ऑफ द रिकॉर्ड/केंद्र का ध्यान टीका और उत्पादन पर, दवा की लॉन्चिंग आज

  • नगीन बारकिया
कोरोना

केंद्र का ध्यान टीका और उत्पादन पर, दवा की लॉन्चिंग आज
जबसे इस बात का एहसास होने लगा है कि कोरोना का तोड़ पूरी तरह से वैक्सीन ही है तबसे वैक्सीन के प्रति जागरूकता का बढ़ना स्वाभाविक है। वैक्सीन लगाने के लिए अब लोगों में बेकरारी देखी जा रही है। सरकार का ध्यान भी पूरी तरह टीका की ओर हो गया है। हालांकि वैक्सीन की कमी जरूर इस अभियान के आड़े आ रही है। वैक्सीन का तेजी से उत्पादन करने के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में कई अहम फैसले लिए हैं, जिसके बाद उम्मीद है कि आईसीएमआर और हैदराबाद के भारत बायोटेक द्वारा बनाई जा रही कोवैक्सीन की 55 करोड़ डोज इस साल अगस्त से दिसंबर तक उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा केंद्र ने तीन पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स कंपनियों के साथ साझेदारी की है, जिसे भारत बायोटेक टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करेगा और वैक्सीन का बड़े स्तर पर निर्माण हो सकेगा। बताया गया है कि सरकार कई और स्तर पर भी बात कर रही है। इसमें हैदराबाद की इंडियन इम्युनोलॉजिकल्स लिमिटेड, उप्र की भारत इम्युनोलॉजिकल्स और बायोलॉजिकल्स कॉर्पोरेशन एवं मुंबई का हैफकीन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग शामिल हैं। इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय के डीआरडीओ की ओर से विकसित की गई बहुचर्चित कोरोना निरोधक दवा 2-डीजी की पहली खेप आज सोमवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लांच करेंगे। इसमें पहले चरण में दिल्ली के अस्पतालों को 10 हजार खुराक दी जाएगी।

राहुल गांधी ने मोदी को दी उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती
कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए दिल्ली में पोस्टर चिपकाए जाने और फिर पुलिस द्वारा लोगों की गिरफ्तारी के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हमला बोला है। उन्होंने पोस्टर में लिखी गई बातों को ट्वीट करते हुए उन्हें भी गिरफ्तार किए जाने की चुनौती दी है। मालूम हो कि दिल्ली में बीते दिनों कुछ लोगों ने पोस्टर चिपकाए थे, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया गया था कि बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी गई? इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कई लोगों को अरेस्ट किया था। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक काले रंग के बैकग्राउंड में लिखा पोस्टर ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, ”मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?” राहुल ने इस ट्वीट पर लिखा कि मुझे भी गिरफ्तार करो।

बड़ी राहत- नए संक्रमितों में 30 फीसदी की गिरावट
कोरोना संकट के बीच एक अच्छी खबर यह आई है कि देश में नए संक्रमितों की संख्या में उल्लेखनीय रूप से 30 फीसदी की गिरावट आई है जबकि ऐसे नए केसों की संख्या प्रतिदिन तीन लाख से नीचे आ गई है। हालांकि मौत का आंकड़ा अभी कम नहीं हुआ है और अभी 4 हजार पर बना हुआ है। पिछले एक सप्ताह में संक्रमण से 28000 लोगों की मौत हुई है जो पूरी दुनिया में दूसरी लहर के दौरान एक सप्ताह में हुए मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले यूएस में 11 से 17 जनवरी के बीच कोरोना संक्रमण से 24,222 लोगों की मौत हुई थी। माना जा रहा है कि कोरोना से हो रही मौत के जो अधिकारिक आंकड़े और कोरोना संक्रमण से जितने लोगों की मौत हो रही है उसके मुताबिक मौत के आंकड़े अधिक भी हो सकते हैं, क्योंकि कई राज्य सरकार द्वारा जारी मौत के आंकड़ों और श्मशान घाट में रोज हो रहे अंतिम संस्कार के आंकड़ों से मेल नहीं खा रहे हैं।

शॉटगन के ट्वीट ने सोशल मीडिया में मचाया धमाल
सोशल मीडिया में इन दिनों कोरोना को लेकर नेताओं में धमाल मचा हुआ है। जहां राहुल ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया हुआ है वहीं शॉटगन के नाम से विख्यात पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा का एक ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने इस ट्वीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक चीज नोटिस किया है क्या? जब से कोरोना आया है। केजरीवाल झूठमूठ का भी नहीं खांस रहा है।’ शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने इस ट्वीट को एक ह्यूमर बताया है और उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक जन-नेता हैं और मेरे अभिन्न मित्र भी हैं। इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा,’ बहुत घटिया। आपके स्तर से बहुत नीचे। बुढ़ापा हावी हो रहा है। किसी और से चलवाइये ट्विटर।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि पूरा खानदान का नाम रामायण जैसा पर काम हिरण्यकश्यप का।

Related Articles