- रवि खरे

अमेरिका को लुभाने के लिए भारत टैरिफ में और करेगा कटौती! कृषि उत्पादों पर शून्य टैक्स?
भारत की तरफ से अमेरिका के साथ व्यापार को और आगे बढ़ाने की कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में भारत ने कुछ कृषि उत्पादों पर शून्य शुल्क सहित अधिक टैरिफ कटौती करने की इच्छा व्यक्त की है। इसके पीछे का मकसद दोनों देशों के बीच के व्यापार को साल 2030 तक बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक ले जाना है। यह लक्ष्य इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिखर वार्ता के दौरान तय किया गया था। नाम न बताने की शर्त पर अधिकारियों ने बताया कि संभावित ट्रेड वॉर को रोकने के लिए, भारतीय पक्ष ने अमेरिका के साथ बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार के लिए कारों, रसायनों, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरणों के आयात में बड़ी कटौती का संकेत दिया है। एक अधिकारी का कहना है कि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में वाशिंगटन में एक टीम टैरिफ में कई बदलावों के ताजा उदाहरणों का हवाला देकर अमेरिकियों के बीच इस नकारात्मक धारणा का मुकाबला करने की कोशिश कर रही है कि भारत एक हाई टैरिफ वाला देश है। भारत की तरफ से कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर लगाए जाने वाले हाई टैरिफ को लेकर भी फैसला हो सकता है। इनमें हाई-एंड मोटरसाइकिलों पर टैरिफ को 110त्न से घटाकर 100त्न करने और अमेरिकी बॉर्बन व्हिस्की पर टैरिफ को 50त्न से घटाकर 30त्न करना शामिल है।
एमपी के सीधी जिले में ट्रक और एसयूवी की टक्कर में 7 की मौत, 14 घायल
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां एक ट्रक और एसयूवी की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है। बता दें कि जिले में सोमवार तडक़े एक ट्रक और एसयूवी के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह हादसा सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब 2.30 बजे हुआ। मीडिया से बात करते हुए पुलिस उपाधीक्षक गायत्री तिवारी ने बताया कि एक परिवार के सदस्यों को लेकर एसयूवी मैहर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक सीधी से बहरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान उपनी पेट्रोल पंप के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया, इस दुर्घटना में एसयूवी में सवार सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए हैं। नौ घायलों को आगे के इलाज के लिए पड़ोसी जिले रीवा में रेफर कर दिया गया है जबकि अन्य का सीधी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
24 साल के मुस्लिम युवक ने गर्लफ्रेंड का सिर काटा, हत्या से पहले देखी थी फिल्म
यूपी के बहराइच से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक ने साउथ की मूवी सालार की हिंदी डबिंग देखने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड का सिर काटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान बहराइच के हसनपुर गांव के निवासी मोटरसाइकिल मैकेनिक आसिफ रजा उर्फ फैजान (24) के रूप में हुई है। इस घटना की चर्चा बहराइच समेत पूरे राज्य में हो रही है कि आखिर एक शख्स कैसे इतना हिंसक हो सकता है कि अपनी ही प्रेमिका की इतनी क्रूरता के साथ हत्या कर दे। यूपी के बहराइच जिले के नानपारा इलाके में बीते दिनों एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने रविवार को बताया कि नानपारा कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में शुक्रवार सुबह नहर किनारे एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश मिली थी, जिसके शव का निचला हिस्सा मिला था लेकिन सिर गायब था।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे के ठिकानों पर ईडी की रेड, 15 जगहों पर छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में बड़ा एक्शन लेते हुए 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस एक्शन से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे पर शिकंजा कस सकता है। ईडी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कुल 15 ठिकानों पर रेड की गई है। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य का नाम इस मामले की जांच के दौरान सामने आया था। बता दें कि इस मामले में ईडी पहले भी कई बड़े एक्शन ले चुकी है। इससे पहले जांच एजेंसी ने मई 2024 में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर समेत कई आरोपियों की लगभग 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया था, जिसकी कीमत 205.49 करोड़ रुपये थी। ईडी ने जो संपत्तियां कुर्क की थी, उसमें पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा की 14 संपत्ति शामिल थी, जिनकी कीमत 15.82 करोड़ रुपये थी।