नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। बच्चों के सिंगिंग कॉम्पटीशन सारेगामापा को इस साल सीजन 9 का विनर मिल गया है….. यह भी एक संयोग ही है कि 9वें सीजन की विनर भी 9 साल की ही है और नाम है जेटशेन लामा………. आईए आपको बताते हैं किसे किसे क्या क्या मिला। सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 9 में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने अपनी जगह बनाई। इनमें हर्ष सिकंदर, रफा यासमीन, अथर्व बक्शी, अतनु मिश्रा, जेटशेन लामा और न्यानेश्वरी घाडगे का नाम शामिल है। वहीं, विनर की बात करें तो सा रे गा मा पा सीजन 9 की ट्रॉफी 9 साल की नन्ही जेटशेन डोहना लामा ने उठाई। जबकि, फर्स्ट रनरअप हर्ष सिकंदर और सेकेंड रनरअप न्यानेश्वरी घाडगे बने। सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 9 के ग्रैंड फिनाले का शानदार आगाज किया गया है। कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने ह्यूमर से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया तो वहीं, शो के सभी टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी। जैकी श्रॉफ और अनु मलिक बतौर गेस्ट शो में पहुंचे। सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 9 को बॉलीवुड के दो दिग्गज सिंगर्स नीति मोहन और शंकर महादेवन जज कर रहे थे। ग्रैंड फिनाले में इन दोनों ने भी अपनी सुरीली आवाज में गाना गा कर समां बांध दिया। सा रे गा मा पा के इस सीजन को जेटशेन डोहना लामा ने जीतकर हर किसी से सराहना बटोरी। चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ जेटशेन को इनाम के रूप में लाखों का चेक भी दिया गया। सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 9 की इनाम राशि 10 लाख रुपये है।
23/01/2023
0
103
Less than a minute
You can share this post!