रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।

अभिजीत का गुस्सा फूटा इंडियन आइडल पर…
हाल ही इंडियन आइडल 12 में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक एपिसोड में शो और अमित कुमार के बीच हुए विवाद पर कहा कि उस मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया और अब उन्होंने खुद शो के जजों पर गुस्सा निकाला है।अभिजीत भट्टाचार्य ने इंडियन आइडल 12 के तीनों जजों- नेहा कक्कड़ हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी पर गुस्सा निकालते हुए उन्हें कम अनुभवी और सेल्फ-सेंटर्ड (सिर्फ अपने बारे में सोचने वाले) बताया है।वीडियो इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्य ने इंडियन आइडल 12 के तीनों जजों के लिए कहा कि जो शो में खुद को प्रमोट करें वो असली जज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्हें इंडियन आइडल के क्रिएटिव डायरेक्टर ने अप्रोच किया तो उन्होंने कह दिया था कि वह काम नहीं मांग रहे हैं, लेकिन कम से कम उन्हें वह पोजिशन चाहिए जो वह डिजर्व करते हैं।अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, मैंने कहा कि मैं काम नहीं मांग रहा हूं। मैं आज उस पोजिशन पर हूं जहां काफी लोग मेरे अंडर काम करते हैं। मेरे बेटे का इतना बड़ा बिजनस है। मेरा प्रॉपर्टी का भी काम है। तो देखिए मैं कितने लोगों को काम दे रहा हूं। मुझे काम मत दीजिए, लेकिन सबसे पहले मुझे उस सीट पर बिठाइए जो मैं डिजर्व करता हूं।अभिजीत भट्टाचार्जी को नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी से नाराजगी थी क्योंकि उन्हें म्यूजिक में न तो ज्यादा एक्सपीरियंस है और न ही उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कुछ योगदान ही दिया है। उन्होंने कहा, आप उनको बुलाते हैं जिन्होंने लाइफ में सिर्फ चार गाने गाए हैं। उनको जज की कुर्सी पर बिठाते हैं जिन्होंने म्यूजिक के लिए कुछ नहीं किया। वो सिर्फ कमर्शियल हैं। उन्होंने सिर्फ उस दौरान हिट गाने दिए, लेकिन म्यूजिक को कुछ नहीं दिया।अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि आज अगर लीजेंडरी म्यूजिक कंपोजर आरडी बर्मन होते तो इंडियन आइडल मेकर्स उन्हें भी शो में नहीं बुलाते। यह कहकर उन्होंने अपनी तुलना किशोर कुमार और बर्मन साहब से की। अभिजीत ने कहा, आज अगर आरडी बर्मन जिंदा होते तो आप उनको नहीं बुलाते। जैसे मुझे कोई अवॉर्ड नहीं देते। मेरे, आरडी बर्मन और किशोर कुमार में यही सिमिलैरिटी (समानता) है। हम तीनों महान लोगों को कभी कोई पहचानता ही नहीं।
खतरों के खिलाड़ी से निक्की सहित 5 बाहर…
टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 11 इस वक्त काफी चर्चां में बना हुआ है। फिलहाल शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में चल रही है। खबरों के मुताबिक शो को अगले महीने यानी जुलाई से टेलीकास्ट किया जाएगा है, हालांकि अभी डेट फाइनल नहीं हुई है। इसी बीच शो से जुड़ी एक बड़ी शॉकिंग खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक शो से पांच कंटेस्टेंट एक साथ एविक्ट हो गए हैं। उन पांच कंटेस्टेंट्स का नाम भी सामने आया जिन्होंने शो को अलविदा कह दिया है। खबर मुताबिक फेमस एक्ट्रेस महक चहल, निक्की तंबोली, आस्था गिल, सौरभ राज जैन और अनुष्का सेन खतरों के खिलाड़ी 11 से बाहर हो गए हैं। और इसी के साथ अभिनव शुक्ला, राहुल वैद्य, दिव्यांका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, श्वेता तिवारी और सना मकबूल ने टॉप 8 में अपनी जगह बना ली है। फैन पेज के मुताबिक टॉप 8 में विशाल आदित्य सिंह का नाम भी शामिल है, हालांकि विशाल के एविक्ट होने की खबर पहले आ चुकी है। लेकिन जब तक शो टेलीकास्ट नहीं हो जाता हम इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर सकते हैं।अगर ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा जब शो में एक साथ 5 कंटेस्टेंट एलिमिनेट होंगे। शो के फॉर्मेट के हिसाब से हर हफ्ते एक या दो कंटेस्टेंट को ही बाहर किया जाता है। आपको बता दें खतरों के खिलाड़ी 11 में कई नामी चेहरे नजर आ रहे हैं जिनके नाम हैं राहुल वैद्य, विशाल आदित्य सिंह, सौरभ राज जैन, अभिनव शुक्ला, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद, सना मकबूल, महक चेहल, दिव्यांका त्रिपाठी, निक्की तंबोली, अनुष्का सेन, आस्था गिल। पिछले कई सीजन की तरह इस साल भी खतरों के खिलाड़ी 11 को बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी ही होस्ट कर रहे हैं। केपटाउन से स्टार्स लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस को एंटरटेन भी कर रहे हैं।
टीआरपी की जंग में तारक मेहता टाॅप पर…
अरमेक्स ने इस हफ्ते के टॉप 10 शोज की लिस्ट जारी कर दी है। इस हफ्ते इस लिस्ट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। तारक मेहता का उल्ट चश्मा ने जहां शिखर पर स्थान बनाया है वहीं अनुपमा दूसरे स्थान पर है। चलिए नजर डालते हैं कि आखिर इस हफ्ते किन-किन शोज ने दर्शकों का दिल जीता है?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
सब टीवी का ये शो लम्बे समय से टेलीकास्ट हो रहा है। अभी भी दर्शक इसके हर एक एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस हफ्ते ये शो पहले नम्बर पर है।
अनुपमा
रूपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों एक के बाद एक भयंकर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस हफ्ते भी ये शो दूसरे नम्बर पर है।
इंडियन आइडल 12
सोनी टीवी का सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ इस हफ्ते तीसरे नम्बर है। इस शो से जुड़े कलाकार सवाई भाट पवनदीप राजन शन्मुखप्रिया और अरुणिता कांजीलाल का नाम खूब विवादों में रहता है।
सुपर डांसर 4
सोनी टीवी का ये डांसिंग रिएलिटी शो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। दिन पर दिन इस रिएलिटी शो की रेटिंग बढ़ती ही जा रही है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
मोगसिन खान और शिवांगी जोशी स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के करेंट ट्रैक में सीरत कार्तिक के लिए सही लड़की की तलाश में है। इस ट्रैक की बदौलत इस सीरियल की रेटिंग बढ़ रही है। इस हफ्ते ये शो 5वें नम्बर पर है।
डांस दीवाने 3 कलर्स टीवी का ये डांसिंग रिएलिटी शो भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। माधुरी दीक्षित की मौजूदगी से इस शो में तो चार चांद ही लग जाते हैं।
पुण्यश्लोक अहिल्याबाई सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला ये शो शुरु में दर्शकों का दिल नहीं जीत पाया था, लेकिन अब इस शो की रेटिंग लगातार बढ़ रही है।
गुम है किसी के प्यार में
कुंडली भाग्य
जीटीवी के इस डेली सोप के करेंट ट्रैक में दर्शक ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर स्टारर इस सीरियल की रेटिंग में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं।उड़ारियां
कलर्स टीवी के इस शो की रेटिंग में इस हफ्ते इजाफा देखने को मिला है।