बिच्छू इंटरटेंमेंट/शूटिंग के दौरान आमिर को हुआ था नमस्ते की ताकत का एहसास

  • रवि खरे
आमिर खान

शूटिंग के दौरान आमिर को हुआ था नमस्ते की ताकत का एहसास
द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने शेयर किया कि उन्हें पंजाब में 2016 की ब्लॉकबस्टर दंगल की शूटिंग के दौरान नमस्ते की ताकत का एहसास हुआ। उन्होंने एक मुस्लिम परिवार में पले-बढ़े होने के बावजूद नमस्ते के सांस्कृतिक महत्व के बारे में खुलकर बात की। एक यादगार अनुभव को याद करते हुए उन्होंने सबसे पहले पंजाब में रंग दे बसंती की शूटिंग का जिक्र किया। आमिर खान ने कहा, पंजाबी संस्कृति और पंजाब के लोग बहुत अच्छे हैं। जब हम दंगल की शूटिंग एक छोटे से गांव में कर रहे थे, तो वहां हमें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आई। जब भी हम सुबह फिल्म की शूटिंग के लिए जाते थे तो लोग हाथ जोडक़र नमस्कार करते थे और जब रात में शूटिंग से वापस आते थे तब भी पंजाब के लोग हाथ जोडक़र गुड नाइट किया करते थे। यह सिलसिला तकरीबन डेढ़ माह तक चला। उन्होंने कहा, आप इस पर विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन जब मैं सुबह 5 या 6 बजे के आसपास वहां पहुंचता था, तो लोग हाथ जोडक़र सत श्री अकाल कहकर मेरा स्वागत करते थे। उन्होंने मुझे कभी परेशान नहीं किया, कभी मेरी कार नहीं रोकी। आमिर ने कहा, मैं मुसलमान हूं तो मेरी हाथ जोड़ने की आदत नहीं है। मुझे आदाब करने की आदत है, लेकिन उन डेढ़ महीनों के शूट के दौरान मुझे सिर झुकाकर हाथ जोड़ने की ताकत समझ में आई। पंजाब में ढाई महीने बिताने के बाद, मुझे नमस्ते की ताकत का एहसास हुआ। पंजाब में लोग हर किसी का बहुत सम्मान करते हैं और वह भेदभाव नहीं करते हैं।

पहाड़ी यात्रा की झलकियां शेयर की श्रद्धा कपूर ने
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपनी पहाड़ी यात्रा की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लैंडस्केप का आनंद लेते और पहाड़ों के रंगों में भीगते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्हें पैदल चलते, कुत्ते के साथ खेलते, मंदिर जाते और पारंपरिक पहाड़ी पोशाक पहने देखा जा सकता है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, मुंबई में 2-4 पहाड़ लाने के लिए क्या करना होगा इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की थी। तस्वीरों में उन्हें बर्फ से ढके पहाड़ों की पृष्ठभूमि में देखा जा सकता है। उन्होंने क्षेत्र में समृद्ध वनस्पतियों की तस्वीरें भी शेयर की। एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह कहां छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, किसकी मजाल है मुझे पहाड़ों से वापस ले जाए। बता दें कि श्रद्धा कपूर जल्द ही हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी स्त्री के दूसरे पार्ट में नजर आने वाली है।

बर्फी के चक्कर में डूबा इलियाना का करियर साउथ इंडस्ट्री से भी कटा पत्ता, छलका दर्द!
इलियाना डिक्रूज कभी साउथ सिनेमा की सक्सेसफुल एक्ट्रेस हुआ करती थीं। एक के बाद एक हिट फिल्मों की लाइन लगाने के बाद इलियाना ने बॉलीवुड की ओर रुख किया और यहां भी खूब नाम कमाया। मगर साउथ से बॉलीवुड आने में इलियाना को एक घाटा हुआ, उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं। दो और दो प्यार से चर्चा बटोर रहीं इलियाना डिक्रूज ने साल 2012 में रणबीर कपूर के साथ फिल्म बर्फी से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह सेकंड लीड एक्ट्रेस थीं। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर जैसे दिग्गज सितारों के बीच अपनी एक अलग जगह बनाई और परफॉर्मेंस से ऑडियंस और क्रिटिक्स का दिल जीता। इलियाना डिक्रूज को बर्फी के लिए तारीफें तो बहुत मिलीं, लेकिन एक गलतफहमी पैदा हो गई। साउथ सिनेमा के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को लगा कि अब इलियाना सिर्फ बॉलीवुड फिल्में ही करेंगी। इसकी वजह से उन्हें साउथ में फिल्में मिलना कम हो गईं। हाल ही में, अभिनेत्री ने इस पर दर्द बयां किया है। इसका मतलब कोई बदलाव नहीं था। मैं एक हिंदी फिल्म कर रही थी, क्योंकि मुझे बर्फी की कहानी पसंद आई थी। मैंने सोचा कि यह एक सबसे हटके फिल्म थी और मैंने वाकई कभी ऐसी भूमिका नहीं निभाई थी और मुझे नहीं लगा कि मुझे दोबारा ऐसा करने को मिलेगा। यह ऑन-ऑफ था और मुझे लगा कि इसे छोड़ देना मूर्खता होगी। इलियाना ने बताया कि बर्फी करने के बाद लोगों को लगा कि वह अब बॉलीवुड में शिफ्ट हो रही हैं।

Related Articles