बिच्छू इंटरटेंमेंट/डिजाइनर ब्लाउज के लिए बुरी तरह ट्रोल हुईं आलिया, लोग बोले उर्फी जावेद

  • रवि खरे
आलिया भट्ट

डिजाइनर ब्लाउज के लिए बुरी तरह ट्रोल हुईं आलिया, लोग बोले उर्फी जावेद
बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और अपने जबरदस्त स्क्रीन प्रेसेंस से पहचान बनाने वाली आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में आलिया ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसको लेकर बवाल मच गया। यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। यहां तक कि एक्ट्रेस की तस्वीर पर कई भद्दे कमेंट्स भी किए जा रहे हैं। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, आलिया अपनी बेस्ट फ्रैंड अनुष्का रंजन के संगीत सेरेमनी में पहुंची थी। जहां वो अलग-अलग गानों पर थिरकती नजर आई। लोगों को उनका डांस तो खूब पसंद आया। लेकिन उनकी निगाहें एक्ट्रेस के ब्लाउज पर जाकर टिक गई। इस दौरान आलिया ने बिल्कुल अलग कलर का लहंगा चूज किया था। जिसके बाद से उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने कई भद्दे कमेंट्स भी दिए। एक यूजर ने इसे फैशन डिजास्टर बताया तो दूसरे यूजर ने आलिया की इस ड्रेस की वजह से उन्हें बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद से कंपेयर कर दिया।

तेजस्वी प्रकाश ने प्रतीक से पूछा कैसा लगता है किसी को इस तरह उकसाना?
बिग बॉस में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। हर हफ्ते कुछ ना कुछ अलग होते हुए नजर आ रहा है। इस बार का वीकेंड का वार बेहद ही खास था। क्योंकि इस बार के एपिसोड में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपने शो ‘इंडियाज गेम शो’ के प्रमोशन करने लिए पहुंचे थे। आपको बता दें कि करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल की लड़ाई मारपीट तक पहुंच जाती है। इसी वजह से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए भारती और हर्ष घर से बाहर निकल आते हैं। भारती करण और प्रतीक के झगड़े को देखकर काफी डर जाती हैं। वो यह भी कहती हुई नजर आती हैं कि यहां कुछ भी हो सकता है। और बिग बॉस में एक बार जरूर आना चाहिए। वहीं झगड़े के बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो जाती है तो तेजस्वी प्रतीक से कहती हैं, कि कैसा लगता है किसी को इस तरह उकसाना? जिसपर प्रतीक भी जवाब देते हुए कहते है कि बहुत बुरा लगता है।

कोर्ट द्वारा शादी अमान्य करार होने के बाद नुसरत जहां बोलीं- हमें आशीर्वाद दें
एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते महीनों उन्होंने टर्की में हुई निखिल जैन संग शादी को अमान्य बताया था। वहीं कोर्ट ने भी अब निखिल संग एक्ट्रेस की शादी को अमान्य घोषित कर दिया। कोर्ट के फैसले के कुछ दिनों बाद नुसरत जहां ने अब यश दासगुप्ता संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। उनकी ये तस्वीरें नई फिल्म के मुहूर्त की है। इनमें नुसरत यश दासगुप्ता संग पोज दे रही हैं। दोनों ने हाथ में क्लैपबोर्ड पकड़ा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नुसरत ने कैप्शन में लिखा- ब्लेस यू…।  नुसरत की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने निखिल जैन के संग 2019 में टर्की में शादी रचाई थी, लेकिन उन्होंने भारत लौटकर अपनी शादी को कोर्ट में रजिस्टर नहीं कराया था।

14 साल बाद टूटी थी शादी, अब 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रहती हैं एक्ट्रेस
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी अपनी एक्टिंग से कई बार लोगों की तारीफें पा चुकी हैं। वह ‘कल हो ना हो’ जैसी ब्लॉकबस्टर का हिस्सा रही हैं। अपने करियर की चार्म पर उन्होंने राजीव पॉल से शादी करके एक्टिंग करियर को छोड़ दिया था। लेकिन 14  साल बाद अचानक खबर आई कि दोनों की शादी टूट गई है। अब डेजनाज फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। क्योंकि वह खुद से उम्र में 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड पर्सी ककरिया संग लिव-इन में रह रही हैं। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। लगभग 7 साल के रिलेशनशिप के बाद डेलनाज ईरानी ने बीते साल बॉयफ्रेंड पर्सी ककरिया ने साथ रहना शुरू कर दिया है। टीवी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी 48 साल की हैं तो वहीं उनके पार्टनर पर्सी की उम्र 38 साल है। दोनों के बीच उम्र में 10 साल का अंतर है लेकिन इससे कपल को कोई परेशानी नहीं है।

Related Articles