– रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
सोशल मीडिया पर धमकियां मिलने के बाद कंगना ने दर्ज करवाई एफआईआर
कंगना रनोट को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस में धमकी देने वाली भठिंडा के एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। यह बात खुद कंगना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर की। इस पोस्ट में कंगना ने एफआईआर की कॉपी भी शेयर की है। इसके साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी शेयर किया है। मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को याद करते हुए मैने लिखा था कि गद्दारों को कभी माफ नहीं करना, ना ही भूलना। इस तरह की हर घटना में अंदरूनी गद्दारों का सबसे बड़ा हाथ था। वरना पाकिस्तानी आतंकवादियों की हिम्मत मुंबई पर हमला करने की हो सकती थी?
फैशन आया सरहद पार से: दीपिका ने पहनी पाकिस्तानी डिजाइनर की साड़ी
पाकिस्तान के फराज मनन बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े सितारों के पसंदीदा बन गए हैं। चाहे वो किसी विज्ञापन का मसला हो या फैशन शूट, बॉलीवुड स्टार्स में उनकी डिमांड बढ़ी हुई है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर फराज मनन की डिजाइन की गई एक सुंदर साड़ी पहने हुए खुद की स्टोरीज शेयर की है। दीपिका ने इसे डार्क आई और न्यूड लिप्स, गॉर्जियस एमराल्ड इयररिंग्स और स्लीक बन के साथ पेयर किया। फराज मनन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी लुक का क्लोजअप पोस्ट किया है। फोटो पर खूब लाइक्स मिले हैं। इंस्टाग्राम पर लोगों ने पादुकोण की ड्रेस की काफी तारीफ की है। सीमा को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच कितनी भी नफरत क्यों न हो, लेकिन बॉलीवुड और फैशन के मसले पर दोनों देशों के कलाकार और आम आदमी साथ नजर आते हैं।
उपलब्धि: सामंथा रुथ प्रभु ने इंडस्ट्री में पूरे किए अपने 11 साल
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी- मानी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु अपने दमदार अभिनय के दम पर लोगों के दिल अपनी जगह बना चुकी हैं। इसी क्रम में दर्शकों का मनोरंजन करते हुए एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपने 11 साल पूरे कर लिए हैं। अभिनेत्री की इस उपलब्धि के अवसर पर मशहूर मैग्जीन ने उनकी तस्वीर को अपना कवर पेज बनाया है। सामने आया सामंथा का यह फोटोशूट काफी ग्लैमरस है, जिसे लोग कााफी पसंद कर रहे हैं। कवर पेज पर इस्तेमाल की गई तस्वीर में समांथा रेड सैटिन ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, ड्रेस के साथ मैचिंग हील्स उनके इस लुक में चार चांद लगा रहे हैं। साथ ही स्लीक हेयरस्टाइल और लाइट मेकअप के साथ नैचुरल लिप कलर एक्ट्रेस के लुक को और परफेक्ट बना रहे हैं।
इंटरनेशनल आइकन प्रियंका लंदन में ब्रिटिश काउंसिल के फैशन अवार्ड्स में शामिल हुई
प्रियंका चोपड़ा जोनास सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं बल्कि एक ग्लोबल हस्ती है! और स्वाभाविक रूप से, स्टार की हर उपस्थिति एक हैडलाइन बन जाती है। इस बार पावर आइकन ने कल रात लंदन में ब्रिटिश काउंसिल के फैशन अवार्ड्स में अपने पति निक जोनस के साथ अपनी शानदार उपस्थिति से सभी ध्यान खींचा। इंटरनेशनल क्वीन ने रेड कार्पेट के लिए नॉट-स्टाइल टाई के साथ फुल फ्लोरल फिटेड कैटसूट चुना। प्रियंका चोपड़ा जोनास ने लुक को और निखारने के लिए फ्लोर-स्वीपिंग लॉन्ग ट्रेन की विशेषता वाले मैचिंग कोट के साथ सूट को स्टाइल किया। प्रियंका चोपड़ा जोनास ने रिचर्ड क्विन का समर्थन करने के लिए उनके डिजायनर कपड़ो को पहना था क्योंकि डिजाइनर ने उभरती प्रतिभाओं के लिए बीएफसी फाउंडेशन पुरस्कार के लिए नामांकन प्राप्त किया था।