- रवि खरे
‘रंजिश’ करके अमाला ने सिनेमा में छोड़ी अपनी छाप, 15 लोगों के सामने बोल्ड सीन देकर मचाया था तहलका
साउथ की बिंदास अभिनेत्रियों का जिक्र हो और अमाला पॉल का नाम ही न लिया जाए, ऐसा होना नामुमकिन है। अमाला पॉल उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो अपने बोल्ड अंदाज से फैंस का दिल लूटने में माहिर हैं। वह कॉलेज के दिनों से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहती थीं। साल 2010 के दौरान फिल्म वीरसेकरन से तमिल सिनेमा में एंट्री की। अमाला ने अपनी अदाओं से साउथ सिनेमा में ऐसी छाप छोड़ी कि फैंस उनके दीवाने हो गए। आलम यह है कि फिल्ममेकर उन्हें हर हाल में अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं। हाल ही में उन्होंने वेब सीरीज रंजिश ही सही में काम किया और अपने बिंदास अंदाज की छाप फैंस के दिल पर छोड़ दी। अपको यह जानकर हैरानी होगी कि अमाला अपने किरदार में उतरने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहती हैं। दरअसल, अमाला पॉल ने फिल्म अदाई के लिए बेहद बोल्ड सीन देकर सनसनी मचा दी थी। इस फिल्म में अमाला को न्यूड सीन करना था, जिसके लिए उन्हें स्पेशल कॉस्ट्यूम पहनने की सलाह दी गई थी। हालांकि, रियल सीन देने के लिए अमाला ने 15 लोगों के सामने बेहद बोल्ड सीन दिए थे, जिसके लिए उनकी काफी सराहना हुई थी।
गाना रिकॉर्ड करने से पहले कई बातों का खास ध्यान रखते हैं हार्डी संधू
हार्डी किसी भी गाने को सही तरीके से रिकॉर्ड करके उसे श्रोताओं के सामने प्रस्तुत करने के बीच कलाकार और उसकी टीम को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। फिलहाल गायन के साथ-साथ बतौर अभिनेता भी स्वयं को स्थापित करने की कोशिशों में जुटे हार्डी संधू भी कुछ ऐसी बातों का खास ध्यान रखते हैं। वह कहते हैं कि पहली बात तो यह कि उस गाने पर मेरी पकड़ अच्छी हो। दूसरी बात यह कि मुझे गाना पूरा याद हो। अगर आपको गाना याद नहीं होता है, तो रिकार्ड करते हुए उसमें भाव नहीं आते हैं। सिर्फ पढक़र गाने पर पूरा गाना सतही लगता है। म्यूजिक में मैं तकनीकी तौर पर ज्यादा नहीं घुसता हूं, बस अपने कानों पर यकीन करता हूं कि जो गाना बन रहा है म्यूजिक उसके हिसाब से सूट कर रहा है या नहीं, बस। अगर वो ठीक नहीं लगता तो मैं टीम से चर्चा करता हूं कि क्या-क्या चीजें बदली जा सकती हैं।
जब अमृता राव ने सेट पर दे दी थी ईशा देओल को गाली
हाल ही में ईशा देओल की फिल्म एक दुआ को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में नॉन-फीचर फिल्म कैटेगरी में खिताब से नवाजा गया। ईशा ने धूम, अनकही, इंसान, कोई मेरे दिल से पूछे, नो एंट्री जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया। इनमें से एक फिल्म प्यारे मोहन भी है जिसकी शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी को-एक्टर अमृता राव को जोरदार तमाचा मार दिया था। फिल्म प्यारे मोहन साल 2006 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ईशा देओल के अलावा अमृता राव, विवेक ओबेरॉय और फरदीन खान भी लीड रोल में थे। ईशा और अमृता के बीच कुछ अनबन थी और इस दौरान दोनों के बीच लड़ाई हो गई। ऐसे में अमृता ने ईशा को गाली दे डाली और ईशा ने पलटकर अमृता को जोरदार थप्पड़ मार दिया। ईशा देओल ने इसपर खुलकर बात की थी। अमृता ने डायरेक्टर इंद्र कुमार और कैमरामैन के सामने मेरे साथ बद्तमीजी की थी और मुझे लगा कि यह पूरी तरह से गलत है। अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट और डिग्निटी की रक्षा के लिए, मैंने गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मार दिया। ईशा ने आगे यह भी कहा कि उन्हें थप्पड़ मारने पर कोई पछतावा नहीं क्योंकि अमृता यह डिजर्व करती थीं।