- रवि खरे

शादी के दौरान बग्घी में उतरा 11000 वोल्ट का करंट, दो मजदूरों की मौत
जिले के बरदह क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशी अचानक मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि दूल्हा बग्घी पर सवार होकर जा रहा था। तभी बग्घी के साथ सजावट वाला गमला 11000 वोल्ट के तार से छू गया। इससे पूरी बग्धी में करंट उतर गया। वहीं घटनास्थल पर ही करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दूल्हा भी बेहोश हो गया। घटना के बाद बारात में हडक़ंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। फिलहाल पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दरअसल, पूरा मामला आजमगढ़ जिले के बरदह इलाके का है। यहां हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। बारात में बग्घी के साथ दो मजदूरों मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा बेहोश हो गया। पुलिस ने रविवार को घटना के बारे में जानकारी थी। पूरा मामला शनिवार रात का है। वहीं इस घटना से बारात में भगदड़ मच गई। पुलिस ने गबताया कि मेहनगर थाना क्षेत्र के कुसमीलिया गांव से बारात बरदह थाना क्षेत्र के भैसकुर गांव आनी थी। पुलिस के अनुसार रास्ते में बारातियों के नाश्ता करने के बाद दूल्हा बग्घी पर बैठा, जिसके बाद बारात भैसकुर गांव के लिए आगे बढ़ी। इस दौरान कुछ मजदूर सिर पर सजावटी ‘लाइट’ वाला गमला लेकर चल रहे थे। तभी गमला 11,000 वोल्ट के तार से छू गया और गमले सहित बग्घी करंट की चपेट में आ गई।
डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक, रिसॉर्ट के ऊपर से गुजरे तीन विमान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी सेंध का मामला सामने आया है। फ्लोरिडा में ट्रंप का मार-ए-लागो रिसॉर्ट है। इसी रिसॉर्ट के ऊपर से तीन नागरिक विमानों ने उड़ान भरी। मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत एफ- 16 फाइटर प्लेनों को विमानों के पीछे भेजा गया। इन विमानों ने तीनों नागरिक विमानों को रिसॉर्ट के ऊपर से हटाया। सुरक्षा प्रोटोकॉल के मुताबिक कोई भी विमान राष्ट्रपति के आवास के ऊपर से गुजर नहीं सकता है। 3 नागरिक विमानों ने डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट के ऊपर हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इसके बाद उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने तुरंत एफ- 16 लड़ाकू विमानों को उड़ाया। लड़ाकू विमानों ने फ्लेयर्स छोड़े और तीनों विमानों को प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र से बाहर किया। आयरिश स्टार के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप विमानों के हवाई क्षेत्र से बाहर होने के बाद अपने रिसॉर्ट में पहुंचे। पाम बीच पोस्ट के मुताबिक फरवरी में ट्रंप की मार-ए-लागो यात्रा के दौरान तीन बार हवाई क्षेत्र का उल्लंघन हो चुका है। 15 फरवरी को दो और 17 फरवरी को हवाई क्षेत्र उल्लंघन का एक मामला सामने आया।
चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल की रेस
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मैच आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। जीतने वाली टीम टेबल टॉपर रहते हुए ग्रुप स्टेज खत्म करेगी और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। वहीं हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश और दूसरे में पाकिस्तान को हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान और दूसरे में बांग्लादेश को हराया था। दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले, साल 2000 में टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था। दोनों टीमों के बीच अब तक 118 वनडे खेले गए। भारत ने 60 और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले जीते।
भारत का दबदबा बना रहेगा, आईएमएफ ने कहा- दुनिया की सबसे तेज इकोनॉमी
भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर विदेश से अच्छी खबर आई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने भारत पर भरोसा जताते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2026 में भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढऩे वाली इकोनॉमी बना रहेगा और इसकी जीडीपी 6.5 फीसदी रह सकती है। हालांकि, वैश्विक निकाय ने कुछ ऐसे कदमों के बारे में भी जिक्र किया है, जिसके जरिए इस टारगेट को पाना आसान होगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने बीते 28 फरवरी को वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़े जारी किए थे, जो उम्मीद आस-पास ही रहे हैं। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत की विकास दर 6.2 फीसदी रही है। इससे पहले दूसरी तिमाही में रिवाइज्ड जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5 फीसदी रही थी। तीसरी तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया गया था, वहीं पूरे साल की विकास दर अनुमान के मुताबिक 6.5 फीसदी पर रह सकता है। जहां सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े राहत भरे आए हैं, तो वहीं आईएमएफ का अनुमान उत्साह पैदा करने वाला है।