- रवि खरे
निया शर्मा ने बताया टीवी के पीछे का काला सच, 4 साल से डेली सोप से थीं दूर
टीवी की फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा को कौन नहीं जानता। निया कई पॉप्युलर टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। हालांकि कई हिट शोज में काम करने के बाद भी वो काफी लंबे समय तक शोबिज से दूर रहीं। ऐसे में सबको ऐसा लग रहा था कि उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है। लेकिन यहां बात कुछ और ही हैं। निया के लंबे समय से डेली सोप से दूर रहने की वजह कुछ और थीं, जिसका खुलासा एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में किया है। कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रहीं निया शर्मा लंबे समय से किसी टीवी शो में नजर नहीं आ रही थीं। फिर उन्हें सुहागन चुड़ैल का ऑफर मिला, जो इन दिनों कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट हो रहा है। उनके शो सुहागन चुड़ैल को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। निया ने लंबे समय के बाद टीवी सीरियल की दुनिया में वापसी की है। ऐसे में हाल ही में निया ने एक इंटरव्यू के दौरान इस लंबे ब्रेक के पीछे की कहानी को अपने फैंस के संग साझा किया है। निया ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, टीवी शो नहीं करने का एक सोचा-समझा फैसला था। मैं जानबूझकर कोई टीवी प्रोजेक्ट नहीं ले रही थी, क्योंकि हर कोई एक्सपेरिमेंट कर रहा था। कोई भी निश्चित हीं था और यहां तक कि मुझे जो रोल ऑफर मिले, मैं उनसे मेल नहीं खाती थी।
जब लडक़ी के कारण घर से भागे थे दिलजीत दोसांझ, बचपन में हुई इस नादानी
बचपन की कई शरारतें भूलती नहीं है। गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भी करीब आठ साल की उम्र में घर से भागने की कोशिश की थी। उन्होंने अंजाने में कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद उन्होंने डर के मारे घर छोडऩे का प्रयास किया। इस बारे में एक साक्षात्कार में चमकीला अभिनेता ने बताया कि स्कूल में एक लडक़ी थी। उसकी वजह से भागने की कोशिश की। स्कूल में जो बड़े लडक़े थे, वो सबसे पूछ रहे थे कि तुझे कौन सी लडक़ी पसंद है। मैंने बता दिया कि मुझे वो लडक़ी पसंद हैं। उन्होंने कहा कि तुम उसको बोलो कि उसकी शादी तुम्हारे साथ होगी। मैंने उसे यह बात बोल दी। उसने टीचर को यह बात बता दी। दिलजीत ने आगे कहा कि टीचर ने अगले दिन मम्मी डैडी को स्कूल लेकर आने को कहा। मुझे लगा कि दुनिया खत्म। मैं घर गया फ्रिज से दो केले और कुछ फल निकाले और साइकिल से चला गया। जहां गांव की सरहद खत्म होती है, वहां से पांच मिनट की दूरी पर गया।
दूसरी बीवी महजबीन ने मुनव्वर फारूकी को बताया दुनिया का बेस्ट पिता
16 जून को फादर्स डे था। सभी ने अपने पिता के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए तोहफा दिया। मुनव्वर फारूकी ने अपने बच्चों के साथ फादर्स डे सेलिब्रेट किया। उन्हें अपने दोनों बच्चों की तरफ से एक क्यूट तोहफा भी मिला है। मुनव्वर फारूकी ने कुछ समय पहले ही दूसरी शादी की है। मुनव्वर की दूसरी पत्नी महजबीन कोटवाला हैं, जो पहले से तलाकशुदा और एक बेटी की मां हैं। महजबीन से शादी के बाद मुनव्वर की जिंदगी में बेटी की कमी भी पूरी हो गई। हाल ही में, दोनों बच्चों ने मुनव्वर को प्यारा सरप्राइज दिया। दरअसल, फादर्स डे के मौके पर मुनव्वर फारूकी के लिए दोनों बच्चों ने हैंडमेड कार्ड बनाया। एक येलो पेपर पर हार्ट इमोजी के साथ पापा आई लव यू लिखा हुआ है, जबकि दो काड्र्स हैप्पी फादर्स डे के हैं। इसे शेयर करते हुए मुनव्वर ने खुशी और रोने वाली इमोजी बनाई है।
कॉफी शॉप में मिला इस एक्ट्रेस को फिल्म का ऑफर, बनना चाहती थी योगा टीचर
बॉलीवुड की फैशनिस्टा की बात हो और एक्ट्रेस लीजा हेडन की बात न हो ऐसे तो हो ही नहीं सकता है। भले ही अब वह फिल्मों में कम नजर आ रही है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ की हर छोटी-बड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। 17 जून, 1986 को चेन्नई तमिलनाडु में जन्मीं लीजा मॉडल एक्टर होने के साथ-साथ फैशन डिजाइनर भी हैं। आज वह अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। आयशा, रास्कल, क्वीन जैसी फिल्मों में अपने दमदार किरदार से दर्शकों का दिल जीत चुकी है। लीजा फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग की दुनिया में भी खूब नेम फेम कमा चुकी हैं। लीजा हेडन शादी के बाद अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी है। वह तीन बच्चों की मां हैं। फिल्मों से दूर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस की फिटनेस मां बनने के बाद भी नहीं बदली है, जिसकी वजह है कि वो वर्कआउट करती हैं। लीजा हेडन योगा टीचर बनना चाहती थीं, लेकिन दोस्तों के कहने पर उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। लीजा हेडन की बॉलीवुड में एंट्री बहुत फिल्मी स्टाइल में हुई थी। जी हां, एक्ट्रेस को बॉलीवुड में एंट्री अनिल कपूर की वजह से मिली थी। दरअसल एक कॉफी शॉप में अनिल कपूर ने लीजा हेडन को देखा, जिसके बाद उन्होंने फिल्म आयशा के लिए उन्हें साइन कर लिया।