
बोले नाथ, मुख्यमंत्री सहित कईयों की यह अंतिम पारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा के पोस्टर बैनर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम सहित कई नेता अपनी अंतिम पारी खेल रहे है। 18 साल के कुशासन के बाद भाजपा 80 साल तक सत्ता पर नहीं लौटने वाली है। नाथ ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा के नेताजी अपने बैनर पर लिख रहे हैं फिर इस बार, भाजपा सरकार, वो भूल गये हैं पिछली बार ही जनता ने उनको कर दिया था बाहर । जिनको इतनी बड़ी बात भी याद नहीं, वो अपने वादे क्या याद रखेंगे। इस बार मुख्यमंत्री के साथ कई लोग अपनी अंतिम पारी खेल रहे हैं। अठारह साल से कुशासन का प्रतीक बने लोग अब अस्सी साल तक फिर से वापस नहीं आएंगे।
बसपा में जारी है टिकट के दावेदारों के इंटरव्यू
बसपा मप्र के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर एवं राज्यसभा सांसद रामजी गौतम द्वारा प्रदेश कार्यालय भोपाल में लगभग 200 दावेदारों से चर्चा की गई है। बातचीत में सभी कैंडिडेट ने संबंधित क्षेत्रों में अपनी सक्रियता के प्रमाण और जीत की दावेदारी के तथ्य रखे। चर्चा के लिए सभी विधान सभाओं से दावेदारों को बुलाया गया था। गौतम ने दिनभर रीवा और ग्वालियर के दावेदारों से मिलकर उनका इंटरव्यू लिया। सभी विधान सभाओं से लगभग 700 उम्मीदवार पहुंचे थे। बाकी उम्मीदवारों का इंटरव्यू प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल सहित अन्य वरिष्ठ नेता लेंगे। पार्टी के मुताबिक इसी के आधार पर टिकट के लिए नाम तय होंगे। पार्टी मुख्य रूप से विंध्य और ग्वालियर चम्बल संभागों पर फोकस कर रही है।
नर्मदापुरम के भाजपा नेता शर्मा परिवार के खिलाफ लामबंद
शर्मा परिवार के 33 साल से राजनीति में वर्चस्व को हटाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कुनबा बढ़ता जा रहा है। बीते रोज नर्मदापुरम जिले के 25 कद्दावर नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलने भोपाल पहुंचे और एक स्वर में बदलाव की बात कही। इस बार शर्मा परिवार को छोडक़र किसी को भी टिकट देने पर जिताने का वादा भी किया। पिछले माह भाजपा नेताओं ने प्रदेश भाजपा प्रभारी से मुलाकात की थी। तब 13 प्रमुख नेता इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे। अब इनमें प्रदेश के नेता से लेकर जिले के नेता और मंडल अध्यक्ष भी शामिल हो गए है। हालांकि इस बार मुलाकात के बाद फोटो खिंचवाने से बचते नजर आए। मुलाकात को लेकर नेताओं के बयान भी इस बार इंकार वाले रहे।
भाजपा विधायक पर अपनी ही सांसद से छेड़छाड़ का आरोप
प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल करके आरोप लगाया है कि चुरहट से भाजपा विधायक शरतेंदु तिवारी ने अपनी ही पार्टी की सीधी से सांसद रीति पाठक के साथ एक सरकारी आयोजन में छेड़छाड़ की है। कांग्रेस का कहना है कि यह वीडियो शर्मसार करने वाला है। रीति पाठक ने कांग्रेस के इस आरोप पर कहा कि विधायक से पारिवारिक रिश्ता है। यह भाजपा की संस्कृति में नहीं होता। कांग्रेस तो सिर्फ घृणित सोच व उसी उद्देश्य की राजनीति करती है। वहीं तिवारी ने कहा कि भूमि-पूजन के दौरान एक डोरी फेंकी गई थी, जिसे पकडऩे के लिए हाथ बढ़ाया। सांसद, जी से भाई-बहन जैसा रिश्ता है। यह दिवालियापन है। गौरतलब है कि 1 सितंबर को सीधी में मेडिकल कॉलेज और रामपुर नैकिन में 100 बिस्तरों के सिविल अस्पताल के भूमि-पूजन का कार्यक्रम रखा गया था। इसी कार्यक्रम का वीडियो कांग्रेस ने वायरल किया।