बिच्छू इंटरटेंमेंट/विजय से डेटिंग की अफवाहों के बीच रश्मिका ने ये किन्हें कर दिया प्रपोज?

  • रवि खरे
रश्मिका मंदाना

विजय से डेटिंग की अफवाहों के बीच रश्मिका ने ये किन्हें कर दिया प्रपोज?
साउथ फिल्मों में अपनी पहचान बना चुकीं रश्मिका मंदाना अब बॉलीवुड की भी डिमांडिंग अभिनेत्री बन गई हैं। रश्मिका ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुडबाय से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। वहीं रश्मिका का नाम उन अभिनेत्रियों में भी आता है, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। खबरें हैं कि रश्मिका मंदाना साउथ के पॉपुलर स्टार विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं। इन सब के बीच रश्मिका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने फैन को प्रपोज करती नजर आ रही हैं। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में रश्मिका मंदाना ने गलती से एक फैन को प्रपोज कर दिया है। यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप एक फैन को रश्मिका से पूछते हुए देख सकते हैं कि तेलुगु में लडक़ी को कैसे प्रपोज किया जाता है? ये सवाल सुनकर रश्मिका मुस्कुराते हुए कहती हैं, आये हाय क्या बात है कोई है? इसके बाद रश्मिका तेलुगु में मैजिकल वड्र्स बोलती हैं, जिस पर उनका फैन उन्हें सेम टू यू कहता है। फैन का यह जवाब सुन रश्मिका हैरान रह जाती हैं।

जान्हवी कपूर तमिल फिल्म से करेंगी साउथ डेब्यू!
जान्हवी कपूर के साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू को लेकर लगातार अफवाहें चल रही हैं। वहीं हाल ही में यह चर्चा  थी कि वे तमिल फिल्म से साउथ में डेब्यू कर सकती हैं। वही उनके पिता बोनी कपूर ने इस बारे में लेटेस्ट अपडेट शेयर की है । जान्हवी कपूर एक तमिल फिल्म के साथ साउथ इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करेंगी। इस पर एक्ट्रेस के पिता बोनी कपूर ने कुछ इस तरह रिएक्ट किया है। जाह्नवी के पिता और निर्माता बोनी कपूर ने जाह्नवी के साउथ डेब्यू की अफवाहों को खारिज कर दिया है । उन्होंने खुलासा किया कि उनकी बेटी ने अभी तक कोई भी तमिल फिल्म करने के लिए कमिटमेंट नहीं किया है। बोनी कपूर ने अपनी बेटी जान्हवी कपूर के साउथ डेब्यू की खबरों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इस खबर के बारे में  बड़ी साफगोई से अपनी बात रखी है। बोनी कपूर ने लिखा- डियर मीडिया फ्रेंड्स, यह आपके ध्यान में लाना है कि जान्हवी कपूर ने इस समय किसी भी तमिल फिल्म के लिए कोई कमिटमेंट नहीं किया है, झूठी अफवाहें नहीं फैलाने का रिक्वेस्ट आपसे है। इससे पहले जाह्नवी ने एक इवेंट में साउथ फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा, मेरे पास बवाल है, जो बहुत जल्द रिलीज होनी चाहिए। मिस्टर एंड मिसेज माही… मैं जल्द ही एक दक्षिण फिल्म करने की उम्मीद कर रही हूं।

दिव्यांका ने लिया रॉयल इनफिल्ड मेटियोर 350 पर राइडिंग का मजा
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने रॉयल इनफिल्ड मेटियोर 350 बाइक खरीदी है। दिव्यांका ने अपनी नई बाइक की सवारी का आनंद लेते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। इस बाइक की कीमत 2.01 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और 2.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। शेयर किए गए वीडियो में दिव्यांका त्रिपाठी प्रिंटेड ग्रीन शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आ रही है। इसके साथ एक्ट्रेस ने राइडिंग बूट हेलमेट और ब्लैक शेड्स लगाए हुए हैं। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद जच रही है। दिव्यांका शहर की सडक़ों पर बाइक की सवारी करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो शेयर करते हुए दिव्यांका ने लिखा- मैं पिछले कुछ दिनों से खुशी से झूम रही हूं और इसका कारण यह है कि मैंने खुद को यह नया बचा गिफ्ट किया है! बड़े सपने देखने और इसे हासिल करने जैसा रोमांचकारी कुछ भी नहीं है।

एक्स-गर्लफ्रेंड सारा संग रोमांस करते दिखेंगे कार्तिक आर्यन!
एक्स लव बड्र्स कार्तिक आर्यन-सारा अली खान फिर साथ आने जा रहे हैं। हालांकि, ऐसा उनकी रियल लाइफ में नहीं, बल्कि रील लाइफ में होने जा रहा है। कम से कम रिपोट्र्स का दावा तो यही है। जानिए आखिर किस फिल्म में रोमांस करता नजर आएगा यह कपल। हम बात कर रहे हैं फिल्म आशिकी 3 की, जिसे अनुराग बसु डायरेक्ट करने जा रहे हैं।  इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन की कास्टिंग पहले ही हो चुकी है। लेकिन इसकी लीडिंग लेडी को लेकर शुरुआत से ही सस्पेंस बना हुआ है। कुछ समय पहले तक ऐसी चर्चा थी कि साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आएंगी। हालांकि, बाद में इस खबर का खंडन हो गया। अब कहा जा रहा है कि कार्तिक की एक्स-गर्लफ्रेंड सारा अली खान इस फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म में सारा अली खान कार्तिक आर्यन के लव इन्ट्रेस्ट की भूमिका में दिखाई देंगी। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।  

Related Articles