बिच्छू राउंडअप/किश्तवाड़ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, तीन आतंकवादी मारे गए

  • रवि खरे
किश्तवाड़ मुठभेड़

किश्तवाड़ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, तीन आतंकवादी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। इस एनकाउंटर में अब तक कुल तीन आतंकवादी मारे गए हैं। जिले के छत्रू वन क्षेत्र में यह मुठभेड़ चल रही है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन में अब तक तीनआतंकवादियों को मार गिराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है।  किश्तवाड़ जिले के छत्रू के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच उस समय गोलीबारी शुरू हुई जब संदिग्ध गतिविधियों के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।  जानकारी के मुताबिक यह किश्तवाड़ इलाके में सुरक्षाबलों का एक बड़ा ऑपरेशन है। 10 अप्रैल को आतंकियों का सामना सुरक्षाबलों से हुआ। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को गोली लगी। उसका शव अगले दिन 11 अप्रैल की सुबह बरामद किया गया। इस इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की खबर पर सर्च ऑपरेशन जारी रहा। उसी दौरान 11 अप्रैल को दोपहर कऱीब 1 और 2 बजे के बीच दुबारा से मुठभेड़ हुई जिसमें दो और आतंकियों को मार गिराया गया है। अब तक कुल तीन आतंकी मारे जा चुके हैं और ऑपरेशन अभी जारी है। भारतीय सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि किश्तवाड़ के छत्रू में चल रहे ऑपरेशन में खराब और खराब मौसम के बावजूद दो और आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

मध्य प्रदेश में 6 साल की बच्ची से रेप-मर्डर के दोषी को फांसी की सजा
मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में 6 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या के दोषी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई। कोर्ट ने आरोपी पर 3000 रुपए जुर्माना भी लगाया। साथ ही पीडि़त परिवार को चार लाख मुआवजा भी मिलेगा। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश तबस्सुम खान ने अपने फैसले में मासूम के लिए कविता भी लिखी। जानकारी के अनुसार, इसी साल 2 जनवरी को दोषी अजय ने बच्ची का अपहरण किया। झाडिय़ों में ले जाकर दुष्कर्म किया। जब वह चिल्लाई तो मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। पूछताछ में अजय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था। कोर्ट में इस मामले पर 88 दिन सुनवाई चली। सुनवाई के दौरान आरोपी को दोषी माना गया। अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से दस्तावेजी साक्ष्य, पॉजिटिव डीएनए रिपोर्ट भी पेश किया गया था।  मामले की सुनवाई के दौरान सिवनी मालवा की प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश न्यायमूर्ति तबस्सुम खान ने दोषी अजय धुर्वे (30) को दुष्कर्म और हत्या के अपराध के लिए पॉक्सो (यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण) का दोषी पाया और मौत की सजा सजा सुनाई।

‘मैं विदेश मंत्रालय की सराहना करता हूं’, पी चिदंबरम ने की मोदी सरकार की तारीफ
मुंबई आतंकी हमले के 16 साल बाद भारत को आतंकी तहव्वुर राणा को अमेरिका से लाने में सफलता मिली है। इस बीच पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आतंकी तहव्वुर राणा के सफल प्रत्यर्पण पर केंद्र सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में इस प्रक्रिया में तेजी आई। चिदंबरम के मुताबिक यूपीए सरकार में तत्कालीन मंत्री सलमान खुर्शीद और विदेश सचिव रंजन मथाई ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने यह भी कहा कि मैं भाजपा प्रवक्ताओं को गंभीरता से नहीं लेता हूं। मुझे विदेश मंत्रालय के आधिकारिक बयान का इंतजार है। बता दें कि 26/11 मुंबई हमलों के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर राणा को गुरुवार को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि यह प्रक्रिया 2009 में शुरू हुई थी।

व्हाइट हाउस में ओबामा की जगह लगाई गई ट्रंप की जानलेवा हमले वाली फोटो
पिछले साल जुलाई महीने में पेंसिल्वेनिया के बटलर काउंटी के मैदान में एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी की गई थी। इस हमले में ट्रंप के कान को छूते हुए गोली निकल गई थी। इसके बाद ट्रंप की एक फोटो दुनियाभर में वायरल हुई थी। इसमें ट्रंप मु_ी बांधकर मजबूत से लडऩे का इशारा करते हैं। अब उनकी यही फोटो व्हाइट हाउस में लगाई गई है। खास बात यह है कि ट्रंप की यह पेंटिंग पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की आधिकारिक तस्वीर को हटाकर लगाई गई है। 2022 में अनावरण के बाद ओबामा का चित्र स्टेट फ्लोर के फोयर में राष्ट्रपति निवास की सीढिय़ों के पास लगाया गया था। मगर अब उसे उसी के सामने दूसरी दीवार में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश का फोटो लगा था। बुश के फोटो को भी शिफ्ट किया जाएगा। उनकी फोटो उनके पिता जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश की तस्वीर के पास लगाई जाएगी। 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन ने ओबामा की तस्वीर के अनावरण के लिए व्हाइट हाउस में पूर्व राष्ट्रपति ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल की मेजबानी की थी।

Related Articles