आखिर क्यों छिपा रहे हैं शाहरुख खान अपना चेहरा……करण जौहर की पार्टी में भी नहीं हुए दीदार….

शाहरुख खान

मुंबई/बिच्छू डॉट कॉम। किंग खान इन दिनों अपने चेहरा छिपाने को लेकर बेहद चर्चा में हैं…….. एयरपोर्ट हो या फिर कहीं और कोई लोकेशन… मजाल है कि पेपराजी को शाहरुख की एक झलक भी दिख जाए हालात यह हैं कि उनकी गाड़ी को भी काले परदों से ढका जा रहा है ताकि उन तक कैमरे का फोकस ही न पहुंच पाए… उम्मीद थी कि करण जौहर की पार्टी में उनके दीदार होंगे लेकिन वहां भी निराशा ही हाथ लगी… दरअसल फिल्ममेकर करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता ने हाल ही में नेटफ्लिक्स ग्लोबल के टीवी चीफ बेला बजारिया के लिए एक आलीशान पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, सारा अली खान, फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, कृति सैनन, अनन्या पांडे और मनीष मल्होत्रा जैसे तमाम दिग्गज सितारे शरीक हुए। इस पार्टी में सुपरस्टार शाहरुख खान के भी शरीक होने की खबर है, हालांकि दिलचस्प बात ये है कि वह कहीं पर भी नजर नहीं आए। शाहरुख खान की गाड़ी अपने काफिले के साथ पार्टी वेन्यू पर पहुंची थी लेकिन गाड़ी के पिछले हिस्से की खिड़कियों को ब्लैक कलर के कपड़े से ढंक दिया गया था। इसी वजह से पापाराजी के काफी कोशिश करने के बाद भी उन्हें गाड़ी में शाहरुख खान की एक भी झलक नहीं दिखाई पड़ी। पिछले दिनों जब शाहरुख खान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की वेडिंग पार्टी में पहुंचे थे तब भी उनकी गाड़ी की पिछली सीट को ब्लैक कपड़े से ढंक दिया गया था। शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान जब एयरपोर्ट पर नजर आए थे तब भी उन्होंने अपने फेस कवर कर रखे थे। बता दें कि शाहरुख खान जल्द ही फिल्म पठान और डंकी के जरिए एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। इसके अलावा उनका बेटा आर्यन खान भी जल्द ही डेब्यू करने जा रहा है और यही वजह है कि शाहरुख हर एक कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। बात करें करण जौहर द्वारा आयोजित की गई पार्टी की तो आलिया भट्ट यहां ब्लू आउटफिट में नजर आईं जबकि रणवीर सिंह ने प्रिंटेड शर्ट और ब्लू डेनिम पहन रखा था। सारा अली खान यलो आउटफिट में थीं तो कृति सैनन ने रेड कलर की ड्रेस पहनी। फरहान और शिबानी ब्लैक कलर के मैचिंग आउटफिट में नजर आए और अनन्या पांडे ने व्हाइट आउटफिट कैरी किया हुआ था।

Related Articles