अवतार 2 ने सबको धो डाला…10 दिन में कमाए 250 करोड़…दृश्यम दूसरे नंबर पर…सर्कस का बुरा हाल….

अवतार 2

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। इन दिनों जिस फिल्म की न सिर्फ चर्चा है बल्कि यह फिल्म छप्पर फाड़ कर कमाई कर रही है उसका नाम है अवतार२…… इस फिल्म की कमाई की बात करें तो महज 10 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है जबकि दृश्यम का ग्राफ अब गिरने लगा है और रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस तो डब्बे में जाने के लिए तैयार है। इन तीनों फिल्मों की कमाई का कलेक्शन आइए आपको दिखाते हैं। आखिर बीते सोमवार यानी 26 दिसंबर को अवतार 2, सर्कस और दृश्यम 2 ने कितनी कमाई की।
सबसे पहले बात करते हैं जेम्स कैमरून की अवतार द वे ऑफ वॉटर की, जिसे रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और इसने बीते सोमवार भारतीय बाजार में 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे सोमवार को इस फिल्म ने हिंदी में 3.29 करोड़, तेलुगु में 84 लाख, तमिल में 67 लाख तो मलयालम में 36 लाख घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बटौरे।
वहीं अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना की दृश्यम 2 ने छठे सोमवार यानी ३९वें दिन तक आते आते इसकी कमाई 75 लाख तक सिमट गई है। जहां क्रिसमस वाले दिन इसने 1.67 करोड़ रुपये कमाए थे तो सोमवार को इसकी 50 फीसदी तक कमाई में गिरावट आई। अब तक कुल 228 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।
बॉक्स ऑफिस पर हालिया रिलीज हुई रोहित शेट्टी की सर्कस शुरुआती दिनों में ही पस्त नजर आ रही है। रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस की सर्कस ने पहले दिन जहां साढ़े 6 करोड़ के साथ खाता खोला तो चौथे दिन तक आते आते इसकी कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। पहले सोमवार को इसकी हालत बॉक्स ऑफिस पर खराब नजर आई। चौथे दिन यानी, 26 दिसंबर को सर्कस ने बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ की कमाई की। अब तक रोहित शेट्टी की फिल्म ने 22.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Related Articles