नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी का रोल निभाकर रातों रात शोहरत पाने वाली अभिनेत्री फातिमा सना इन दिनों एक खतरनाक बीमारी की चपेट में आ गई हैं…. हालात यह हैं कि उनका करियर दांव पर लग गया है….. लेकिन शुक्र है कि वे अब ठीक हो रही हैं। अपनी इस बीमारी का खुलासा सना ने खुद किया है। फातिमा सना शेख को देखकर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह बीते दिनों बीमारी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती थीं। हाल ही में फामिता के साथ एक हादसा भी हुआ था। फ्लाइट में सफर के दौरान फामिता को मिर्गी के दौरे पड़े थे,जिससे उनकी तबीयत बिगड़ हो गई थी। फातिमा को फौरन एयरपोर्ट पर मेडिकल सर्विस दी गई, जिसके बाद उन्हें कई दिनों तक हॉस्पिटल में भी भर्ती रहना पड़ा था। दंगल गर्ल फातिमा ने अपनी मिर्गी की बीमारी के बारे में बताया कि जब उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते थे, तो वो इतने खतरनाक होते थे कि उन्हें अपने करियर डूबने का डर सताने लगा था। फातिमा ने यह भी बताया कि उन्होंने शुरुआत में फिल्म मेकर्स को इस बीमारी के बारे में नहीं बताया था। उन्हें लगा कि इससे उनके काम पर असर पड़ेगा। वह यह नहीं चाहती थीं कि लोग उन्हें कमजोर समझें। उन्हें डर था कि कहीं उनकी इस बीमारी का खुलासा होने पर उन्हें काम मिलेगा या नहीं। फातिमा ने हाल ही में अपनी इस बीमारी के बारे में खुलकर बात की। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, श्मुझे पांच बार मिर्गी के दौरे पड़ चुके हैं, उस दौरान मैं बिल्कुल अकेली थी। इस बीमारी ने मेरा फिल्मी करियर भी रोक दिया था। मिर्गी की इस बीमारी ने मुझे बहुत प्रभावित किया, जिसकी वजह से मुझे बहुत सी परेशानियां हुईं। मुझे लगाता है कि मैं भाग्यशाली हूं, जो कई बड़े हादसों के बाद भी बच गई। मैं अभी भी अकेली ट्रैवल नहीं कर सकती। मुझे ट्रैवल करने के दौरान किसी न किसी का साथ चाहिए होता है।
30/11/2022
0
123
Less than a minute
You can share this post!