अजय देवगन का खुलासा….बस….भावनाओं में बहकर कोजोल से कर लिया था विवाह…

अजय-कोजोल

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। अजय देवगन और काजोल…. इन दोनों को बॉलीवुड में एक आदर्श कपल के रूप में जाना जाता है… लेकिन यह जोड़ी कैसे बनी और कैसे दोनों ने एक दूसरे को अपना जीवनसाथी चुन लिया अब अजय देवगन ने खुद यह खुलासा किया है। अजय देवगन और काजोल की शादी को इस साल फरवरी में 23 साल पूरे हो गए हैं। अब अभिनेता हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने क्यों काजोल से शादी की। इंटरव्यू में जब अजय देवगन से पूछा गया कि उन्होंने काजोल से शादी करने का फैसला क्यों किया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, हम दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई थी और बिना प्रपोज किए एक-दूसरे को देखने लगे। मैं सच में नहीं जानता हम कैसे मिले, हमारी बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई थी। हम दोनों ने एक-दूसरे को बिना प्रपोज किए ये मान लिया था कि हम शादी करेंगे… हमारे विचार काफी हद तक मिलते थे, हमको काम एक साथ मिलता था, तो बस हम भावनाओं में बह गए। उन्होंने आगे कहा कि, हर शादी में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन आपको उन असहमतियों को मैनेज करना पड़ेगा… दो दिमाग कभी एक जैसे नहीं हो सकते हैं। लेकिन फिर भी हम चर्चा करते हैं कि ये काम कैसे करता है। अभिनेता ने कहा, अगर आपको लगता है कि आप गलत है, तो आपको बस इसको खुद मान लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए और इसे खत्म कर देना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि, वो काजोल की बहुत परवाह करते हैं और इसको अलग-अलग तरीकों से उनको दिखाते भी हैं। वहीं, बात अगर उनकी आने वाली फिल्म रनवे 34 की करें तो इस फिल्म की कहानी दोहा से कोच्चि जा रहे विमान में हुई सच्ची घटना से प्रेरित है। फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इनके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, कैरी मिनाती भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं, जबकि अंगिरा धर एक वाकील का रोल प्ले करती दिखेंगी। तो आकांक्षा सिंह अजय की पत्नी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। ये एक्शन ड्रामा फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles