- रवि खरे
मैरिटल यौन शोषण सीन पर एक्ट्रेस मानसी टसक ने तोड़ी चुप्पी
फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है। मूवी में विलेन बने बॉबी देओल ने कुछ मिनटों की एक्टिंग से ही ऑडियंस को अपने कैरेक्टर के एनिमल से रुबरू करवाया। फिल्म का एक सीन है, जब बॉबी अपनी शादी के दिन सबके सामने पत्नी के साथ इंटीमेट होने की कोशिश करते हैं। फैंस ने फिल्म के कई सीन्स में से इस एक सीन पर भी मेकर्स को खरी खोटी सुनाई है। मानसी ने बॉबी के कैरेक्टर को जस्टिफाई करते हुए सीन को दिखाने का सार समझाया है। जहां पूरी दुनिया मैरिटलरेप केस पर हल्ला मचा रही है, वहीं, एक्ट्रेस मानसी टसक ने इस सीन के फेवर में बात की है। उन्होंने बताया कि अबरार हक का कैरेक्टर उस वक्त सदमे में आ गया, जब उसे अपने भाई की मौत के बारे में पता लगा। उसके बाद जो हुआ, वो ऑडियंस को यह बताने के लिए था कि असली एनिमल आ रहा है। एक्ट्रेस ने कहा, कोई भी यह उम्मीद नहीं लगाता है कि उसकी शादी ऐसे खत्म हो। जब वेडिंग सीक्वेंस शुरू होता है, अगर आपने लाइट्स देखी, जिस तरह से सब किया गया था, वह कितना सुंदर था। इस सीक्वेंस पर प्ले किया गया म्यूजिक वायरल हो गया है। शादी एक खूबसूरत अंत की तरफ जा रही थी और तभी आप देखते हो कि आपके साथ ऐसा होता है। ये ऑडियंस को मैसेज देने के लिए था कि एनिमल आ रहा है।
600 करोड़ क्लब में एनिमल ने ली एंट्री दुनियाभर में तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल ने 90 करोड़ से ज्यादा की वर्ल्डवाइड ओपनिंग लेकर लेकर धांसू रिकॉर्ड बनाया। पहले हफ्ते में फिल्म ने 563.3 करोड़ का धमाकेदार बिजनेस कर बॉक्स ऑफिस हिला डाला। लेकिन एनिमल की रफ्तार यहीं खत्म नहीं होती। फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी ताबड़तोड़ बिजनेस के साथ की है। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी एनिमल रिलीज के दिन से सुर्खियों में है। सीन और डायलॉग्स की वजह से फिल्म लाइमलाइट में बनी हुई है। एनिमल पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह के क्रिटिसिज्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपन हुई। फिल्म को महिला विरोधी और वायलेंस से भरा बताया गया है। मगर तमाम आलोचनाओं को पार करते हुए ये फिल्म एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। फिल्म ने अब वर्ल्डवाइड कलेक्शन से संजू का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। एनिमल मूवी ने 8वें दिन दुनियाभर में 600 करोड़ का आंकड़ा सक्सेसफुली पार कर लिया है। फिल्म का टोटल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 600.67 करोड़ पर आ रुका है।
बहन के संगीत सेरेमनी में सान्या मल्होत्रा ने किया शानदार डांस
सान्या मल्होत्रा अपनी एक्टिंग के अलावा डांस के लिए भी काफी मशहूर हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब अदाकारा ने अपने डांस का असली रंग अपनी बहन शगुन मल्होत्रा की शादी में दिखाया। हाल ही में सान्या की बड़ी बहन की शगुन शादी के बंधन में बंधी है, जिसके संगीत सेरेमनी में सान्या ने जबरदस्त डांस किया। सान्या मल्होत्रा ने इस खास मौके पर अपने फेवरेट हीरो शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के गाने वन टू थ्री फोर गेट गेट ऑन दी डांस पर अपने डांस पार्टनर के साथ थिरकती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने अपने डांस से संगीत सेरेमनी में चार चांद लगा दिए। इस मौके पर सान्या मल्होत्रा ब्लैक कलर की शिमरी साड़ी पहने शानदार डांस करती नजर आ रही हैं। बता दें कि सान्या डांस में माहिर हैं।
24 घंटों में 103 मिलियन व्यूज हासिल कर डंकी ड्रॉप 4 ने रचा इतिहास
इस साल किंग खान की डंकी भी धूम मचाने वाली है हालांकि अभी तो ट्रेलर ही आया है, लेकिन फैंस उसके भी दीवाने हो रहे हैं। डंकी ड्रॉप 4 (ट्रेलर) ने रिलीज होते ही एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। ट्रेलर ने 24 घंटों में 103 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं। ये दिल छू लेने वाली भावनाएं जगाने के साथ टिपिकल राजकुमार हिरानी सिनेमा की खूबसूरती का वादा करता है। ये वीडियो यूनिट बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और शाहरुख खान के साथ अभिनय करने वाले असाधारण प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा निभाए गए रंगीन किरदारों के साथ दर्शकों को एक रोलर-कोस्टर सवारी पर ले जाता है। शाहरुख के चार्म के साथ राजकुमार हिरानी के दिल छू लेने वाले पलों ने अपना जादू फैलाना शुरू कर दिया है। क्योंकि डंकी ट्रेलर ने महज 24 घंटों के भीतर सभी प्लेटफार्मों पर 103 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं, यह किसी एक भाषा की फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा नंबर है।