मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। फिल्म अभिनेता और मलाईका अरोड़ा खान से दिल लगा बैठे अर्जुन कपूर को कारों से भी दिल लगाने का बेहद शौक है अब उनके बेड़े में एक ऐसी कार आ गयी है जिसकी सीटें मसाज करती हैं…. अनेक खूबियों से भरी इस कार की कीमत भी करोड़ों में है। अपने गैरेज में लैंड रोवर डिफेंडर को शामिल करने के कुछ ही महीनों बाद, अर्जुन ने फिर से एक नई लग्जरी कार खरीदी है. अभिनेता एक मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 के मालिक बन गए हैं. इस साल की शुरुआत में, अर्जुन को रणवीर सिंह की मर्सिडीज-मेबैक में सवारी करते हुए देखा गया था और ऐसा लग रहा था कि वह कार से बहुत प्रभावित थे. इसलिए अब उन्होंने भी इस गाड़ी को अपने गैरेज में शामिल कर लिया है. इस लग्जरी गाड़ी की खूबसूरती ऐसी है कि जब यह सड़क पर आती है तो हर किसी की निगाह इस पर टिक जाती है. लेकिन इस खूबसूरत सवारी का लुत्फ लेने के लिए अर्जुन कपूर ने बड़ी कीमत अदा की है. इस गाड़ी की कीमत 2.43 करोड़ रुपये है. अर्जुन की नई सवारी मोनोटोन कैवांसाइट ब्लू शेड की है. जिसका नंबर 2911 है, जो कि उनके पिता बोनी कपूर और बहन अंशुला कपूर की बर्थ डेट- क्रमशः 29 दिसंबर और 11 नवंबर का संयोजन है. इस नंबर प्लेट को देखकर साफ जाहिर होता है कि अर्जुन सिर्फ गाड़ियों से नहीं बल्कि अपने परिवार से भी काफी प्यार करते हैं. यह कार हर तरह से शानदार और भव्य है. यह मर्सिडीज-मेबैक ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाली पहली CAR है. फ्लैगशिप मॉडल को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और 2021 के लिए केवल 50 यूनिट बेचने की बात ही तय की गई थी. डिजाइन के मामले में, इसका बम्पर और कार के किनारे काफी हैवी क्रोम इन्सर्ट के साथ हैं. कार में एलईडी हेडलैंप, 22 इंच के अलॉय व्हील और रीगल ऑल-क्रोम मेबैक ग्रिल लगाया गया है. कार में ज्यादा से ज्यादा चार लोगों के बैठने की जगह है, जिसमें अलग-अलग सीटें हैं जो सबसे बेहतरीन कंफर्ट देती हैं. कार में इलेक्ट्रॉनिक पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ, न्यू डठन्ग् इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 12.3 इंच की डबल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ मसाज करने वालीं सीटें हैं. कार हे मर्सिडीज वॉयस कमांड सिस्टम के साथ आती है. लग्जरी बीस्ट 4.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जिसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है।
09/09/2021
0
262
Less than a minute
You can share this post!