बिच्छू राउंडअप/मेले में प्रवेश नहीं कर सकेंगे वाहन, सिर्फ तय जगह पार्किंग, जारी हुआ रूट प्लान

  • रवि खरे

मेले में प्रवेश नहीं कर सकेंगे वाहन, सिर्फ तय जगह पार्किंग, जारी हुआ रूट प्लान
माघी पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकुंभ में पहुंच रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महाकुंभ यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की गई है, जो 13 फरवरी सुबह आठ बजे तक तक लागू रहेगी। सोमवार रात आठ बजे से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रशासनिक/चिकित्सीय वाहनों को छोडक़र सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं, श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित 36 पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर सकेंगे। सीएम योगी ने कहा कि आगामी 12 फरवरी को महाकुंभ का पंचम स्नान पर्व माघ पूर्णिमा का अवसर आने वाला है। एक सप्ताह से प्रयागराज में हर दिशा से श्रद्धालुओं का आवागमन तेजी से बढ़ा है। सार्वजनिक परिवहन के अलावा बड़ी संख्या में निजी वाहनों से भी श्रद्धालु आ रहे हैं। स्नान पर्व पर इसमें और अधिक बढ़ोतरी संभावना है। इसको देखते हुए बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया जाए। प्रयागराज की सीमा पर बने पार्किंग स्थलों को प्रभावी रूप से संचालित करें। पांच लाख से अधिक क्षमता की वाहन पार्किंग व्यवस्था है, इसका उपयोग करें।  सीएम योगी ने निर्देश दिए कि प्रयागराज से जुड़े जिलों के सभी जिलाधिकारी लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क बनाए रखें। मेला क्षेत्र में भीड़ का दबाव न बने, जरूरत के अनुसार बैरिकेडिंग की जाए। टोल के नाम पर जाम नहीं लगने दें।

शेयर बाजार ने की फ्लैट शुरुआत, इन शेयरों में दिखी जोरदार गिरावट
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने बिल्कुल फ्लैट शुरुआत की। हफ्ते के दूसरे दिन बीएसई सेंसेक्स 73.18 अंकों की बढ़त के साथ 77,384.98 अंकों पर खुला। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स महज 1.95 अंकों की बढ़त के साथ 23,383.55 अंकों पर खुला। बताते चलें कि सोमवार को बाजार ने लाल निशान में कारोबार शुरु किया था और भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। कल, बीएसई सेंसेक्स 548.39 अंकों की गिरावट के साथ 77,311.80 पर और निफ्टी 50 भी 178.35 अंक टूटकर 23,381.60 पर बंद हुआ था। मंगलवार को सुबह 09.24 बजे तक सेंसेक्स की 30 में से 12 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि बाकी की 18 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में थे। इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से 20 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में और बाकी की 30 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

पुणे में गुइलेन बैरे सिंड्रोम से 7वीं मौत, 37 साल के युवक ने तोड़ा दम, 167 कंफर्म केस
तंत्रिका संबंधी विकार गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से पीडि़त पुणे के 37 वर्षीय युवक की शहर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही, पुणे में जीबीएस से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़ कर सात हो गई है, जिनमें संदिग्ध और पुष्टि हो चुके मामले, दोनों शामिल हैं। इस बीच, संक्रमण के आठ और मामले सामने आने के बाद जीबीएस के संदिग्ध मामलों की संख्या बढक़र 192 हो गई। पुष्ट मामलों की संख्या 167 है, जबकि 21 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। पुणे के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया, ‘मृतक पुणे में वाहन चालक के तौर पर काम करता था। पैरों में कमजोरी की शिकायत के बाद उसे शुरूआत में शहर के एक अस्पताल में लाया गया था।’ उसके रिश्तेदारों ने उसे पुणे के अस्पताल में भर्ती नहीं कराया और इसके बजाय उसे एक फरवरी को कर्नाटक के निपानी ले गए।

महाराष्ट्र: लोकल ट्रेन में फटा मोबाइल फोन यात्रियों में मची अफरा-तफरी
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे के अंदर एक अज्ञात यात्री का मोबाइल फोन फट गया। जिससे ट्रेन के अंदर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। मामले में जानकारी देते हुए ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि सोमवार रात 8.12 बजे कलवा स्टेशन पर सीएसएमटी-कल्याण उपनगरीय ट्रेन में एक मोबाइल फोन फट गया। जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) की रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी जरूर मच गई थी।  साथ ही विस्फोट के चलते धुआं भी फैल गया था। जिसके बाद स्थिति पर काबू पाने के लिए रेलवे कर्मियों ने अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल किया। ट्रेन में सवार एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि ट्रेन में एक मोबाइल फोन के विस्फोट से विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट के चलते डिब्बे में धुआं भर गया, जिससे कई यात्री उतरने के लिए दरवाजे की ओर भागे।

Related Articles