
दिल्ली समेत 11 राज्यों में भीषण गर्मी का येलो अलर्ट, एमपी में लू चलने की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले सात दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में हीटवेव (लू) और भारी बारिश की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली समेत 11 राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। जबकि कुछ राज्यों में आंधी और भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, ओडिशा, पंजाब और दिल्ली में आज भीषण गर्मी का असर देखा जा सकता है। अप्रैल का आखिरी हफ्ता मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी वाला साबित हो रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार के दिन भी प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पडऩे की बात कही है. प्रदेश के 21 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि अभी आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। दिन के अलावा रात का तापमान भी सामान्य से ज्यादा हो रहा है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। सूरज के तीखे होते तेवरो के लेकर मौसम विभाग ने फिलहाल मध्य प्रदेश के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज लू चलने का अलर्ट जारी किया है।
लगातार 7 दिन की तेजी के बाद गिरा शेयर बाजार: सेंसेक्स 250 अंक गिरा
लगातार 7 दिन तेजी के बाद आज यानी गुरुवार, 24 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट है। सेंसेक्स करीब 250 अंक गिरकर 79,850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक की गिरावट है, ये 24,250 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट है। जोमैटो, एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 1 प्रतिशत की गिरावट है। जबकि, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया और टेक महिंद्रा के शेयर में 3त्न तक की की तेजी है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट है। सेक्टोरल रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.4 प्रतिशत की गिरावट है। इसके अलावा, ऑटो, मेटल और मीडिया में भी मामूली गिरावट है। फार्मा और सरकारी बैंकिंग शेयर में मामूली तेजी है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार, 23 अप्रैल को शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी रही। सेंसेक्स 521 अंक चढक़र 80,116 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 162 अंक की तेजी रही, ये 24,329 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी रही। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टाटा मोटर्स के शेयर में 5 प्रतिशत तक की तेजी रही।
बांडीपोर में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से सेना के जवान अलर्ट मोड पर हैं। सेना के जवान आतंकियों को पकडऩे के लिए बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चला रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल 5 आतंकियों की पहचान हो गई है, जिसमें 3 पाकिस्तानी और 2 कश्मीरी नागरिक शामिल है। बांडीपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर पकड़े हैं। फिलहाल भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को भारतीय सेना ने आतंकवादियों को पकडऩे के लिए पुंछ के लसाना वन क्षेत्र में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के साथ संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया है। पुलिस और एसओजी के जवान जंगलों और पहाड़ों पर आतंकियों को ढूंढ रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल 5 आतंकियों के बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम देने का भी एलान किया गया है। बता दें कि उत्तरी कश्मीर के जिला बांडीपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवर ग्राउंड वर्कर पकड़े हैं। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद किया गया है। जिला ऊधमपुर के अंतर्गत बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है।
गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर ने जान से मारने की दी धमकी
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद गंभीर ने बुधवार को दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और तत्काल कार्रवाई की मांग की। राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ और मध्य दिल्ली के डीसीपी के मुताबिक, गंभीर ने औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया। गंभीर ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों से उनके परिवार और करीबी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह किया। खतरे की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस गहनता से इस मामले की जांच करेगी और गंभीर और उनके प्रियजनों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, 22 अप्रैल को गंभीर को दो धमकी भरे ईमेल मिले। एक ईमेल दोपहर में आया और दूसरा शाम को आया। दोनों में आई किल यू संदेश लिखा था। यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है।