बुद्धू बक्से से/तो क्या अनुपमा पर लगने वाला है ताला….?

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

अनुपमा

तो क्या अनुपमा पर लगने वाला है ताला….?
टीवी सीरियल अनुपमा बीते दिनों ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था। इसके पीछे की वजह यह थी कि शो को देखने वाले लोग इसे बंद करने की मांग कर रहे थे। दरअसल राजन शाही के इस सीरियल में कुछ दिन पहले ही अनुज कपाड़िया और अनुपमा की मेहंदी सेरेमनी का ट्रैक चला था। जिस तरह से मेकर्स ने अनुपमा की मेहंदी और संगीत सेरेमनी में ट्विस्ट लाने का फैसला लिया, वह लोगों को नागवार गुजरा है। यही वजह है कि लोगों ने स्टॉप रनिंग अनुपमा ट्रेंड के तहत अपना गुस्सा जाहिर किया था। अब सीरियल के मेकर्स ने इस ट्रेंड पर अपना रिएक्शन दे दिया है। बॉलीवुड लाइफ की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो अनुपमा के मेकर्स इस ट्रेंड से परेशान नहीं हुए हैं बल्कि उल्टा वह काफी खुश हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अनुपमा के मेकर्स इस वजह से खुश हैं कि क्योंकि उनका मोटिव था कि वह लेटेस्ट ट्रैक के जरिए दिखा सकें कि मीडिल क्लास में होने वाली शादियां पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होती हैं। शो से जुड़े एक सूत्र ने कहा है, श्हां हमने ट्रेंड को देखा और इसमें कोई भी परेशान होने वाली बात नहीं है। हम मीडिल क्लास में होने वाली शादी ही दिखाना चाहते थे। ना तो अनुपमा बहुत अमीर है और ना ही अनुज कपाड़िया। हम इस चीज को ध्यान में रखकर ही आगे बढ़ रहे हैं। जब मेकर्स को ट्रेंड का पता चला तो वह खुश हुए थे। प्लान काम कर गया। हर शादी में ग्रैंड मेहंदी सेलिब्रेशन नहीं होता है। हम यही सब दिखाना चाहते थे। अनुपमा की टीआरपी तो लंबे समय से आसमान ही छू रही है। टीआरपी लिस्ट में हर बार रूपाली गांगुली का यह शो बाजी मार ले जाता है। लोग शुरुआत से ही अनुपमा पर प्यार लुटाते आए हैं। यही वजह है कि यह शो हर बार गुम है किसी के प्यार में , इमली और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज को पीछे छोड़ देता है। अनुपमा को फॉलो करने वाले दर्शक उसकी जिंदगी में हर चीज परफेक्ट ही देखना चाहते हैं। इसी वजह से लोगों को अनुपमा का करेंट ट्रैक पसंद नहीं आया था। फिलहाल तो देखना होगा कि मेकर्स अब कहानी को क्या मोड़ देंगे?

बड़े अच्छे लगते हैं में आने वाला है सुपर लीप……
टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2  को शुरुआती दिनों में दर्शकों से ज्यादा प्यार नहीं मिल पाया था। बीच में इस सीरियल के बंद होने की खबरें भी सामने आई थी। वक्त के साथ-साथ चीजें बदली और मेकर्स ने इसे बंद ना करने का फैसला लिया। शो में दिशा परमार और नकुल मेहता की केमेस्ट्री देखते ही बनती है। प्रिया और राम बनकर जिस तरह से दोनों कलाकार लोगों का दिल जीत रहे हैं, वह काबिलेतारीफ है। राम और प्रिया की शादीशुदा जिंदगी पटरी पर चल पड़ी है। दोनों अब एक नॉर्मल शादीशुदा कपल की तरह ही साथ रहने लगे हैं। अब मेकर्स यही से कहानी में बड़ा ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। बीते दिनों दिशा परमार और नकुल मेहता स्टारर बड़े अच्छे लगते हैं 2 में दिखाया गया है कि राम घरवालों से बताता है कि प्रिया मां बनने वाली है। प्रिया अपनी ओर से इस बात को लेकर श्योर नहीं है। खैर जल्द ही राम और प्रिया की जिंदगी में खुशियां आने वाली हैं। प्रिया एक बच्ची को जन्म देगी और इसके बाद मेकर्स शो में लीप लेकर आएंगे। लीप के बाद बड़े अच्छे लगते हैं 2 की कहानी राम और प्रिया की बेटी के इर्द-गिर्द ही घूमने वाली है। बात की जाए बड़े अच्छे लगते हैं के पहले सीजन की तो इसमें दिखाया गया था कि बेटी को जन्म देने के बाद वह अकेले ही उसकी परवरिश करती है। ऐसे में देखना होगा कि दूसरे सीजन में भी मेकर्स ऐसा ही ट्विस्ट लेकर आएंगे या फिर कहानी में कोई नया ट्विस्ट आएगा। बता दें कि इस शो को बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत बनाया गया है। शो में नकुल और दिशा के अलावा शुभावी चौकसे, स्नेहा नामानंदी और प्रणव मिश्रा अहम रोल में नजर आते हैं। 

कपिल शर्मा को किस भूतनी से प्यार हो गया…..
द कपिल शर्मा शो में फिल्म भूल भुलैया 2 का प्रमोशन करने कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन टीम समेत पहुंचे थेस इस अवसर पर कपिल शर्मा कियारा आडवाणी के साथ फ्लर्ट करते नजर आए द कपिल शर्मा शो में कपिल ने कियारा आडवाणी के साथ मस्ती करते हुए पूछा कि लोग उन्हें देखकर इस फिल्म के बाद डर जाएंगे जबकि उनका मानना है कि ऐसी भूतनी को देखकर उन्हें प्यार हो जाएगा। गौरतलब है कि भूल भुलैया टू 20 मई को रिलीज होने वाली है प्रोमो वीडियो में कपिल कहते नजर आ रहे है, कियारा आपको यह लगा नहीं कि अब मैं यह हॉरर कॉमेडी कर रही हूं तो लोग मुझसे डरेंगे? लोगों को तो प्यार हो जाएगा इस भूतनी से इसपर कियारा आडवाणी हंसने लगती हैं एक अन्य वीडियो में कपिल कियारा आडवाणी, कार्तिक आर्यन, राजपाल यादव और फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। कपिल कियारा और कार्तिक की सराहना कर रहे हैं और कहते है, बहुत प्यारे लग रहे हो इसपर कियारा कहती है, आप भी प्यारे लग रहे हो इसपर कपिल कहते है कियारा के लिए एक अलग बात बोलना चाहता हूं, कियारा यू आर लुकिंग सो गॉर्जियस, ब्यूटीफुल, आई लव यू भूल भुलैया टू में तब्बू और संजय मिश्रा की भी अहम भूमिका है। फिल्म भूल भुलैया 2 प्रियदर्शन की 2007 में आई इसी नाम से हॉरर कॉमेडी फिल्म की सीक्वल है इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा ने अहम भूमिका निभाई थी कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार की तरह की भूमिका में नजर आएंगे वहीं कियारा मंजूलिका की भूमिका में नजर आएंगी। 

Related Articles