रवि खरे
अनु मलिक फिर होंगे इंडियन आइडल से बाहर……
इंडियन आइडल 12 के मंच पर अनु मलिक की बतौर जज वापसी होने के बाद भले ही आइडल के कुछ फैंस के लिए ये शो ज्यादा दिलचस्प हो गया था । लेकिन सिंगर सोना मोहपात्रा के साथ साथ कई अन्य लोगों ने अनु मालिक को दोबारा जज बनाने के लिए चैनल की कड़े शब्दों में निंदा की थी । सूत्रों की मानें तो जल्द ही इंडियन आइडल 12 से अनु मालिक को निकाला जाना तय है और उनकी जगह फिर शो के ऑरिजिनल जज विशाल डडलानी की आइडल में वापसी होने वाली है । हालांकि शो की इस हफ्ते की शूटिंग पूरी हो चुकी है इसलिए अगले हफ्ते जजों के पैनल में फिर एक बार बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है । 6 मई को सोना मोहपात्रा ने लिखा था कि एक तरह इस महामारी से बचने के लिए सभी लोग मृत्यु के तांडव से दो-दो हाथ करने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसे वक्त का फायदा उठाते हुए टीवी चैनलों ने कुछ सेक्शुअल प्रिडेटर्स को फिर जज की कुर्सी पर बैठाने का निर्णय ले लिया है । ये मेरे लिए ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय महिला आयोग के लिए भी शर्म की बात है । अपने आगे के चंद ट्वीट्स में सोना मोहपात्रा ने कुछ कानूनी कागजात भी शेयर किए थे, जिसमें उन्होंने कुछ बच्चियों के बारें में बताया था, और म्यूजिक कंपोजर पर कुछ संगीन आरोप लगाए थे । आपको बता दें अनु मलिक इंडियन आइडल 12 के अलावा और भी कई अन्य शो में भी नजर आ चुके हैं। इस हफ्ते पंजाबी सिंगर सुखविंदर सिंह इंडियन आइडल 12 में आकर अपने म्यूजिक का तड़का लगाने वाले है । सुखविंदर इस शो में इंडिया के टॉप 9 कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर खूब धमाल मचाने वाले हैं । वो कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर अपने गानों पर न सिर्फ परफॉर्म करेंगे बल्कि जमकर डांस भी करेंगे । इतना ही नहीं वो कंटेस्टेंट्स की खूब हौसला अफजाई भी करेंगे । सीजन 9 में जब सुखविंदर सिंह आइडल में आए थे तब उन्होंने सलमान अली को अपने साथ गाने का मौका दिया था । इसलिए कंटेस्टेंट्स की तरफ से भी पंजाब के इस मशहूर गायक को इम्प्रेस करने की खूब कोशिश की गई है ।
अनुपमा पर क्यों तंज कसती थीं पड़ोस की आंटियां…
टीआरपी लिस्ट में आमतौर पर टॉप पर रहने वाले रियलिटी टीवी शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने बेटे को जन्म देने के बाद बॉडी शेमिंग के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया है । रुपाली ने बताया कि उन्हें उनसे अधिक उम्र की महिलाओं द्वारा जज किया गया जो कि उनके पड़ोस में ही रहा करती थीं । अनुपमां फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इससे पहले भी अपने हेल्थ इश्यूज को लेकर खुलकर बोलती रही हैं । एक्ट्रेस ने बताया था कि किस तरह वह बहुत ज्यादा घूमती-फिरती नहीं थीं, उन्होंने खुद को ही जज करना शुरू कर दिया था और उन्हें लगता था कि उनकी हाइट बहुत कम है । इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया था कि किस तरह रुपाली ने तकरीबन सब कुछ खाना शुरू कर दिया था ताकि बच्चे के लिए उनका मिल्क प्रोडक्शन बढ़ जाए । बात करें बॉडी शेमिंग वाली घटना की तो बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में रुपाली ने बताया, रुद्रांश को जन्म देने के बाद मेरा वजन 58 किलो से बढ़कर 86 किलो हो गया । जब मैं अपने बच्चे को बाहर वॉक पर लेकर जाया करती थी तो कुछ पड़ोसी आंटियां… जिन्हें मैं जानती भी नहीं थीं. वो मुझसे कहतीं, अरे तुम तो मोनिषा हो, कितनी मोटी हो गई हो?रुपाली ने कहा, किसने आपको अधिकार दिया एक मां को जज करने का? किसी को नहीं पता होता है कि एक महिला किस तरह के इश्यूज को फेस कर रही होती है । मालूम हो कि रुपाली ने साल 2013 में बिजनेसमैन अश्विन के वर्मा से शादी की थी जिसके बाद साल 2015 में उन्होंने अपने बेटे रुद्रांश को जन्म दिया था ।
क्यों तारक मेहता के एक्टर को बेंचने पड़े अखबार….
फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा और कई हिंदी और मराठी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर अतुल वीरकर के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं । वक्त का पहिया कुछ ऐसा घूमा कि यह कलाकार आर्थिक तंगी के चलते अखबार और अगरबत्ती बेचने जैसे काम करके जीवन का गुजारा कर रहा है । बीते साल से ही टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं. कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन परेशानी आए परिवारों में से एक अतुल वीरकर का परिवार भी है । जहां एक ओर काम न मिलने से उनके पास पैसों की तंगी है वहीं उनका बेटा बहुत ही दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है । खबर के अनुसार जब बीते साल शूटिंग रुकने पर अभिनेताओं पर आर्थिक संकट आया तो कुछ ने फल-सब्जियां और राखी बेचकर गुजारा किया । वहीं अतुल वीरकर का परिवार भी काफी लंबे समय से परेशानियों का मुकाबला कर रहा है । उन्होंने भी इस समय में अगरबत्ती और अखबर बेचकर जीवन यापन करने का फैसला लिया । मीडिया से बातचीत में अतुल वीरकर ने कहा, लॉकडाउन ने सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि हर किसी को प्रभावित किया है । लेकिन मेरे साथ थोड़ी अलग ही परेशानी है । क्योंकि इस मेरा बेटा वक्त गंभीर बीमारी से लड़ रहा है । वह बाकी सामान्य बच्चों की तरह खड़ा नहीं हो सकता है और न ही कुछ और काम कर सकता है । वह हमेशा बिस्तर पर पड़ा रहता है ।
अतुल वीरकर ने बेटे की बीमारी के बारे में बताते हुए कहा, यह काफी दुर्लभ बीमारी है । बेटे का इलाज हम लोग करवा रहे हैं, पर भारत में उस बीमारी की कोई दवाई नहीं है । मुझे कुछ डॉक्टरों से पता चला कि मेरे बेटे के इलाज का एक ही रास्ता है और वह है नीदरलैंड्स से दवाइयां मंगवाना ।इन दिनों अतुल वीरकर अपने बेटे की बीमारी को दूर करने और उसके इलाज के लिए पैसे जुटाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं । उन्होंने कहा, श्मैं इंडस्ट्री में काफी सालों से हूं । मैंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी काम किया । कई मराठी टीवी शोज भी किए । कई ऐक्टर्स हैं जो आर्थिक रूप से मेरी मदद कर रहे हैं और मैं खुश हूं । मुझे किसी से ज्यादा उम्मीद नहीं है पर मैं सबका सपॉर्ट चाहता हूं । अतुल वीरकर के करियर के बारे में बात करें तो वह सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के पंडित के तौर पर भी पहचाने जाते हैं । उन्होंने कहा, मैंने शुरुआत से बहुत स्ट्रगल किया है । मैं जब टीनेजर था तो मेरे पिता गुजर गए. मैं पहले मंगांव में रहता था और वहां से शूटिंग पर मुंबई आता था । मैं पंडित भी हूं और इंडस्ट्री में लोग पंडित के रूप में भी मुझे जानते हैं । मैंने कई फिल्मों के मुहूर्त करवाए हैं । ऑफ-स्क्रीन और ऑन-स्क्रीन पूजा भी करवाई है ।