अर्जुन रामपाल ने कहा…..कंगना के गले में मैं बांधूगा दूल्हे वाली घंटी….

अर्जुन-कंगना

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। बॉलीवुड की सबसे विवादित और धाकड़ हीरोईन कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ की जितनी चर्चा है उससे कहीं ज्यादा उनकी शादी की चर्चा है…… फिल्म स्टार अर्जुन रामपाल का कहना है कि मैं कंगना को बखूबी जानता हूं और उसके लिए दूल्हा ढूढ़न का काम भी मैंने शुरू कर दिया है। आपको बतादें कि कंगना रनोट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ को लेकर खूब चर्चा में हैं। स्पाई थ्रिलर इस फिल्म में कंगना के अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे। कंगना फिल्म में दमदार एक्शन करती हुई नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है तभी से ऑडियंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इन दिनों एक्ट्रेस जोरो-शोरो से फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं, लेकिन इसी बीच उनके को-स्टार अर्जुन रामपाल अब कंगना रनोट के लिए एक अच्छे लड़के की खोज में लग गए हैं। बॉलीवुड में जिस तरह से इन दिनों शादी का सीजन चला है, उसे देखकर यही लगता है कि कंगना के को-स्टार अर्जुन रामपाल ने भी अभिनेत्री के लिए एक काबिल लड़का खोजने की जिम्मेदारी उठा ली है। हाल ही में धाकड़ के प्रमोशन के दौरान आरजे सिद्धार्थ कनन को दिए गए इंटरव्यू में अर्जुन रामपाल ने कहा, कंगना रनोट काफी अच्छी एक्ट्रेस हैं। भगवान से डरती हैं और योग भी करती हैं। जितना मैं कंगना रनोट को जानता हूं, मुझे नहीं लगता कोई जानता है। मैं तो ये भी बता दूंगा की कौन कंगना रनोट के काबिल है। कंगना रनोट ने भी अर्जुन रामपाल की मजाकिया अंदाज में पोल-खोल करते हुए कहा, सोसायटी अर्जुन के बयानों पर ध्यान नहीं देती। अर्जुन भी काफी विवादित बयान देते हैं। कंगना ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि अर्जुन रामपाल ने एक लीडिंग फिल्म मेकर को नोज ट्रिमर दिया था, क्योंकि उन्हें उनके नोज हेयर अच्छे नहीं लग रहे थे। मुझे अर्जुन कॉन्ट्रोवर्शियल लगते हैं क्योंकि वह जो सोचते हैं वह कहते हैं, लेकिन फिर भी कोई बुरा नहीं छापता, जिसका तुरंत जवाब देते हुए अर्जुन ने कहा, क्योंकि मैं प्यार से बोलता हूं और कंगना काफी धाकड़ स्टाइल में बोलती हैं। कंगना रनोट की फिल्म धाकड़ 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना और अर्जुन के अलावा इस फिल्म में दिव्या दत्ता, द फैमिली मैन के शारिब हाशमी और सास्वत चटर्जी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। रितेश शाह ने जहां इस फिल्म को लिखा है, तो वही रजनीश/रेजी घाई ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। हाल ही में कंगना रनोट ने अपने डेब्यू ओटीटी शो लॉकअप का रैपअप किया। इस रियलिटी शो को लोगों का खूब प्यार मिला।

Related Articles