कांग्रेस व कांग्रेसियों को अनुसूचित जनजाति से इतनी नफरत क्यों?: अग्रवाल
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने संसद में बजट के पहले दिन राष्ट्रपति के भाषण के बाद कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सोनिया गांधी की ओर से राष्ट्रपति को पुअर लेडी कहते हुए एकदम थका हुआ कहने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि उच्च संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्तियों का अपमान करना, गांधी परिवार ने अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझ रखा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को पुअर लेडी कहना यह कांग्रेस की राजमाता के संस्कार है? देश के सर्वोच्च पद पर बैठी अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए कांग्रेस की सर्वेसर्वा के मन में इतनी घृणा, समझ से परे है। आखिर कांग्रेस और कांग्रेसियों को अनुसूचित जनजाति से इतनी नफरत क्यों है। उन्होंने इस निंदनीय व्यवहार के लिए माफी मांगने की मांग की है।
जेएन कंसोटिया बने एसीएस होम, मुकर्जी बने अध्यक्ष राजस्व मंडल
राज्य शासन ने तीन आईएएस अधिकारियों की नई पदस्थापना की है। महानिदेशक प्रशासन अकादमी जेएन कंसोटिया को अपर मुख्य सचिव गृह पदस्थ किया गया है। आईएएस एसएन मिश्रा के सेवानिवृत्त होने से अपर मुख्य सचिव गृह का पद रिक्त हो गया था। आवासीय आयुक्त मप्र भवन नई दिल्ली व अपर मुख्य सचिव लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग व एमडी मप्र राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी भोपाल अनिरुद्ध मुखर्जी को अध्यक्ष राजस्व मंडल व अपर मुख्य सचिव लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग व एमडी मप्र राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी भोपाल और प्रशासकीय सदस्य राजस्व मंडल सचिन सिन्हा को विकअ-सह-महानिदेशक प्रशासन अकादमी पदस्थ किया गया है। प्रमुख सचिव खाद्य एवं महिला-बाल विकास रश्मि अरुण शमी को आवासीय आयुक्त मप्र भवन नई दिल्ली पदस्थ किया गया है। परिवहन और जेल विभाग का एसीएस या पीएस का प्रभार अभी किसी अधिकारी को नहीं दिया गया है।
गेहूं खरीदी के लिए 31 मार्च तक करा सकेंगे किसान पंजीयन
किसानों द्वारा गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। अभी तक 28 हजार 677 किसानों ने पंजीयन कराया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि किसान 31 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये घोषित किया गया है। यह पिछले साल की तुलना में 150 रुपए अधिक है। राजपूत ने किसानों से आग्रह किया कि गेहूं की बिक्री के लिए किसान समय- सीमा में पंजीयन जरूर कराएं। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए जिला सीहोर में 6122, उज्जैन में 5196, इंदौर में 4580, देवास में 2309, धार में 2286, शाजापुर में 1786, रतलाम में 1147, नर्मदापुरम 730, विदिशा 684, रायसेन 650, भोपाल में 609, सहित प्रदेश के अन्य जिलों से भी किसानों ने पंजीयन कराया है।
दस विभागों की जांच हो तो दो लाख करोड़ का गबन सामने आएगा: पटवारी
परिवहन घोटाले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है। है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्ट्राचार के बढ़ते मामलों की वजह से गूगल में भी सर्च करने पर सबसे भ्रष्ट राज्य में मप्र का नाम आता है। उन्होंने दावा किया कि एमपी के 10 विभागों की जांच हो जाए, तो 2 लाख करोड़ का गबन सामने आ जाएगा। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर पटवारी ने कहा कि सौरभ को बस 3 सिपाही इधर से उधर घुमा रहे हैं। सही तरीके से जांच हो तो एक भी मंत्री मंत्रालय नहीं जा पाएगा। सभी जेल जाएगे। पटवारी ने कहा कि सौरभ खुद सामने आया, एजेंसी उसे नहीं पकड़ पाई। हमने कहा था कि सौरभ शर्मा की जान को खतरा है। यही बात शर्मा ने कही है। पटवारी ने कहा कि जांच एजेंसी बेहतर तरीके से केस को हैंडल करे। अब सौरभ शर्मा आ गए तो डायरी कहां है। डायरी का अस्तित्व खतरे में है। इस मामले में हम कोर्ट जाएंगे, इस केस पर हमारी नजर है।