65 के हुए अनिल कपूर…. बिग बी और खन्ना की ना ने बनाया अनिल को झक्कास मिस्टर इंडिया…..

अनिल कपूर

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। अनिल कपूर को बॉलीवुड का सबसे फिट एक्टर कहा जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. 65 वर्ष की उम्र में भी अनिल कपूर जितने फिट नजर आते हैं वो हर किसी के लिए संभव नहीं है. शायद ही उन्हें देखकर कोई यह कह पाए वो इस उम्र के हैं. उन्हें देखकर लोगों की जुबां पर एक ही शब्द आता है झक्कास. आज अनिल कपूर का जन्मदिन है. वो आज अपना 65वां जन्मदिन मना  रहे हैं. इस मौके पर अनिल कपूर को सोशल मीडिया पर स्टार्स और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर 1956 को हुआ था. अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर भी फिल्म प्रोड्यूसर थे लेकिन बॉलीवुड में इस मुकाम तक पहुंचना अनिल कपूर के लिए कोई आसान काम नहीं था. कहा जाता है कि जब अनिल कपूर मुंबई आए थे तब परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी. उन्हें पैसों के लिए शोमैन राज कपूर के गैराज में भी काम करना पड़ा था. लेकिन, अपने हिस्से के संघर्ष के साथ अनिल कपूर बॉलीवुड पर राज करने लगे. अनिल कपूर ने उमेश मेहरा की फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ से डेब्यू किया था. ‘हम पांच’ और ‘शक्ति’ जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने के बाद उन्हें 1983 में आई फिल्म ‘वो सात दिन से’ पहला बड़ा ब्रेक मिला . 1984 में आई यश चोपड़ा की मशाल से पहचान मिली. लेकिन अनिल कपूर को असल पॉपुलैरिटी शेखर कपूर की फिल्म ‘मि.इंडिाया’ से मिली. ‘मि.इंडिया’ एक हिट फिल्म साबित हुई और फिल्म में हर वो मसाला जो एक फिल्म को हिट बनाती है. साथ ही श्रीदेवी के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. शेखर कपूर की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ ने अनिल को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर नॉमिनेशन दिलवाया. मिस्टर इंडिया से अनिल कपूर सुपरस्टार तो बन गए लेकिन ये फिल्म उन्हें मिलने की कहानी भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है. ये फिल्म असल में उन्हें मिलने ही वाली नहीं थी. शेखर कपूर ने ये रोल उनके लिए लिखा ही नहीं था. शेखर कपूर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन या राजेश खन्ना को लेना चाहते थे लेकिन पहले अमिताभ और फिर राजेश खन्ना ने भी उन्हें इस फिल्म को करने से मना कर दिया. इसके बाद ये फिल्म अनिल कपूर के पास गई और आज तक भी वो दर्शकों के फेवरेट मिस्टर इंडिया बने हुए हैं. कई फिल्में करने के बाद साल 1988 में एन.चंद्रा की ‘तेजाब’ के लिए बेस्ट एक्टर का पहला फिल्मफेयर मिला. इसके बाद 1992 में फिर एक बार ‘बेटा’ फिल्म से बेस्ट एक्टर बने. इसके बाद अनिल कपूर ने कई सफल फिल्में कीं. इनमें 1997 में आई ‘विरासत’, 1999 में आई ‘बीवी नं.-1’, ‘ताल’, ‘पुकार’ और ‘नो एंट्री’ जैसे नाम शामिल हैं. साल 2008 में उन्होंने डेनी बॉयल की अकेडमी अवॉर्ड विनिंग फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर में भी काम किया. इसके बाद अनिल कपूर ने कई जबरदस्त फिल्मों में काम किया. उन्होंने ‘राम लखन’, ‘जुदाई’,’नायक’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘वेलकम’ समेत कई हिट फिल्मों में काम किया. हर फिल्म में उनकी खूब तारीफ की गई. उन्हें श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, जूही चावला के साथ काफी पसंद किया गया था. अनिल कपूर हर किसी के फेवरेट हैं. उनकी दो बेटियां सोनम कपूर और रिया कपूर भी एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं तो वहीं बेटे हर्षवर्धन कपूर बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी दो फिल्में रिलीज हो चुकी है।

Related Articles