- नगीन बारकिया
टोल वसूली में आपको भी मिलेगा हिस्सा! सरकार दे रही हाईवे निर्माण में निवेश का मौका
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय रोड परियोजनाओं के लिए पैसा जुटाने को लेकर 10 पब्लिक इंफ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट जारी करने की योजना बना रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया को रिटेल निवेशकों के लिए खोलने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। ऐसे में इन प्रस्तावित रिटेल निवेशकों का निवेश लाने के लिए सेबी की मंजूरी की जरूरत होगी। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मिंट को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों की सड़क परियोजनाओं के लिए अलग-अलग कैटेगरी के करीब 10 पब्लिक इंफ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट जारी किए जाएंगे। इस तरह का पहला प्रोजेक्ट अगले 1 महीने में शुरू हो सकता है। गडकरी का कहना है कि इसके जरिए भारत के हाईवे डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए आम जनता से पैसे जुटाए जाएंगे।
केंद्र ने यूएई से एग्जिट स्क्रीनिंग तेज करने का किया अनुरोध, कहा- यात्रियों को यात्रा करने दें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कार्यकारी निदेशक और आईएचआर फोकल प्वाइंट डॉक्टर हुसैन अब्दुल रहमान को पत्र लिखकर उन्हें एग्जिट स्क्रीनिंग तेज करने का अनुरोध किया है। एएनआई द्वारा एक्सेस किए गए 1 अगस्त के पत्र में, संयुक्त सचिव ने कहा, “यह अनुरोध किया जाता है कि एग्जिट स्क्रीनिंग को और तेज किया जा सकता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मंकीपाक्स रोग के लक्षण प्रदर्शित करने वाले व्यक्तियों को कम से कम उड़ान भरने की अनुमति हो। पत्र में आगे कहा गया है, “जैसा कि वैश्विक समुदाय अंतरराष्ट्रीय चिंता के एक और सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल से जूझ रहा है, यह आवश्यक है कि आईएचआर फोकल पाइंट निरंतर समन्वय बनाए रखें और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में बीमारी की जानकारी के प्रसार से बचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा करें।” आज तक, भारत में मंकीपाक्स रोग के कुल आठ मामले सामने आए हैं, इनमें से चार मामले यात्रा के थे जो संयुक्त अरब अमीरात से भारत आए थे।
मैंने अपने क्षेत्र में इतना काम किया है कि मुझे चुनाव चिन्ह की जरूरत नहीं: एकनाथ शिंदे
मुंबई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि लोगों द्वारा चुने जाने के लिए उन्हें चुनाव चिन्ह की आवश्यकता नहीं है। वहीं भाजपा से गठबंधन करने पर सीएम शिंदे ने कहा कि उन्होंने एक बार फिर शिवसेना का असली गठबंधन बनाया है। रैली में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, किसने धोखा दिया हमने या किसी और ने हमने एक बार फिर शिवसेना का व्यवहारिक गठबंधन बनाया और यह सरकार लोगों की सरकार है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुत काम किया है। इतना कि मुझे लोगों द्वारा चुने जाने के लिए चुनाव चिन्ह की आवश्यकता नहीं है। सीएम शिंदे पुणे के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने पुणे संभाग के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों में विभिन्न विकास संबंधी परियोजनाओं की स्थिति की भी समीक्षा की। बता दें कि एकनाथ शिंदे के विद्रोह के चलते शिवसेना की गठबंधन वाली सरकार गिर गई। इस दौरान उद्धव ठाकरे के पक्ष से एकनाथ शिंदे पर पार्टी को धोखा देने का आरोप लगाया गया। इसी कड़ी में पुणे के सासवड में एक रैली में बोलते हुए, एकनाथ शिंदे ने एमवीए गठबंधन की सरकार को लेकर कहा, सरकार सत्ता में आई और हमारी पार्टी के प्रमुख मुख्यमंत्री बने।
पीएम मोदी की तारीफ से एएमयू गदगद, छात्रों को सनातन धर्म पढ़ाने का लिया फैसला
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अब छात्रों को सनातन धर्म की पढ़ाई कराई जाएगी। यूनिवर्सिटी के इस्लामिक स्टडीज विभाग के चैयरमैन की ओर से उच्चाधिकारियों को इससे संबंधित प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें विद्यार्थियों को अब सनातन धर्म की भी पढ़ाई कराने के लिए आग्रह किया गया है। प्रस्ताव के मुताबिक, पढ़ाई ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए होगी, जिसमें सनातन धर्म के अलावा अन्य धर्मों के बारे में भी बताया जाएगा। एएमयू के शताब्दी वर्ष समारोह के अंतर्गत आयोजित हुए वर्चुअल समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एएमयू के इस्लामिक स्टडी डिपार्टमेंट की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि विदेशी छात्रों को भारत की संस्कृति से भी रूबरू कराया जाए। पीएम मोदी की तारीफ के बाद विभाग के शिक्षकों ने कहा था कि एएमयू ऐसा काम पहले से कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। इसी कड़ी में विभाग की ओर से अब नए नया कोर्स शुरू करने का फैसला लिया गया है।