हैवानियत! चखने में चबा गए पिल्लों के कान और पूंछ, दो शराबियों पर मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो शराबी युवकों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए चखने के रूप में दो पिल्लों के कान और पूंछ ही चबा डाले। बेजुबान पिल्लों के साथ दरिंदगी की यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। घटना की सूचना पर गौरक्षा दल के पदाधिकारियों ने थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना फरीदपुर क्षेत्र के रहने वाले भारतीय गौ क्रांति मंच के अध्यक्ष सत्यम गौड़ ने बताया कि फरीदपुर के नई बस्ती एसडीएम कॉलोनी पितांबरपुर रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले दो युवकों ने पहले तो कुत्ते के दोनों पिल्लों के साथ मारपीट की और उसके बाद पिल्लों को पकड़ लिया। शराब के नशे में इन दोनों ने क्रूरता की हद पार करते हुए दोनों पिल्लों की पूंछ और कान काट लिए। कुत्ते के पिल्लों के कान काट कर शराबी युवक शराब पीने के दौरान चखने के रूप में खा गए। घटना की खबर गौ रक्षक दल के पदाधिकारियों तक पहुंची तो दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
बिहार में जहरीली शराब का कहर, छपरा और बेगूसराय में 6 लोगों की मौत
बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। छपरा में जहरीली शराब से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोगों की हालत अभी भी खराब है, जिनका इलाज चल रहा है। छपरा सदर अस्पताल में भर्ती अमित रंजन नामक शख्स की अलसुबह मौत हो गई। बीमार लोगों का मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने छपरा सदर अस्पताल से एक टीम को भी गांव में रवाना कर दी है, इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल। जहरीली शराब पीने से मृत एक व्यक्ति की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोईला गांव के संजय सिंह और बीचेन्द्र राय और अमित रंजन के रुप में की गई है। वहीं मशरक थाना क्षेत्र के कुणाल कुमार सिंह और हरेंद्र राम की भी मौत की खबर है। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। डॉक्टर की पर्ची पर साफ तौर पर लिखा है कि अल्कोहल के सेवन से तबीयत खराब हुई है, हालांकि खुलकर कोई भी डॉक्टर बोलने के तैयार नहीं है। छपरा के अलावा, बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
हिमाचल कांग्रेस एमएलए विक्रमादित्य पर घरेलू हिंसा का आरोप, गैर-जमानती वारंट जारी
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया है। मामला पत्नी से मारपीट और घरेलू हिंसा से जुड़ा है। राजस्थान के उदयपुर में स्थानीय कोर्ट में मामला विचाराधीन है और 14 दिसंबर यानी बुधवार को मामले में सुनवाई होगी। फिलहाल, हिमाचल कैबिनेट की रेस की चल रहे विक्रमादित्य सिंह के लिए यह बड़ा झटका है। जानकारी के अनुसार, शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह की पत्नी सुदर्शना चंडावत ने पति और परिजनों पर उदयपुर (राजस्थान) कोर्ट में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी। 17 अक्तूबर 2022 को यह शिकायत दी गई थी। 17 नवंबर 2022 को पहली सुनवाई में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उदयपुर की अदालत ने विक्रमादित्य सिंह, सास प्रतिभा सिंह, ननद अपराजिता, ननदोई अंगद सिंह और चंडीगढ़ की एक युवती को गैर जमानती वारंट जारी किए हैं।
अब समंदर में भी मिली मात, हिंद महासागर से दुम दबाकर भागा चीनी पोत
जमीन और आसमान से दुम दबाकर भागने के बाद अब चीन समंदर से भी भाग खड़ा हुआ। अरुणाचल प्रदेश में तवांग झड़प के बाद चीन बैकफुट पर नजर आ रहा है। मुंह की खाने के बाद अब वह प्रोपेगेंडा पर उतर आया है और उलटा भारत को ही एलएसी पर संयम बरतने की हिदायत दे रहा है। इस बीच खबर है कि हिंद महासागर क्षेत्र में मौजूद चीन का जासूसी पोत यांग वांग-5 वहां से निकल गया है। इस जासूसी पोत पर भारतीय नौसेना ने कड़ी निगरानी रखी हुई थी। भारत 15-16 दिसंबर को ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप पर अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट करेगा। इसी को देखते हुए कुछ दिन पहले चीन का जासूसी पोत यांग वांग-5 हिंद महासागर में घुसा था। तभी से भारतीय नेवी की इस पर पैनी नजर थी। अगस्त में इसकी हंबनटोटा बंदरगाह पर डॉकिंग के कारण भारत और श्रीलंका के बीच राजनयिक विवाद पैदा हो गया था। 2000 टन वजन वाले यांग वांग-5 में एडवांस सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे हैं और 400 क्रू मेंबर्स की क्षमता है। दूसरी ओर एलएसी पर अब भारत की तैयारी कुछ ऐसी है कि दुश्मन अपनी चाल भी नहीं चल पाता है और उसकी बाजी पलट जाती है।