रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
अनुपमा में रक्षाबंधन पर मिलेगा बड़ा ट्विस्ट…..
अनुपमा सीरियल में इस वक्त काफी इमोशनल ट्रैक चल रहा है। पाखी की बदतमीजी पर बापूजी गुस्सा करते हैं। वह अनुपमा को हर्ट करने वाले हर इंसान को बद्दुआ देते हैं। अनुपमा और अनुज छोटी अनु के साथ घर से निकल जाते हैं और शाह परिवार से नाता तोड़ लेते हैं। बापूजी पाखी, वनराज, लीला और तोषू को जमकर सुनाते हैं। इस बीच पाखी को अपनी गलती का अहसास होने लगता है। वह रो-रोकर वनराज से कहती है कि आप लोगों ने मुझे रोका क्यों नहीं। मैंने अपनी ही मां को घर से निकाल दिया। छोटी अनु अनुपमा का मन बहलाने की कोशिश करती है। वह अनुपमा को खुश करने के लिए एक नोट लिखती है। अनुपमा इस दुख से बाहर आने की कोशिश करती है। वह अनुज और अनु के साथ बिताए अच्छे पलों को याद करती है। इस बीच पाखी को अपने गंदे व्यवहार पर पछतावा होता है। वहीं वनराज उससे कहता है कि कपाड़िया हाउस जाने की सोचे भी ना। वहीं अनुपमा भी कहती है कि वह ऐसी किसी जगह नहीं जाएगी जहां अनुज और अनु को दर्द मिले। अब सीरियल गॉसिप की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षाबंधन पर अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें अनुपमा और अनुज शाह परिवार के साथ रक्षाबंधन मनाते दिख रहे हैं। क्या त्योहार पर दोनों परिवारों के बीच गिले-शिकवे दूर हो जाएंगे या यह परिवार के किसी सदस्य का ख्वाब है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन आने वाले दिनों में आप अनुपमा को एक मजबूत और स्मार्ट बिजनसवुमन के रूप में देखेंगे। वह अनुज के एक्सीडेंट के बाद सबकुछ खुद संभालेगी।
पाकिस्तानी सीरियल में हिंदू रिवाज…..क्या है माजरा?
क्या आप पाकिस्तान के सीरियल्स देखते हैं? यदि हां, तो आपने इस बात पर जरूर गौर किया होगा कि पाकिस्तान के हर टीवी सीरियल में इस्लाम और सूफी की छाप होती है। जी हां, वहां के हर शो में पाकिस्तान के कल्चर को दिखाया जाता है। हालांकि इसके इतर, पाकिस्तान के शो मेरे हमसफर के एक एपिसोड में हिंदू कल्चर का जिक्र किया गया। एपिसोड की झलक सामने आने के बाद से ही यह शो विवादों का मुद्दा बन गया। सोशल मीडिया पर लोग इसकी खूब आलोचना कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि श्मेरे हमसफरश् में ऐसा क्या दिखाया गया जिसकी वजह से इसे ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है? आइए जानते हैं… दरअसल इस शो के एक एपिसोड में दादी की अंतिम विदाई दिखाई जा रही थी। इस सीन के दौरान शो की पूरी स्टारकास्ट ने सफेद कपड़े पहने हुए थे। बस यही वजह है कि वहां के लोगों ने इस शो पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। दरअसल, वहां पर किसी की विदाई के समय सफेद कपड़े पहनना हिंदू का कल्चर माना जाता है। क्योंकि हिंदू धर्म के अनुसार जब किसी का निधन हो जाता है तब सफेद कपड़े पहने जाते हैं। लेकिन यह पाकिस्तान में ऐसा रिवाज नहीं है। पाकिस्तान का रिवाज हमसे काफी अलग है। वहां पर जब किसी का निधन होता है तब काले रंग के कपड़े पहने जाते हैं। यही वजह है कि एपिसोड की झलक देखने के बाद मुस्लिम आवाम भड़की हुई है। वहां की आवाम शो के मेकर्स पर जमकर भड़ास निकाल रही है। बता दें कि न केवल पाकिस्तान में बल्कि भारत में भी शो मेरे हमसफर की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। शो में पाकिस्तानी स्टार फरहान सईद और हानिया आमिर की केमिस्ट्री दिखाई गई है। शो में अनाथ का किरदार निभा रही हानिया को फरहान की अम्मी टॉर्चर करती रहती हैं। बचपन से लेकर जवानी तक फरहान की अम्मी के ताने सुनने वाली हानिया से फरहान निकाह कर लेती हैं।
नन्हीं दया बेन को देख लोग बोले….इसी को रख लो…..
टीवी जगत का मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो के हर एपिसोड से उनके फैंस बखूबी वाकिफ रहते हैं.इस शो से कई कैरेक्टर्स आए और कई कैरेक्टर्स गए लेकिन दयाबेन की कमी आज भी फैंस को खूब खलती हैं. फैंस को अब भी इंतजार है कि दयाबेन कब वापस आएगी. अगर आप भी दयाबेन के डायलॉग्स और एक्टिंग को मिस करते हैं तो हम आपको आज 9 साल की छोटी दया से मिलवाएंगे, जिसके हुनर को देख आपका दिल खुश हो जाएगा. तारक मेहता के फैंस सोशल मीडिया पर आए दिन दयाबेन के वीडियोज शेयर करते रहते हैं. अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दिशा वकानी की एक नन्ही फैन दया बेन बनी नजर आ रही है, और हू-ब-हू दया बेन जैसे एक्ट कर रही है. इस छोटी सी दया भाभी को देख कर तारक मेहता फैंस रिएक्शन दे रहे हैं और कह रहे हैं- अरे इसे ही रख लो दया की पोस्ट पर. वीडियो में नन्ही दयाबेन दिशा वकानी के सीन को कॉपी करते हुए कहती है- अंजलि भाभी ये नवरात्रि का त्योहार है नवरात्रि का. इसमें तो नाचते हैं कूदते हैं और आप कह रही हैं कि अंताक्षरी खेलते हैं-बैठे बैठे क्या करें करना है कुछ काम!’ सुमन को तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन का किरदार बहुत पसंद है, इसलिए सुमन दया बेन के गेटअप में आए दिन तरह तरह के वीडियोज शेयर करती हैं. सुमन ने अपने इंस्टा बायो में लिखा है कि वह मिमिक्री करना बहुत पसंद करती हैं. 9 साल की दया भाभी की अदाकारी देख कर फैंस उन्हें ‘दिल’ वाले रिएक्शन दे रहे हैं. सुमन का एक और वीडियो है जिसमें वह श्तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बापूजी के साथ बात करती दिखती हैं. बता दें, छोटे पर्दे का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा है जो ऑडियंस को बेहद पसंद आता है. पिछले 13 सालों से चल रहे इस टीवी सीरियल के हर एक कलाकार को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. वहीं दिशा वकानी को दर्शक इस शो में बहुत मिस करते हैं. शुरुआत से दया भाभी के किरदार में नजर आईं दिशा वकानी ने साल 2017 में शो से दूरी बनाई थी. दिशा उस वक्त मैटरनिटी लीव पर थीं. लेकिन उसके बाद वो शो में नजर नहीं आईं।