नयी दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री और मिस युनिवर्स का खिताब हासिल कर दुनिया में अपने सौंदर्य का डंका बजाने वाली सुष्मिता आज पूरे 47 साल की हो गयी हैं…….. यूं तो आज भी सुष्मिता सेन कुंवारी ही कही जा रही हैं लेकिन इनके इश्क के चर्चे इन सालों में खूब आम रहे हैं……. वर्तमान में ललित मोदी से लेकर पूर्व में एक दो नहीं पूरे एक दर्जन से भी ज्यादा पुरुषों के साथ सुष्मिता का इश्क परवान चढ़ा….. आज जन्मदिन पर सुष्मिता की इश्कबाजी के किस्सों से आपको करवाते हैं रूबरू…..
सुष्मिता सेन और ललित मोदी
अदाकारा सुष्मिता सेन के साथ इश्क का ऐलान कर पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी थी। अदाकारा के साथ उन्होंने अपनी तस्वीरें जारी कर रिलेशनशिप का ऐलान किया था। हालांकि बाद में खुद अदाकारा ने इस खबर का खंडन कर दिया था।
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल
ललित मोदी के दावों से पहले अदाकारा सुष्मिता सेन अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं। दोनों लिव-इन में भी थे। बाद में इन दोनों का ब्रेकअप हो गया था। आज भी ये दोनों एक दोस्त के तौर पर एक दूसरे के करीब हैं।
सुष्मिता सेन और विक्रम भट्ट
अदाकारा सुष्मिता सेन का फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ भी बड़ा सीरियस रिलेशनशिप रहा था। दोनों की शादी को लेकर भी कयास लगते थे। फिर ये रिश्ता टूट गया।
सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा
अदाकारा सुष्मिता सेन का नाम एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ भी जुड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच करीब 3 साल तक रिश्ता रहा। बाद में दोनों अलग हो गए।
सुष्मिता सेन और बंटी सचदेवा
यही नहीं, सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सचदेव के भाई बंटी सचदेव के साथ भी अदाकारा नाम जुड़ा था। दोनों सितारों का ब्रेकअप भी जल्दी ही हो गया था ।
सुष्मिता सेन और इम्तियाद खत्री
अदाकारा सुष्मिता सेन का का नाम बिजनेसमैन इम्तियाज खत्री के साथ भी जुड़ा था। दोनों के लिंकअप की खबरें आग की तरह फैली थी। हालांकि अदाकारा ने हमेशा इन खबरों को गलत बताया।सुष्मिता सेन और मुदस्सर अजीज
इसके बाद अदाकारा का नाम एक वक्त फिल्म डायरेक्टर मुद्स्सर अजीज के साथ भी चर्चा में रहा। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों फिल्म दूल्हा मिल गया के दौरान करीब आए। ये रिश्ता भी ज्यादा दिन तक नहीं टिका और दोनों अलग हो गए।
सुष्मिता सेन और सब्बीर भाटिया
बिजनेस मैन सब्बीर भाटिया के साथ भी आर्या स्टार सुष्मिता सेन के लिंकअप के खूब चर्चे रहे। बाद में दोनों के बीच भी दरारें आईं और दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया। रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त बिजनेसमैन सब्बीर भाटिया ने सुष्मिता सेन को 10.5 कैरेट की डायमंड रिंग गिफ्ट की थी।
सुष्मिता सेन और संजय नारंग
इसके बाद अदाकारा का नाम एक दफा होटल कंपनी के मालिक संजय नारंग के साथ भी जुड़ा। हालांकि अदाकारा के बाकी रयूमर्ड अफेयर्स की तरह ही इसका भी अंत जल्दी ही हो गया।
सुष्मिता सेन और रितिक भसीन
सुष्मिता सेन का नाम रित्तिक भसीन के साथ भी जुड़ा था। ये खबरें तब वायरल हुईं जब दोनों क्रिकेटर जहीर और सागरिका के रिसेप्शन में पहुंचे। दोनों ने कथित तौर पर 4 साल एक दूसरे को डेट किया। फिर उनका ये रिश्ता भी टूट गया था।