बुद्धू बक्से से/बिग बॉस में आएंगे आमिर के भाई फैसल खान…

रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

बिग बॉस में आएंगे आमिर के भाई फैसल खान…
बहुत जल्द दर्शकों का पसंदीदा रिएलिटी शो बिग बॉस 16  टीवी पर दस्तक देने वाला है. इस बीच एक-एक करके शो के तमाम कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा हो रहा है. वहीं, मीडिया रिपोट्स् के मुताबिक, सलमान खान के शो में सुपरस्टार आमिर खान के भाई फैसल खान भी दिखाई दे सकते हैं. खबर है कि फैसल इस कंट्रोवर्सियल शो में हिस्सा ले सकते हैं। फैंस भी फैसल को बिग बॉस 16 में देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर खबरें आ रही थीं कि फैसल खान इस रिएलिटी शो में हिस्सा लेने वाले हैं. हालांकि, जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो फैसल ने बताया कि- उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है. हालांकि, एक्टर ने ये भी कंफर्म किया कि उन्हें बिग बॉस 16 के मेकर्स ने अप्रोच किया था. आपको बता दें कि फैसल खान को इन दिनों कई टीवी शोज के ऑफर मिल रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अब तक ये नहीं बताया है कि वो किस शो में नजर आएंगे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके कहा- बिग बॉस का ऑफर मैंने रिजेक्ट कर दिया है. मुझे दूसरे टीवी शो के भी ऑफर मिले हैं. लोग अपने प्रोजेक्ट में मुझे लेना चाहते हैं, ये जानकर काफी खुशी हो रही हैश्. खैर, आपको बता दें कि भले ही फैसल ने बिग बॉस 16 में आने से इंकार कर दिया है लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट्स के जरिए उन्हें अपने फैसले पर गौर करने की बात कह रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में कहा- गोल्डन चांस को मिस मत करो, बिग बॉस में जाओ. एक दूसरे यूजर ने लिखा- श्सर आप बेहतरीन इंसान हैं, आपको शो में जाना चाहिए. वहीं, ये शो 1 अक्टूबर से प्रसारित हो रहा है। 

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का खुलासा…मैं सुंदर पैदा नहीं हुई थी…
जमाई राजा, एक हजारों में मेरी बहना जैसे कई टीवी शोज में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों डांस रियिलटी शो झलक दिखला जा 10 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं। ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपने लुक्स से इंडस्ट्री की स्टाइलिश एक्ट्रेस के तौर पर जाने जानी वाली निया शर्मा ने हाल ही में अपने लुक्स को लेकर एक खास बात शेयर की है। इंडस्ट्री में बहुत कम एक्ट्रेसिस होंगी जो अपनी सुंदरता को कम आंकती हों। लेकिन अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं निया शर्मा ने बेबाकी से इस बात को स्वीकार किया है कि वह सुंदर पैदा नहीं हुई थीं। ऐसा उनसे किसी ने नहीं कहा, ये उनका खुद का मानना है। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में इस बारे में जिक्र करते हुए कहा कि वह सुंदर पैदा नहीं हुईं थी बल्कि उन्होंने खुद ग्रुम करने के लिए बहुत मेहनत की है। निया ने कहा, मेरी जिंदगी का सफर आसान नहीं रहा है। ये काफी मुश्किल और अलग रहा। अच्छा दिखना कितना जरूरी है जब इस सच्चाई से मेरा सामना हुआ तो मैंने खुद पर बहुत काम किया. मैं अपनी जिंदगी का हर दिन खुद पर ग्रूम करने में इंवेस्ट करती हूं। मैंने खुद को ग्रूम करने के लिए कड़ी मेहनत की है मैं खूबसूरत पैदा नहीं हुई थी। निया ने इंटरव्यू में इस बात का भी जिक्र किया कि उन्हें मेकअपन बिलकुल नहीं आता था। और जब भी उनका मेकअप खराब हो जाता तो वह बहुत रोती थीं। निया ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने बिना किसी की मदद लिए कैसे खुद को ग्रूम किया? निया ने कहा कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री की तो उनका मेकअप लोग कैसे भी कर देते थे और मुझे मेकअप आता नहीं था। जब मैं खुद को देखती थी तो ये सोचकर मैं बहुत रोती थी कि मैं ऐसे क्यों दिख रही हूं? निया आगे बोलीं, लेकिन फिर मैंने खुद को ग्रूम करना शुरू कर दिया। मैंने यूट्यूब की मदद से मेकअप वीडियोज देखकर मेकअप सीखा। मैंने फिर इवेंट्स के लिए अपना मेकअप खुद करना शुरू किया, जब तक स्टाइलिस्ट और अलग-अलग टीम्स मेरे पास कोलैबोरेशन के लिए नहीं आई थीं. उसके बाद मुझे मेकअप के लिए कई स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट के कोलैबोरेशन के लिए ऑफर मिलने लगे। आज, मेरे पास ऐसे लोग मुझे  मैसेज  भेजतें हैं कि वे मेरा मेकअप करना चाहते हैं और मेरे लिए लुक तैयार करना चाहत हैं। जब मुझे इस तरह के ऑफर मिलते हैं तो मेरे दिल को खुशी से भर देते है। मैं बस लोगों को मेरा साथ देने  के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। 

कपिल शर्मा शो में रफी की यादें..
कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी ह्यूमरस कॉमेडी के लिए तो दुनिया भर में मशहूर हैं ही साथ ही ये कलाकार सिंगिंग में भी माहिर है. यूं तो कॉमेडी शो या अवॉर्ड फंक्शन में आपने कपिल शर्मा को कई बार सुरीली आवाज में गाते सुना होगा लेकिन इस कपिल ने माइक थाम कर अपने सुरों से जो महफिल सजाई है उससे हर कोई हैरान दिखाई दे रहा है. दरअसल, कपिल शर्मा ने  अपने शो के दौरान दिवंगत सिंगर मोहम्मद रफी को याद करते हुए उन्हें शानदार तरीके से श्रद्धांजलि दी. खास बात ये है कि कपिस शर्मा ने ऐसे मेलबर्न में किया है. कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम के जरिए अपना ये वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कपिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ से मोहम्मद रफी का गाना ‘पर्दा है पर्दा’ गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि कीकू शारदा, कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं. वीडियो में, कपिल को ‘शबाब पे मैं जरा सी शराब फेंकुंगा’ गाते हुए सुना जा सकता है. कॉमेडियन अपनी परफॉर्मेंस के दौरान, दर्शकों से मोहम्मद रफी के लिए तालियां बजाने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिवंगत प्लेबैक सिंगर अमृतसर से ताल्लुक रखते थे. कपिल शर्मा का इस अदा पर तमाम सेलेब्स के साथ साथ उनके फैंस भी फिदा दिखाई दे रहे हैं। 

Related Articles