- रवि खरे
एक्ट्रेस अमाला पॉल ने शेयर की बेबी शावर की तस्वीरें, खूबसूरत लगीं अभिनेत्री
साउथ सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक अमाला पॉल इन दिनों अपनी लाइफ के खास पलों को एन्जॉय कर रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं। अमाला ने बीते साल के आखिर में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जगत देसाई के साथ शादी की थी। इसके बाद उन्होंने इस साल के शुरुआत में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। यह कपल इसी साल अपने बच्चे का स्वागत करने वाला है। अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर बेबी शावर की तस्वीरें शेयर की हैं। फैंस उनके इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। अमाला पॉल और जगत देसाई अपने पहले बच्चे के लिए काफी खुश हैं और उनकी यह खुशी उनके पोस्ट में अक्सर देखने को मिलती है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में उनके बेबी शावर की झलक देखने को मिल रही है। अमाला पॉल ने अपने सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि मॉम टू बी रेड और व्हाइट कलर की प्रिंटेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने हाफ बालों को कर्ल करके टाई किया है।
सुष्मिता सेन 48 की उम्र में शादी के बंधन में बंधने को तैयार
48 साल की सुष्मिता सेन ने अपनी शादी को लेकर बात की है और बताया कि उनका वेडिंग प्लान क्या है। सुष्मिता सेन ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि वो उनकी पर्सनल लाइफ एक खुली किताब रही है, क्योंकि उन्होंने इसे ईमानदारी से जिया है। सुष्मिता सेन ने कहा, मेरी जिंदगी निश्चित रूप से एक खुली किताब रही है, क्योंकि मैंने इसे बहुत ईमानदारी से और कई बार निडर होकर जिया है, लेकिन गरिमा एक ऐसी चीज है जो आपके जीवन के सिर्फ एक पहलू में ही नहीं दिखती है – ये है कि आप कौन हैं। इसलिए, आप जो भी निर्णय लेते हैं, चाहे वो फिर किसी ने आपको चोट पहुंचाया, चाहे आपके साथ विश्वासघात किया हो, या आपकी गलती हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सुष्मिता सेन ने शादी करने के सवाल पर बात करते हुए कहा कि वो हमेशा से इसके लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ओह बिल्कुल! ये कभी भी कभी नहीं वाली स्थिति नहीं थी। बायोलॉजिकल क्लॉक हो या सोसायटी के मापदंड, ये कभी भी शादी करने का सही कारण नहीं होता है। जहां तक मेरा सवाल है, अगर सामने वाला सही है और मेरे सभी मानकों पर खरा उतरता है, तो जरुर मैं शादी के बंधन में बंधन जाऊंगी।
एल्विश-मनीषा रानी की दोस्ती पर ये क्या बोल गईं बेबिका धुर्वे
मनीषा रानी और एल्विश यादव की इंस्टाग्राम कंट्रोवर्सी लोगों के बीच चर्चा में बनी हुई थी, जिसपर झलक दिखला जा 11 विनर मनीषा ने खुलासा करते हुए बताया था कि उनकी दोस्ती खत्म हो गई है। इन सबके बीच, मनीषा रानी और एल्विश यादव के बीच चल रही अनबन पर अब बेबिका धुर्वे ने रिएक्ट किया है। बेबिका धुर्वे, सलमान खान के शो की तीसरी रनर-अप थीं। बेबिका धुर्वे को हाल ही में पैपराजी ने स्पॉट किया था जहां उनसे एल्विश यादव और मनीषा रानी के बीच चल रहे विवादों के बारे में पूछा। बिग बॉस ओटीटी फेम बेबिका धुर्वे ने पहले तो बताया कि उन्हें बहुत बुरा लगा ये सुनकर की एल्विश जेल में था, जिसके बाद मुझे से रहा नहीं गया और मैंनें उसके माता-पिता से बात की उन्हें समझाया। बाद में एक्ट्रेस बेबिका धुर्वे ने एल्विश यादव और मनीषा रानी की दोस्ती को फेक बताया और कुछ ऐसा बोल दिया, जिसके वह चर्चा में आ गई। बेबिका धुर्वे को वायरल वीडियो में बात करते देखा जा सकता है, अगर दोस्ती स्ट्रांग और सच्ची हो तो छोटी-छोटी बातों पर टूटती या खत्म नहीं होनी चाहिए।
प्रभास की हीरोइन बनने के लिए इतनी मेहनत! ठंड में दिशा की हुई रोने जैसी हालत
दिशा पाटनी ने अपनी अपकमिंग साइंस फिक्शन कल्कि 2898 एडी की इटली में चल रही शूटिंग से कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं, जिसमें उनके को-स्टार प्रभास को भी देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते दिशा पाटनी ने कैप्शन में लिखा, इटली की तस्वीरों को डंप…कल्कि 2898 एडी की हैं ये तस्वीरें। जिसमें वह समुद्र के किनारे ठंडी हवा में कुडक़ुड़ाती दिख रही हैं। उनकी हालत बिल्कुल रोने जैसी हो रही है। साफ पता चल रहा है कि काफी ठंड के बीच एक्ट्रेस बड़ी मशक्कत कर रही हैं। कई क्रू मेंबर्स उन्हें संभालते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर निर्देशक नाग अश्विन और प्रभास के साथ है। कार में मेकअप करवाते भी दिशा की एक तस्वीर है। वहीं प्रभास के साथ दिल को छू लेने वाली एक सेल्फी भी है। इसमें दिशा को काले रंग की हुडी में देखा जा सकता है, जबकि प्रभास ने ग्रे हुडी और सिर पर काले रंग का बंदाना पहना हुआ है।