 साल की स्टूडेंट के किरदार में हैं, जो अपने टीचर की तरफ आकर्षित हो जाती है और दोनों के बीच रिलेशनशिप बन जाती है। टीचर के किरदार में मार्टिन फ्रीमैन हैं। दोनों पर फिल्माये गये बोल्ड सीन का विरोध करने की वजह इन दोनों के बीच उम्र का फासला भी है। जेना जहां 21 साल की हैं, वहीं मार्टिन 52 के हैं। 31 साल बड़े एक्टर के साथ इस तरह के सीन देखकर यूजर्स भडक़ गये हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा- जेना ओरटेगा का सीन अभी देखा है। अब कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले रहा हूं।