
- रवि खरे
दिल्ली में ब्रिटिश युवती से दरिंदगी: दो युवकों ने होटल में बनाया शिकार
दक्षिण-पश्चिमी जिले के वसंतकुंज थाना क्षेत्र के महिपालपुर के एक होटल में दो युवकों ने इंग्लैंड की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। कैलाश नामक युवक की सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने शराब पी रखी थी। इसी दौरान युवती ने आरोपी युवक को मिलने के लिए होटल बुलाया था। वसंतकुंज थाना पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने ब्रिटिश हाईकमीशन को घटना को लेकर सूचना दे दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी युवक वसुंधरा, मयूर विहार पूर्वी दिल्ली में रहता है। उसे रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डालने का शौक है। कुछ महीने पहले उसकी लंदन में रहने वाली युवती से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हो गई। कुछ दिन पहले युवती महाराष्ट्र व गोवा घूमने आई थी। वहां से उसने कैलाश को फोन किया और मिलने के लिए बुलाया। और आरोपी ने युवती की मर्जी के बिना उसके साथ दुष्कर्म किया।
छापेमारी के दौरान बिहार पुलिस के एएसआई की पीट-पीटकर हत्या
बिहार के अररिया में इस बार एक पुलिसकर्मी को पीट-पीट कर मार दिए जाने की खबर सामने आ रही है। प्राथमिक सूचना में बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान उन पर यह हमला हुआ। मृतक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर राजीव रंजन थे। अररिया एसपी अंजनी कुमार ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि बुधवार की रात यह घटना हुई। पोस्टमार्टम के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी, लेकिन उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान उनसे हाथापाई हुई थी और गिर जाने पर चोट से मौत की जानकारी है। फारबिसगंज के एसडीपीओ के अनुसार वह एक केस में वारंटी को गिरफ्तार करने गए थे। इसी दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए वारंटी के पक्ष के लोगों से पुलिसकर्मियों की झड़प हो गई। इसी झड़प के दौरान राजीव घायल हो गए। गंभीर स्थिति में उन्हें फारबिसगंज लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की पूरी वजह सामने आएगी। इस घटना से पुलिसकर्मियों में शोक है। राजीव मुंगेर के रहने वाले थे।
महाकुंभ के कारण मांसाहारी खाने की खपत घटी, सब्जियों की महंगाई में भी तेज गिरावट
खुदरा महंगाई में तेज गिरावट के पीछे इस बार महाकुंभ का योगदान है। एसबीआई की रिपोर्ट कहती है कि महाकुंभ के दौरान लोगों ने मांसाहारी खाना से परहेज किया। इससे लहसुन और प्याज की खपत में भारी कमी आई। सब्जियों में इन दोनों का योगदान सबसे ज्यादा होता है। इसलिए इनकी खपत घटने से सब्जियों की महंगाई घटी है। एसबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, खाद्य एवं पेय पदार्थों की महंगाई में भारी नरमी के कारण फरवरी में खुदरा महंगाई 7 महीने के निचले स्तर 3.6त्न पर आ गई। यह गिरावट सब्जियों के दाम में कमी के कारण हुई, जो 20 महीनों के बाद नकारात्मक 1.07 फीसदी पर आ गई। इसमें 80 फीसदी गिरावट केवल तीन सब्जियों के कारण हुई। दिलचस्प यह है कि सबसे अधिक गिरावट लहसुन में हुई है, जो संभवत: महाकुंभ के दौरान मांसाहारी वस्तुओं की कम खपत को दर्शाती है। फलों की महंगाई 10 साल के शीर्ष 14.82 फीसदी पर पहुंच गई है। कारण यह है कि महाकुंभ में लोगों ने उपवास रखा और फलों का सेवन किया। मांसाहारी वस्तुओं की खपत में कमी भी इसी पवित्र मेले के कारण हुई है।
डब्ल्यूटीओ ने कहा- दुनियाभर में ट्रेड वॉर छिडऩे के आसार, वैश्विक व्यापार पर पड़ेगा असर
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने बुधवार को कहा कि व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता बढऩे और नए-नए सीमा शुल्क लगाए जाने की आशंका से मध्यम-अवधि में वैश्विक व्यापार प्रभावित हो सकता है। दुनिया भर में व्यापार से जुड़े नियम तय करने वाले डब्ल्यूटीओ की तरफ से जारी ‘उत्पाद व्यापार बैरोमीटर’ के मुताबिक, वैश्विक वस्तु व्यापार 2024 की चौथी तिमाही में स्टेबल होता हुआ नजर आया। इसके वर्ष 2025 के शुरुआती महीनों में और भी बढऩे की संभावना है। डब्ल्यूटीओ ने कहा कि दुनियाभर में ट्रेड वॉर जैसी स्थिति पैदा हो रही है। डब्ल्यूटीओ ने कहा, व्यापार नीति से जुड़ी अनिश्चितता में वृद्धि और नए सीमा शुल्क लगाए जाने की आशंका मध्यम अवधि में व्यापार पर भारी पड़ सकती है। डब्ल्यूटीओ का यह आकलन जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ घोषणाओं से प्रभावित है। ट्रंप ने पिछले हफ्तों में चीन और कनाडा सहित कई देशों के खिलाफ नए शुल्क लगाने की घोषणा की है। इसके जवाब में इन देशों ने भी अमेरिकी आयात पर जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है।