बिच्छू राउंडअप/कोविड के बाद बाजार में सबसे बड़ी तबाही सेंसेक्स 3914 और निफ्टी 1146 अंक लुढक़ा

सेंसेक्स
  • रवि खरे

कोविड के बाद बाजार में सबसे बड़ी तबाही सेंसेक्स 3914 और निफ्टी 1146 अंक लुढक़ा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी लागू होने के बाद से दुनियाभर के शेयर बाजारों में कोहराम मचा हुआ है। भारतीय शेयर बाजार भी अब पूरी तरह से इसकी चपेट में आ गया है। सोमवार, 7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 3914.75 अंकों की गिरावट के साथ 71,449.94 अंकों पर खुला। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी आज 1146 अंकों की गिरावट के साथ 21,758.40 अंकों पर खुला। आज कई प्रमुख कंपनियों के शेयर 10-10 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले। बताते चलें कि ट्रंप के फैसले के बाद से अमेरिकी शेयर बाजार में विनाशकारी गिरावट देखने को मिल रही है। बताते चलें कि कोविड के बाद भारतीय शेयर बाजार में ये अभी तक की सबसे बड़ी गिरावट है। आज की इस सुनामी में सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 1 कंपनी का शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में खुला और बाकी की सभी 29 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की 50 में सारी 50 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। सेंसेक्स की कंपनियों में सिर्फ भारती एयरटेल का शेयर 0.90 की बढ़त के साथ हरे निशान में खुला।

कुणाल ने खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा, एफआईआर को रद्द करने की मांग की
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कामरा ने कोर्ट से खार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अपमान जनक टिप्पणी की थी। कुणाल कामरा के सीनियर वकील नवरोज सेरवाई और वकील अश्विन थूल द्वारा आज बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस सारंग कोतवाल और एसएम मोदक की पीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख किया जाएगा। कुणाल कामरा और एकनाथ शिंदे के बीच का विवाद पिछले महीने शुरू हुआ था, जब स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था। कामरा ने बॉलीवुड के एक गाने की पैरोडी बनाकर शिंदे के राजनीतिक करियर पर व्यंग्य किया था। कामरा की यह टिप्पणी 2022 में शिंदे द्वारा उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत और महा विकास आघाड़ी सरकार गिराने की घटना से जुड़ी थी।  

केरल के मंदिर में आरएसएस का गीत गाए जाने पर मचा बवाल, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
केरल में कोल्लम जिले के कोट्टुक्कल में त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड द्वारा प्रबंधित एक मंदिर में आयोजित संगीत समारोह के दौरान आरएसएस का गण गीतम (प्रार्थना गीत) गाये जाने से विवाद पैदा हो गया है। कांग्रेस ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह गीत रविवार की सुबह मंदिर में आयोजित गण मेला (संगीत समारोह) के दौरान एक पेशेवर संगीत मंडली के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया गया था। पुलिस के अनुसार, यह भी आरोप है कि उत्सव के सिलसिले में मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झंडे लगाये गये थे। विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि मंदिर उत्सव के दौरान आरएसएस गणगीथम का गायन गंभीर चिंता का विषय है और उन्होंने टीडीबी से इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। वी डी सतीशन ने कहा ने एक बयान में कहा कि यह उल्लंघन टीडीबी की तरफ से प्रबंधित मंदिर में हुआ।

टी. राजा सिंह बोले- ओवैसी ने वक्फ प्रॉपर्टी पर किया कब्जा, एसआईटी  का गठन किया जाए
रामनवमी के मौके पर निजाम की नगरी हैदराबाद में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को चुनौती देते हुए गोशमहल से विधायक टी. राजा सिंह ने वक्फ बिल पर जमकर बयानबाजी की। राजा सिंह ने आरोप लगाया कि असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ प्रॉपर्टी पर कब्जा किया हुआ है इसलिए उसकी जांच के लिए एसआईटी  का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद अब सारी जमीनों का हिसाब होगा। वहीं, राणा सांगा को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता रामजीलाल सुमन के बयान का जिक्र करते हुए राजा सिंह ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी करने वालों को सबक सिखाना जरूरी हो गया है। हैदराबाद में राम नवमी की शोभा यात्रा धूलपेट के आकाशपुरी हनुमान मंदिर से शुरू होकर ये विधायक टी राजा सिंह के निर्वाचन क्षेत्र गोशामहल के सुल्तानपुर बाजार चल चली।

Related Articles