बिच्छू राउंडअप/एक व्यक्ति एक कार की नीति पर विचार करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

सुप्रीम कोर्ट

एक व्यक्ति एक कार की नीति पर विचार करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक व्यक्ति एक कार की नीति लागू करने और दूसरी कार खरीदने पर पर्यावरण कर लगाने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि जनहित याचिका में की गई मांग सरकार के नीतिगत क्षेत्राधिकार में आती है और कोर्ट इस पर सुनवाई कर आदेश नहीं दे सकता। हालांकि, कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कानून के मुताबिक संबंधित अथॉरिटी के समक्ष अपनी मांग रखने की छूट दी है। ये आदेश प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और पीएस नरसिम्हा की पीठ ने गैर सरकारी संगठन सुनामी आन रोड की जनहित याचिका पर दी। इससे पहले याचिकाकर्ता ने कहा था कि हर साल तीस लाख कारें बिकती हैं।

उड़ान में हुई देरी तो रहने-खाने सब की व्यवस्था करेगी विमान कंपनी, मिलते हैं कई अधिकार
एयरपोर्ट पर अगर किसी भी यात्री की फ्लाइट कैंसिल या समय से लेट हो जाती है तो ऐसे में उसके पास क्या अधिकार होते हैं। ताकि समय आने पर आप इन अधिकारों का लाभ उठा सकें। अगर कोई उड़ान 6 घंटे से अधिक लेट होती है तो रीशेड्यूल किए गए टाइम की जानकारी यात्रियों को उससे 24 घंटे पहले देनी होगी। साथ ही अगर यात्री इतना लंबा इंतजार करने के लिए अगर तैयार नहीं हैं तो उन्हें या दूसरी फ्लाइट में भेजा जाए या फिर पूरे पैसे वापस कर दिए जाएं। अगर 24 घंटे से अधिक की देरी होती है तो विमान कंपनी यात्रियों के लिए होटल में ठहरने की मुफ्त व्यवस्था करेगी। अगर कोई फ्लाइट में 6 घंटे की देरी हो गई है तो भी यात्रियों के लिए होटल में मुफ्त ठहरने के लिए व्यवस्था की जाएगी।

तो रूस का हो जायेगा यूक्रेन! अमेरिका ने माना रूसी सेना को बेदखल करना बेहद कठिन
यूएस ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने कहा कि रूसी सेना को खदेडऩा कठिन तो होगा, लेकिन यह बहुत, बहुत मुश्किल होगा। जनरल मिले ने कहा कि अमेरिकी उपकरणों की डिलीवरी और यूक्रेनी सेना के प्रशिक्षण के आधार पर यूक्रेनियन के लिए संभव है कि वह ज्यादा से ज्यादा यूक्रेनी क्षेत्र को मुक्त कराने के लिए एक महत्वपूर्ण टैक्टिकल या यहां तक कि ऑपरेशनल स्तर के आक्रामक अभियान चलाए। आपको बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने गुरुवार को यूक्रेन को रूसी आक्रमण के खिलाफ लडऩे के लिए 2.5 बिलियन अमरीकी डॉलर के एक और सैन्य सहायता पैकेज की घोषणा की, जिससे कुल अमेरिकी सैन्य सहायता 27.5 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गई।

कभी ‘खीर’ बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा अब पका रहे खिचड़ी, बीजेपी नेताओं से मीटिंग
बिहार में महागठबंधन में चल रही खींचतान के बीच जदयू नेता और पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की भाजपा नेताओं से हुई मुलाकात ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। कुशवाहा से भाजपा नेताओं की मुलाकात के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है। उपेंद्र कुशवाहा अब नीतीश कुमार का साथ छोड़ भाजपा के साथ आने की तैयारी में हैं। बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, संजय टाइगर और योगेंद्र पासवान ने दिल्ली एम्स के प्राइवेट वार्ड में उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की। खास बात यह रही कि यह मुलाकात गुप्त रूप से नहीं; बल्कि एक खास एजेंडे के तहत की गई। भाजपा नेताओं ने पहले उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की उनके साथ बैठकर बिहार के सियासी हलकों पर चर्चा हुई और बाद में मुलाकात की साझा तस्वीर भी जारी की गई।

Related Articles