बॉलीवुड की एक और अभिनेत्री कोरोना की चपेट में…..इंस्टा पर बोली…. मैं कोविड पॉजिटिव…

मृणाल ठाकुर

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। फिल्म जर्सी से अपना करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को भी कोविड ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है….. उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी देते हुए लिखा है कि हां मैं कोविड पॉजिटिव हो गयी हूं लेकिन ठीक हूं…. देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। खासकर दिल्ली और मुंबई में संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। बॉलीवुड में ही हाल के दिनों में करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, अर्जुन कपूर, उनकी बहन अंशुला कपूर, सोनम कपूर की बहन रिया कपूर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब अभिनेत्री मृणाल ठाकुर का कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मृणाल ने इंस्टा पर लिखा- ’मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझमें हल्के लक्षण हैं लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं अपने डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल के बताए नियमों का पालन कर रही हूं। अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं तो आपसे अनुरोध है कि कृपया तुरंत टेस्ट करवाएं। सभी सुरक्षित रहें।’ मृणाल की आने वाली फिल्म ’जर्सी’ है जिसमें उनके साथ शाहिद कपूर हैं। फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के बढ़ेत केस की वजह से इसे टाल दिया गया है। मेकर्स ने आधिकारिक बयान में कहा, ’अभी की स्थितियों और कोविड गाइडलाइंस को देखते हुए हमने हमारी फिल्म ’जर्सी’ को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला स्थगित कर दिया है। हमें आप सभी से अभी तक ढेर सारा प्यार मिला है और हम हर चीज के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हैं। तब तक आप स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें। टीम जर्सी।‘

Related Articles