अर्जुन कपूर ने पूरी की 17वीं फिल्म….नाम है कुत्ते….!

अर्जुन कपूर

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। निर्माता निर्देशक बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर भले ही बॉलीवुड में उतने सफल नहीं हो सके हों लेकिन वे बैक टू बैक फिल्में कर रहे हैं…… हाल ही में अर्जुन ने अपनी 17वीं फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है……. इस फिल्म का नाम है कुत्ते….. और इस बात की जानकारी खुद अर्जुन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दी है। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी पर्सनल लाइफ के चलते काफी सुर्खियों में रहते हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटो वीडियो शेयर कर अपनी आगामी फिल्म से जुड़े अपडेट भी शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने जानकारी दी है उन्होंने अपनी फिल्म कुत्ते के शूटिंग को खत्म कर लिया है। अर्जुन ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो अपने शॉर्ट्स को फिल्म ने के बाद थककर सोफे पर बैठ कर गहरी सांस ले रहे हैं और अंत में उन्होंने अपने रीयल लुक साझा किया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर अभिनेता ने लिखा, आज मेरी 17 फिल्में पूरी हो गई हैं। ये एक रोमांचक और विन्रम प्रक्रिया रही है, जिसने मुझे इतने सारे किरदार निभाने और जीवन जीने का मौका दिया है। आकाश भारद्वाज आपके और आपकी पूरी टीम के साथ काम करना और आपके शानदार आइडिया को करीब से देखना काफी मजेदार था। मुझे यकीन है कि आप एक ऐसी फिल्म बनाएंगे जो सभी लोगों को पसंद आएगी। अर्जुन कपूर ने आगे लिखा, आपके द्वारा बनाई गई फिल्म कुत्ते दुनिया को दिखाने के लिए लोगों का इंतजार नहीं कर सकता। फिल्म कुत्ते की शूटिंग खत्म, लुक चेंज लेकिन एक प्रोजेक्ट की ऊर्जा आपके अंदर रहती है और ये फिल्म मेरे लिए हमेशा खास रहेगी। हाल ही में अभिनेता ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि, मुझे लगता है कि जब भी मैं कुत्ते के सेट पर होता हूं। तो मुझे लगता है कि फिल्म जगत में मेरा पहला दिन है, क्योंकि हर दिन कुछ-ना-कुछ सीखने का शानदार अनुभव होता है। इन मझे हुए कलाकारों हर सीन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते देख। मैं काफी प्रेरित होता हूं। आकाश भारद्वाज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अर्जुन कपूर एक पुलिस कॉन्स्टेबल के किरदार में नजर आने वाले हैं, जबकि एक्ट्रेस तब्बू एक कपर्ट महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं राधिका मदान एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल निभाती हुई दिखाई देंगी। फिल्म में कोंकण सेन शर्मा और नसीरूद्दीन शाह भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। वही, फिल्म को टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है। आपको बता दें, अर्जुन कपूर फिल्म कुत्ते के अलावा मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स, द लेडी किलर जैसी फिल्मों भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।

Related Articles