ऑफ द रिकॉर्ड/संजय राउत ने यह क्या कह डाला…।

  • नगीन बारकिया
संजय राउत

संजय राउत ने यह क्या कह डाला…।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बुधवार को दादर इलाके में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर अपने आपको प्रमाणित गुंडा बता डाला। संजय राउत ने कहा है कि ‘गुंडा होने का सर्टिफिकेट हमें किसी से नहीं चाहिए। हम प्रमाणित हैं।’ इसके बाद संजय राउत ने कहा कि जब बात मराठी गौरव और हिंदुत्व की आती है तब हम प्रमाणित गुंडा हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यालय राज्य और यहां के लोगों का सिंबल है। संजय राउत ने आगे कहा कि ‘बालासाहेब ठाकरे शिवसेना भवन में बैठा करते थे। अगर कोई शिवसेना भवन को टारगेट करेगा तो हम जवाब देंगे, अगर यह गुंडागर्दी कहलाता है तब हम गुंडे हैं।’ अयोध्या में जमीन खरीद के विवाद को लेकर शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक आलेख छपा था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के युवा इकाई के सदस्य बुधवार को शिवसेना भवन के पास प्रदर्शन करने पहुंचे थे। बीजेपी युवा इकाई के सदस्यों ने शिवसेना पर गुंडागर्दी करने और पार्टी की एक महिला सदस्य के साथ बदसलूकी करने का आरोप भी लगाया था।

खुशखबर… भारत में जल्दी ही आ रही है बच्चों की 4 वैक्सीन  
छोटे बच्चों को वैक्सीन लगने की समस्या भी अब खत्म होने वाली है। सिरम इंस्टीट्यूट के साथ सरकार की बातचीत अंतिम दौर में है। इसके अनुसार जुलाई में कोवावैक्स का परीक्षण शुरू किया जा सकता है। भारत बायोटेक के पास दो टीके हैं जो बच्चों पर आजमाए जा रहे हैं जबकि जाइडस कैडिला के टीके के लिए परीक्षण में शुरू से ही बच्चे शामिल थे। इसलिए अगर सब कुछ वैक्सीन निर्माताओं की योजना के अनुसार होता है,तो भारत में बच्चों के लिए चार टीके उपलब्ध होंगे। बताया गया है कि भारतीय वैक्सीन में भारत बायोटेक का कोवैक्सीन भी शामिल है। फिलहाल भारत में कोवैक्सीन का टीका वयस्कों को लगाया जा रहा है। यह लगभग 78 प्रतिशत प्रभावकारी है। अब वैक्सीन 2 से 18 साल के बच्चों पर ट्रायल फेज में है।

महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के असंतुष्टों ने मुंह खोला
कांग्रेस में कलह होना अब तो रोजमर्रा की बात हो गई है। राजस्थान, पंजाब और केरल के बाद अब मुंबई कांग्रेस में भी आपसी कलह सतह पर आ गई है। पार्टी के एक विधायक जीशान सिद्दीकी ने मुंबई कांग्रेस के चीफ भाई जगताप के खिलाफ सोनिया गांधी को लेटर लिखा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार जीशान सिद्दीकी का कहना है कि यह पार्टी का अंदरुनी मामला है और इसके लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इसके बारे में लिखा है। पत्र में कहा गया है कि अगर भाई जगताप वरिष्ठ नेता हैं तो उन्हें मीडिया में आकर इस तरह बयान नहीं देना चाहिए क्योंकि यह पार्टी का अंदरुनी मामला है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो अब तक यह नहीं सीखे।’ इससे पहले इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई कांग्रेस चीफ भाई जगताप ने कहा था कि ‘जीशान सिर्फ 27 साल के हैं। मैंने कांग्रेस को 40 साल दिये हैं। मैं सूरज ठाकुर को सपोर्ट करता रहूंगा क्योंकि वो जमीन पर काम करते हैं। मैंने कभी भी जीशान को काम करते नहीं देखा है।’

स्विस बैंकों में भारतीयों के 20 हजार करोड़ जमा हैं…।
स्विस बैंकों के केंद्रीय बेंक द्वारा जारी सालाना रिपोर्ट के अनुसार वहां के बैंकों में भारतीयों का व्यक्तिगत और कंपनियों का पैसा 2020 में बढ़कर 2.55 अरब स्विस फ्रैंक (20,700 करोड़ रुपये से अधिक) पर पहुंच गया। यह वृद्धि नकद जमा के तौर पर नहीं बल्कि प्रतिभूतियों, बांड समेत अन्य वित्तीय उत्पादों के जरिए रखी गई होल्डिंग से हुई है। हालांकि, इस दौरान ग्राहकों की जमा राशि कम हुई है। स्विस बैंकों में यह कोष भारत स्थित शाखाओं और अन्य वित्तीय संस्थानों के जरिए रखे गए हैं। स्विस बैंकों में भारतीय ग्राहकों का सकल कोष 2019 के अंत में 89.9 करोड स्विस फ्रैंक (6,625 करोड़ रुपये) था। यह 2020 में बढ़कर 2.55 अरब स्विस फ्रैंक पर पहुंच गया।

Related Articles