बिच्छू इंटरटेंमेंट/होली पर टॉपलेस हुईं आकांक्षा पुरी, सेंशुअस फोटोशूट से इंटरनेट पर मची सनसनी

  • रवि खरे
आकांक्षा पुरी

होली पर टॉपलेस हुईं आकांक्षा पुरी, सेंशुअस फोटोशूट से इंटरनेट पर मची सनसनी
लव लाइफ, स्वयंवर और बिग बॉस सीजन 17 को लेकर लाइमलाइट बटोरने वालीं आकांक्षा पुरी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। होली के मौके पर आकांक्षा ने सेंशुअस फोटोशूट कराया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिग बॉस फेम आकांक्षा पुरी ने होली के दिन टॉपलेस फोटोशूट कराया है। तीन तस्वीरों की सीरीज में एक्ट्रेस ने एक से बढक़र कातिल अदाएं दिखाते हुए पोज दिया।  इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आकांक्षा ने कैप्शन में लिखा, गुलाल हो… तो लाल हो। आपका फेवरेट कलर क्या है? इन तस्वीरों पर लोग अपना दिल हार बैठे हैं। लोगों ने उन्हें हॉट और गॉर्जियस कहकर कमेंट किया। वहीं एक यूजर ने कहा, आपने माता पार्वती का किरदार निभाया है। कम से कम आप आज के दिन उसकी तो मर्यादा रख लेतीं। सलमान खान के फैमिली शो बिग बॉस सीजन 17 में लिप-लॉक करना आकांक्षा पुरी को भारी पड़ गया था। शो में अपने एलिगेंट पर्सनैलिटी के लिए जानी जाने वालीं आकांक्षा ने एक टास्क के दौरान जद हदीद को लिप-लॉक किया था। कई सेकंड्स तक दोनों ने किस वाला टास्क किया और फिर वीकेंड का वार में सलमान खान ने उन्हें बहुत खरी-खोटी सुनाई थी। इस किस टास्क ने आकांक्षा को शो से बाहर भी करवा दिया था। वह कुछ ही दिन रियलिटी शो में रह पाई थीं। फिलहाल, भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में काम करने के बाद जल्द ही आकांक्षा श्रंगारिका शो में नजर आएंगी। शो में वह आभा की भूमिका में दिखाई देंगी।

तापसी पन्नू ने की बॉयफ्रेंड से गुपचुप शादी? कॉकटेल पार्टी में दिखे बॉलीवुड सितारे
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसकी वजह तापसी पन्नू की गुपचुप शादी बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बोय से शादी कर ली है। दोनों एक-दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे थे। वैसे दोनों की शादी की तस्वीरें अभी सामने नहीं आई हैं। हल्दी-कॉकटेल जैसे फंक्शन्स की तस्वीरें जरूर सामने आई हैं, जिन्होंने इस बज को और हवा दे दी है। बताया जा रहा है कि तापसी पन्नू और मैथियास बोय, दोनों शनिवार को उदयपुर में शादी के बंधन में बंध गए। शादी के फंक्शन बुधवार को शुरू हुए। समारोह में उनके परिवार के लोगों के साथ ही करीबी दोस्त शामिल हुए। थप्पड़ और दोबारा में तापसी के साथ काम कर चुके अभिनेता पावेल गुलाटी भी शादी में पहुंचे। अनुराग कश्यप, जो तापसी के अच्छे दोस्त भी हैं, शादी समारोह में शामिल हुए। इस समारोह में स्क्रीन राइटर कनिका ढिल्लों और हिमांशु शर्मा भी मौजूद थे। सामने आई तस्वीरों में एक खूबसूरत रिसॉर्ट देखने को मिल रहा है, जिसके बैकग्राउंड में छोटे पहाड़ भी नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो इसी खूबसूरत जगह तापसी ने शादी की रस्में निभाई हैं। शादी के फंक्शन्स के साथ ही हल्दी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें तापसी पन्नू की बहन शगुन और कजिन इवानिया पन्नु नजर आ रही हैं। सभी पीले आउटफिट्स में कमाल के लग रहे हैं।

बादशाह के गाने पर अवनीत ने किया ऐसा डांस, फैंस बोले- कोई नहीं कर सकता मैच
एक्ट्रेस अवनीत कौर का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वह खूबसूरत मूव्स के साथ अपनी अदाए पॉपुलर सिंगर और रैपर बादशाह और करण औजला के नए गाने पर दिखाती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का वीडियो देख फैंस रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हॉली हॉली नचे, गॉड डैम। वीडियो को शेयर करते ही फैंस का रिएक्शन आना लाजमी था। एक यूजर ने लिखा, फाइन एज अ वाइन। दूसरे यूजर ने लिखा, द एक्सप्रैशन क्वीन। तीसरे यूजर ने लिखा, सूपर्ब वीडियो। चौथे यूजर ने लिखा, आपका डांस देखना पसंद है आपके डांस मूव्स को कोई नहीं कर सकता मैच। इससे पहले सोशल मीडिया पर फिल्म टीकू वेड्स शेरू का एक इनसाइड वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें बार्बी डॉल की तरह ड्रेस अप हुईं अवनीत कौर डांस आई थीं।

Related Articles