नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। आमतौर पर बच्चों को ही आपने एक रट लगाते देखा होगा…… लेकिन अगर बात फिल्म अभिनेता नसरुद्दीन शाह की हो और उन्हें एक ही रट लगाते देखा जाए तो चौंकना स्वाभाविक है….. जी हां…. इस बीमारी का शिकार हो गए हैं नसरुद्दीन… और यह खुलासा उन्होंने खुद किया है। आईए आपको बताते हैं क्या है यह बीमारी… और क्या होता है इसका असर… नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के दिग्गज और सीनियर कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से हमेशा से दर्शकों के दिलों को जीता है। नसीरुद्दीन शाह 71 साल के हैं। ऐसे में वह एक बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्हें ओनोमैटोमेनिया है। इस बीमारी में इंसान एक विशेष शब्द या फिर वाक्य को बार-बार रिपीट करता रहता है। दिग्गज अभिनेता ने यह खुलासा अपने नए इंटरव्यू में किया है। नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में यूट्यूब चैनल चलचित्र टॉक्स बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी ढेर सारी बातें कीं। नसीरुद्दीन शाह ने अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए कहा, मैं एक बीमारी से जूझ रहा हूं, जिसे ओनोमैटोमेनिया कहते हैं। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। यह एक मेडिकल कंडीशन है। आप इसे डिक्शनरी में देख सकते हैं। नसीरुद्दीन शाह ने ओनोमैटोमेनिया के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, ओनोमैटोमेनिया एक बीमारी है जिसमें आप बिना किसी वजह से विशेष शब्द या बात को, वाक्य या कविता या भाषण को दोहराते रहते हैं। सिवाय इसके कि आप इसे सुनना पसंद करते हैं। मैं इसे हर समय करता हूं इसलिए मैं कभी भी आराम से नहीं रहता। यहां तक कि जब मैं सो रहा होता हूं, तब भी मैं किसी ऐसे रास्ते पर जा रहा हूं जो मुझे पसंद है। इसके अलावा नसीरुद्दीन शाह ने खुद को लेकर और भी ढेर सारी बातें की हैं। बात करें दिग्गज अभिनेता के वर्कफ्रंट की तो वह बीते दिनों अपनी वेब सीरीज कौन बनेगी शिखरवती को लेकर सुर्खियों में थे। उनकी यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी। कौन बनेगी शिखरवती कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह एक राजा का किरदार निभाया है। इस वेब सीरीज में नसीरुद्दीन शाह के अलावा रघुबीर यादव सोहा अली खान, लारा दत्ता, अन्या सिंह, कृतिका कामरा, साइरस साहूकार और वरुण ठाकुर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। कौन बनेगी शिखरवती शाही राजा मृत्युंजय (नसीरुद्दीन शाह) और उनके बिखरे परिवार के जीवन पर आधारित है। कहानी राजा मृत्युंजय और उनकी बेटियों देवयानी, गायत्री, कामिनी और उमा की के शिखरवती को बचाने के लिए की गयी कोशिशों को दिखाती है। शिखरवती बनने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जो इस परिवार को जोड़ने का काम करती है। वे दूसरे के साथ बॉन्डिंग बनाते हैं, एक साथ रहते हैं और एक साथ लड़ते हैं।
07/03/2022
0
177
Less than a minute
You can share this post!