सांसद के बाद अब मंत्री की धमकी……फैमिली मैन रिलीज हुई तो तमिलनाडु में हो जाएगा बवाल….

फैमिली मैन

नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। मनोज वाजपेयी की लोकप्रिय वेब सीरीज फैमिली मैन 2 संकट में है। सांसद के बाद अब तमिलनाडु के एक मंत्री ने धमकी भरे अंदाज में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखकर कहा है… फिल्म का प्रदर्शन रोकिए नहीं तो तमिलनाडु को संभालना मुश्किल हो जाएगा। आखिर क्यों हो रहा है विरोध… आईए आपको बताते हैं पूरी तथाकथा। तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मनू थंगाराज ने सीरीज को बैन करने की मांग उठाई है. इस मामले को लेकर तमिलनाडु के इन मंत्री ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने इस हिंदी सीरीज के खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी की है.मनू थंगाराज ने अपने एक ट्वीट में प्रकाश जावड़ेकर को सीरीज के विषय में पत्र लिखने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि केंद्रीय मंत्री से हिंदी सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ के प्रसारण पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है, जिसका उद्देश्य तमिल ईलम लिब्रेशन वॉर में जीवित ईलम उग्रवादियों और तमिल संस्कृति का महिमामंडन करना है.मनू थंगाराज ने प्रकाश जावड़ेकर को जो पत्र लिखा है उसमें उन्होंने कहा कि देश भर में एमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने वाली ‘द फैमिली मैन 2’ वेब सीरीज को प्रतिबंधित किया जाए. मनोज बाजपेयी और सामंथा अभिनीत फिल्म का ट्रेलर, जो हाल ही में रिलीज हुआ था, उसमें ईलम तमिल लोगों को बहुत ही आपत्तिजनक तरीके से दर्शाया गया है.साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि वेब सीरीज ने न केवल ईलम तमिलों की भावनाओं को आहत किया, बल्कि तमिलनाडु के लोगों की भावनाओं को भी आहत किया. अगर इसके प्रसारण की अनुमति दी गई, तो यह राज्य में सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिकूल होगा.तमिलनाडु के मंत्री मनू थंगाराज से पहले राज्यसभा सांसद वाइको ने इस सीरीज पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी. रविवार को उन्होंने भी प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस हिंदी सीरीज का कंटेंट निंदनीय, अनुचित और दुर्भावनापूर्ण है.उन्होंने कहा था कि हाल ही में जारी हुए सीरीज के ट्रेलर का उद्देश्य श्रीलंका में ईलम तमिलों के ऐतिहासिक संघर्ष को बदनाम करता है. साथ ही उन्होंने कहा था कि इसके जरिए तमिल लोगों को आतंकवादी दर्शाने की कोशिश की गई है, जिसका वह कड़ा विरोध करते हैं. इतना नहीं, इस पत्र के जरिए उन्होंने सरकार को चेतावनी भी थी कि अगर इस सीरीज की रिलीज पर रोक नहीं लगाई गई, तो इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा। 

Related Articles