बिच्छू इंटरटेंमेंट/मुंबई के बाद अब समांथा ने हैदराबाद में खरीदा लैविश फ्लैट, 7.8 करोड़ है घर की कीमत!

  • रवि खरे
समांथा रुथ प्रभु

मुंबई के बाद अब समांथा ने हैदराबाद में खरीदा लैविश फ्लैट, 7.8 करोड़ है घर की कीमत!
पैन इंडिया स्टार समांथा रुथ प्रभु साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। समांथा अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। फरवरी 2023 में खबरें थी कि एक्ट्रेस ने मुंबई में घर खरीदा है और अब अब खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस ने हैदराबाद में भी एक नया फ्लैट खरीदा है।  इस फ्लैट की कीमत 7.8 करोड़ रुपये है।  समांथा ने एक लैविश 3 बीएचके फ्लैट खरीदा है। फ्लैट की खासियत ये है कि इससे शानदार समंदर का नजारा देखने को मिलता है। घर में नैचुरल सन लाइट भी काफी आती है। घर के साथ 6 पार्किंग स्लॉट हैं। ये लग्जीरियस प्रॉपर्टी में लोकेटेड है। घर में आपको मॉडर्निटी और एलिगेंस का ब्लेंड देखने को मिलेगा। बता दें कि बीते कुछ महीने पहले रिपोट्र्स थी कि एक्ट्रेस ने मुंबई में भी 15 करोड़ का अपार्टमेंट खरीदा था। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास जुबली हिल्स में 100 करोड़ का एक आलीशान घर भी है और अब एक्ट्रेस एक और नए घर की मालकिन बन गई हैं।

द कश्मीर फाइल्स को सीएम ममता बनर्जी ने बताया था प्रोपेगेंडा… विवेक अग्निहोत्री ने भेजा लीगल नोटिस
फिल्म द कश्मीर फाइल्स को रिलीज हुए अर्सा हो चुका है बावजूद इसके ये विवादों में घिरी हुई है। वहीं अब फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को द कश्मीर फाइल्स झूठे और बेहद अपमानजनक बयान के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीटर पर एक बड़े से नोट में लिखा, मैंने अभिषेक और पल्लवी जोशी के साथ मुख्यमंत्री, बंगाल ममता बनर्जी को उनके झूठे और अत्यधिक अपमानजनक बयानों के लिए कानूनी नोटिस भेजा है, जो हमें और हमारी फिल्मों द कश्मीर फाइल्स और अपकमिंग 2024 की फिल्म द दिल्ली फाइल्स को बदनाम करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से किए गए हैं। विवेक अग्निहोत्री ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, कल ममता बनर्जी ने कहा था कि द कश्मीर फाइल्स और मेरी आने वाली फिल्म जो बंगाल में हुए नरसंहार पर आधारित है एक प्रोपेगेंडा है। उन्होंने कहा कि मैं जो फिल्में बनाता हूं उसके लिए बीजेपी मुझे फंड देती है। विवेक अग्निहोत्री ने कहा, हमने सीएम ममता बनर्जी को उनके बयानों के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है। विवेक ने कहा, वो बताए फिल्म मे कौन सा अंश प्रोपेगेंडा का है। हम उनके खिलाफ लीगल कार्यवाही करेंगे। ये एक व्यक्ति को जिससे उसकी रोजी रोटी है उसको ये विवाद प्रभावित करता है। पिछले एक साल से कैसे मैं जी रहा हू मै ही जानता हूं।

रश्मिका ने खुद को बताया था वेजीटेरियन एड वीडियो में खाया चिकन बर्गर तो हुईं ट्रोल
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं और उन्हें कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। फिलहाल एक्ट्रेस अपने एक एड वीडियो में चिकन बर्गर खाने के लिए ट्रोल की जा रही हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स रश्मिका को खुद को वेजिटेरियन बताने पर झूठी बोल रहे हैं। । दरअसल वायरल रहे एक वीडियो एड में रश्मिका मंदाना एक पॉपुलर जंक फूड ब्रांड को प्रमोट करने के लिए चिकन बर्गर खाते नजर आती हैं। दिलचस्प बात ये है कि एक्ट्रेस ने रियल लाइफ में खुद को वेजिटेरियन होने का दावा किया है। ऐसे में जब उनका चिकन बर्गर खाते एड वीडियो वायरल हुआ तो वे फौरन ट्रोल की जाने लगीं। एक ट्रोल ने लिखा, ये पैसे के लिए कुछ भी कर लेते हैं।’ रश्मिका को नेटिजंस झूठी बोल रहे हैं। एक नॉन वेजिटेरियन बर्गर खाने के लिए ट्रोल होने के अलावा रश्मिका को एक जंक फूड ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए भी ट्रोल होना पड़ रहा है। हालांकि रश्मिका के फैंस ने एक्ट्रेस का जमकर बचाव भी किया है। एक ने लिखा, उसके पास पहले से ही बहुत सारे कंट्रो हैं इसलिए प्लीज भगवान के लिए कुछ भी नया शुरू न करें, उसे जीने दें।

कंगना रनोट ने की  पोन्नियिन सेल्वन 2 की तारीफ
ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 हाल ही में रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। 28 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म कुछ ही दिनों में 300 करोड़ के आंकड़े पर पहुंचने वाली है। हर तरफ फिल्म के शानदार स्क्रीनप्ले के लिए सराहना मिल रही है। वहीं, ऐश्वर्या राय की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है। ऐसे में अब बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत ने फिल्म देख ली है और इस पर अपना रिव्यू शेयर किया है। कंगना ने अपनी फोटो पोस्ट कर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि आज दोस्तों के साथ सुपरहिट पीएस 2 देखी। यह एक नाटकीय अनुभव है। इसे मिस न करें। साथ ही फिल्म को 5 स्टार भी दिए हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, चियान विक्रम, प्रकाश राज, तृषा कृष्णन, कार्थी, शोभिता धुलपाला सहित कई सितारे हैं।

Related Articles