बुद्धू बक्से से/इंडियन आइडल से अंजलि हुईं आउट…….

 रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

अंजली गायकवाड़

इंडियन आइडल से अंजलि हुईं आउट…….
सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो  इंडियन आइडल 12 के पावर प्ले के अंतिम चरण में एक शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिला है. ज़ीनत अमान स्पेशल एपिसोड के बाद शो के होस्ट आदित्य नारायण ने घोषित किया कि इंडिया को अपने टॉप 8 इंडियन आइडल कंटेस्टेंट मिलने वाले हैं और इसी के चलते पावर प्ले में किए गए वोटों के आधार पर टॉप 9 में से कोई एक कंटेस्टेंट शो से बाहर हो जाएगा. सबसे कम वोट्स मिलने की वजह से आइडल की मशहूर कंटेस्टेंट अंजली गायकवाड़ शो से बाहर हो गईं हैं.महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की अंजली गायकवाड़ ने अपने पापा से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली है. इंडियन आइडल 12 में शामिल होने वाली अंजलि इस कांटेस्ट की सबसे छोटी कंटेस्टेंट थी। 2017 में हुए सिंगिंग रियलिटी शो में अंजली में सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स का खिताब अपने नाम कर लिया था। अंजलि एक टैलेंटेड प्लेबैक सिंगर हैं. ए आर रहमान जैसे दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर के साथ अंजली ने काम किया है. आइडल के टॉप 9 तक पहुंचने वाली इस सबसे छोटे कंटेस्टेंट ने अपनी आवाज के जादू से जजों और दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था. उनके एलिमिनेशन से जजों को काफी बड़ा झटका लगा। शो से बाहर होने की वजह से अंजली गायकवाड़ का अपने परिवार की मदद करने का सपना अधूरा रह गया. दरअसल उनके पिता एक म्यूजिक टीचर हैं और मां गृहिणी हैं. बीते साल लगे लॉकडाउन के दौरान अंजलि के परिवार को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. स्कूल बंद होने की वजह से पापा बच्चों को संगीत सीखा नहीं पा रहे थे. अभी उन्होंने बच्चों को ऑनलाइन संगीत सीखाना शुरू कर दिया है  अपने परिवार के मुश्किल समय में आइडल का खिताब जीतकर अंजली , उनकी मदद करना चाहती थीं. आपको बता दें, अंजली की बहन नंदिनी गायकवाड़ भी कमाल की सिंगर हैं। हमेशा की तरफ इस पावर प्ले के बाद भी उत्तराखंड के पवनदीप राजन को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. दिन ब दिन पवनदीप की पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है।

नहीं रहीं एक हजारों में मेरी बहना की बीजी…..
‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ जैसे सीरियल में काम कर चुकीं टीवी अभिनेत्री तरला जोशी का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बीते शनिवार को अंतिम सांस ली। उनके निधन की वजह का पता नहीं चला है।तरला जोशी के साथ काम कर चुकीं टीवी की मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दुख जताया है। निया ने तरला की कई तस्वीरें शेयर कीं और लिखा- ‘RIP बड़ी बीजी आप याद आएंगी।‘ एक अन्य तस्वीर पर निया लिखती हैं कि ‘तरला जी आप हमेशा बड़ी बीजी रहेंगी।‘ तस्वीर में अभिनेत्री दिव्यज्योति शर्मा और अंजू महेंद्रू भी नजर आ रही हैं।बता दें कि ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में निया शर्मा ने मानवी का रोल किया था जबकि तरला जोशी बड़ी बीजी बनी थीं। बताया जा रहा है कि सीरियल ‘बंदिनी’ के एक्टर्स आजिया काजी और मृणाल जैन उनके संपर्क में थे। तरला ने ‘बंदिनी’ में काम किया था।

जल्द आने वाला है द कपिल शर्मा शो…….
कोरोना महामारी की वजह से इन दिनों कई टीवी शोज की शूटिंग रुकी हुई हैं, जिसमें से सबके चहेते मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो भी काफी दिनों से टेलीकास्ट नहीं किया जा रहा है. ऐसे में कपिल के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, टीवी शो द कपिल शर्मा शो की सपना यानी कृष्णा अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ये हिंट दिया है कि शो जल्द ही शुरू होने वाला है। कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक पुराना वीडियो शेयर किया. यह वीडियो कृष्णा के द कपिल शर्मा शो के पहले एपिसोड का एक हिस्सा है, जिसे शेयर करते हुए कृष्णा कैप्शन में लिखते हैं, हमारा पहला एपिसोड काफी उत्साहित था और मैं नर्वस भी था. इसे फिर से शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता, हम जल्द ही आने वाले हैं।बता दें, हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ के ऑनएयर होने की डेट सामने आई थी, जिसमें यह बताया गया था कि टीवी पर इस शो की वापसी 21 जुलाई से हो सकती है. खबरों की मानें तो इस बार शो नए फॉर्मेट और नई टीम के साथ लॉन्च किया जाएगा. वहीं, कपिल शर्मा के साथ-साथ बाकी के स्टार्स भारती सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक भी पहले की तरह इस शो में बनेंगे रहेंगे। लेकिन शो को नए क्लेवर में पेश किया जाएगा।

Related Articles