बुद्धू बक्से से/नेपाल में नहीं चलेगा बाबा रामदेव का चैनल!

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

बाबा रामदेव

नेपाल में नहीं चलेगा बाबा रामदेव का चैनल! 
योग गुरु बाबा रामदेव और उनके करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने नेपाल में आस्था नेपाल और पतंजलि नेपाल, दो चैनलों को लांच किया था। इन टीवी चैनलों को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की संयुक्त उपस्थिति में लॉन्च किया गया था। वहीं अब नेपाल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी कि बिना मंजूरी हासिल किए या जरूरी प्रक्रियाओं का पालन किए बिना अगर टीवी चैनल संचालित हुए तो इसके खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी। वहीं नेपाल के सूचना एवं प्रसारण विभाग के महानिदेशक गोगन बहादुर हमल ने कहा कि बाबा रामदेव के दोनों चैनलों ने पंजीकरण के लिए आवेदन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी भी कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। हमल ने कहा कि “हम पतंजलि नेपाल द्वारा जारी बयान पर विश्वास नहीं कर सकते। हमने सच पता करने के लिए एक जांच समिति का गठन किया है। अगर उन्होंने हमारी अनुमति के बिना और उचित प्रक्रियाओं का पालन किए बिना नेपाल से टीवी चैनलों का संचालन किया या फिर इसके संबंध में कोई तैयारी की, तो हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे। वहीं पतंजलि योगपीठ की तरफ से कहा गया कि उसने कंपनी रजिस्ट्रार कार्यालय से सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके अलावा बाकी मंजूरियों के लिए आवश्यक प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस बीच, नेपाल के स्थानीय पत्रकारों के संगठन फेडरेशन ऑफ नेपालीज जर्नलिस्ट्स का कहना है कि मीडिया में विदेशी निवेश की अनुमति नहीं है। संगठन ने बाबा रामदेव के दोनों चौनलों की लॉन्चिंग को कानून का उल्लंघन बताया है। इस विवाद को लेकर पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कहा कि आस्था टीवी के पास नेपाल में डाउनलिंकिंग के लिए 2024 तक का वैध लाइसेंस है। उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर के बाद निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पूर्ण प्रसारण शुरू होगा। बता दें कि इन दोनों चौनलों पर नेपाल के दर्शकों के लिए धार्मिक और योग से जुड़े कार्यक्रमों को प्रसारित किया जायेगा।

बिग बॉस फेम अर्शी खान का हो गया एक्सीडेंट….
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस अर्शी खान  के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, एक कार हादसे में वह बुरी तरह जख्मी हो गईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि ये एक्सिडेंट दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में हुआ। हालांकि, अर्शी खतरे से बाहर हैं।  उनके एक्सिडेंट की खबर सुनते ही फैंस सोशल मीडिया पर अर्शी से उनका हाल पूछ रहे हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं और डॉक्टरों की देखरेख में हैं। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक,  अर्शी खान अपनी मर्सिडीज कार में थीं जिस वक्त यह हादसा हुआ।  एक्सिडेंट दिल्ली के मालवीय नगर के पास शिवालिक रोड पर हुआ। इस दौरान उनका असिस्टेंट भी उनके साथ था। बताया जा  रहा है कि जैसे ही कार टकराई, एयरबैग ओपन हो गए, जिससे वह गंभीर चोटों से बच गईं। हालांकि सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। अर्शी शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली गई थीं। अर्शी पहली बार 2017 में बिग बॉस के 11वें सीजन से चर्चा में आई थीं। इसके बाद वह बिग बॉस 14 में भी बतौर चैलेंजर्स नजर आई थीं। शो से बाहर आते ही अर्शी को निर्देशक दुष्यंत सिंह की फिल्म त्राहिमाम का प्रस्ताव मिला था। फिल्म में वह एक गांव की लड़की का किरदार निभाने वाली हैं। बता दें कि अर्शी की हसरत भी बॉलीवुड में करियर बनाने की है। अर्शी खान विश और सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल जैसे टीवी धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं। वह जल्द ही टीवी पर स्वयंवर शो आएंगे तेरे सजना में नजर आएंगी। काम के अलावा अर्शी अपने बयानों और सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड इमेज शेयर करने की वजह से खबरों में छाई रहती हैं। 

सलमान की आंख का कांटा बन रहे हैं अभिजीत…..
बिग बॉस 15 में हाल ही में वाइल्ड कार्ड के जरिए मराठी नेता-अभिनेता अभिजीत बिचुकले की एंट्री हुई है। अभिजीत आते ही सलमान खान की नजरों में चढ़ गए हैं क्योंकि उन्होंने उनके सामने ही कह डाला है कि बिग बॉस के घर में संस्कार नहीं हैं। अभिजीत इससे पहले कई चौंकाने वाले विवादों के कारण चर्चाओं में रह चुके हैं। अभिजीत बिचुकले बिग बॉस 15 में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ वीकेंड का वार में एंट्री लेगें। वो इससे पहले बिग बॉस मराठी 2 का हिस्सा भी रह चुके हैं। उस दौरान उन्हें एक मामले में शो से सीधा जेल ले जाया गया था। दरअसल, 2015 में चेक बाउंस केस में पेश नहीं होने के कारण उनके खिलाफ सतारा कोर्ट ने अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया था। जिसके बाद उन्हें बिग बॉस के सेट पर पुलिस गिरफ्तार करने आई थी। ये नजारा देखकर शो के सभी सदस्य चौंक गए थे। अभिजीत नगर निगम से लेकर पार्लयिामेंट के चुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि, वो अभी तक एक भी चुनाव जीत नहीं पाए हैं। लेकिन वो आज भी प्रधानमंत्री बनने के सपने देखते हैं। अभिजीत बिचुकले बिग बॉस मराठी के दौरान भाषा का इस्तेमाल को लेकर भी जबरदस्त सुर्खियों में रह चुके हैं। अभिजीत बिचकुले अपने मजाकिया व्यवहार की वजह से सोशल मीडिया पर एंटरटेनर के तौर पर मशहूर हो चुके हैं। वहीं, अब देखना होगा कि बिग बॉस 15 में उन्हें लोग कितना पसंद करते हैं। वहीं, अभिजीत ने आते ही देवोलीना से बहस कर डाली थी। यही नहीं सलमान खान से सामने उन्होंने बोल दिया कि वो एक दिन प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं।

Related Articles