बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/अफसर को बंधक बनाना विधायक के देवर को पड़ा भारी

चाचौड़ा विधायक

अफसर को बंधक बनाना विधायक के देवर को पड़ा भारी
चाचौड़ा विधायक प्रियंका मीणा के देवर अनिरुद्ध मीणा द्वारा कृषि उपसंचालक अशोक कुमार उपाध्याय को बंधक बनाकर धमकाने और 50 लाख रुपए की मांग के आरोप के बाद मंगलवार को दिनभर सियासत गर्माई रही। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस ने सरकार को घेरते हुए जवाब मांगा है। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि किसी भी गलत व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। चांचौड़ा थाने में अनिरुद्ध मीणा और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। भाजपा किसान मोर्चा, केसरिया हिंदू वाहिनी के साथ मीणा समाज ने विधायक के पक्ष में ज्ञापन सौंपे। वहीं कृषि कर्मचारियों, ब्राह्मण समाज, जिला कांग्रेस कमेटी ने उपसंचालक के पक्ष में ज्ञापन सौंपे हैं। अनिरुद्ध ने भी पुलिस एक ्को आवेदन दिया है।

कोदो-कुटकी एमएसपी में शामिल होंगे: शिवराज सिंह
आदिवासी अंचल में उगाए जाने वाले कोदो-कुटकी को भी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से नई दिल्ली में मुलाकात के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये घोषणा की। दोनों के बीच प्रदेश के कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। मीडिया से बातचीत में चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के पक्ष में रहे हैं। प्रदेश के आदिवासी अंचलों में कोदो कुटकी बड़ी मात्रा में उगाया जाता है पर अब तक इन फसलों को एमएसपी में शामिल नहीं किया गया था। रागी की एमएसपी 4290 रुपए पर ही इन फसलों को सरकार द्वारा खरीदा जाएगा। इसका उद्देश्य आदिवासी समाज को फायदा पहुंचाना है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए चौहान को धन्यवाद दिया।

गलत तो गलत है, किसी का भी रिश्तेदार हो बख्शा नहीं जाएगा
कृषि विभाग के उप संचालक को बंधक बनाने के मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान आया है। सिंधिया ने मंगलवार को कहा- किसी का भी रिश्तेदार हो, छोड़ा नहीं जाएगा। सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि अफसर को बंधक बनाने की जानकारी पेपर से मिली है। मैंने स्पष्ट कहा है कि गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में चाहे अध्यक्ष जी का हो, विधायक जी का हो, मेरा रिश्तेदार हो, सहयोगी हो, पार्टनर हो, जिसका भी व्यक्ति हो, किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। सही सही है, गलत गलत है।

जबलपुर एसपी को मांगनी पड़ी हाई कोर्ट में माफी
हत्या के एक मामले में जमानत पर सुनवाई के दौरान केस डायरी पेश नहीं होने पर हाई कोर्ट में जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह को माफी मांगनी पड़ी। जस्टिस विवेक अग्रवाल ने स्पष्टीकरण पेश करने एसपी को विशेष तौर पर हाजिर होने के निर्देश दिए थे। एसपी ने कोर्ट में स्वीकार किया कि केस डायरी भेजने में उनके अधीनस्थ से गलती हुई है। इसके लिए कार्रवाई की जाएगी। मार्च 2024 में अभिषेक भारती की हत्या हुई थी। खुलासा हुआ कि अनुकंपा नियुक्ति के लालच में मृतक के भाई विनोद ने ही उसकी हत्या की है।

Related Articles